IPL Most Expensive Players 2008-2024: आईपीएल के हर सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट, जानिए यहां

IPL : आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग, T20 क्रिकेट लीग है जो कि भारत में हर साल खेला जाता है । यह लीग हर साल के गर्मी के टाइम में मार्च और मई महीने के बीच में खेला जाता है । इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है । इस लीग में कई देशों के खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करते हैं । आईपीएल का पहला सीजन 2008 में खेला गया था जिसकी विजेता राजस्थान रॉयल्स थी ।

इसका हेड क्वार्टर चर्चगेट मुंबई में है । इस लीग की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स, जिसने आईपीएल की पांच ट्रॉफी अपने नाम की है । आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली(7263 रन) और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल(187 विकेट) हैं ।

IPL के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी :

आईपीएल के हर सीजन के लिए हर साल खिलाड़ियों की नीलामी होती है जिनमें सभी टीम अपना दाव लगाती हैं । आईपीएल के इतिहास में बहुत महंगे-महंगे खिलाड़ी बिके हैं । अगर हम आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी की बात करें तो इसमें पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का आता है जिनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 के आईपीएल के लिए अपने टीम में शामिल किया है, कोलकाता ने इन्हें 24.75 करोड रुपए में खरीदा है ।

Mahendra Singh Dhoni : 9.50 cr

भारत के पूर्व कप्तान और विश्व के सबसे बड़े मैच फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे । चेन्नई सुपर किंग्स ने इन्हें अपनी टीम में 2008 में 9.50 करोड रुपए में शामिल किया था । महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले सीजन 2008 से लेकर अब तक चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाली है । इन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई को पांच बार आईपीएल का विजेता बनाया है । जो कि आईपीएल की सबसे सफल टीम है ।

Kevin Peterson & Andrew Flintoff : 9.8 cr

आईपीएल 2009 में दो सबसे महंगे खिलाड़ी थे । पहले खिलाड़ी इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन जिनको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में 9.8 करोड रुपए में खरीदा था ।

इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.8 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था यह दोनों खिलाड़ी इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे ।

Shane Bond & Kieron Pollard : 4.8 cr

आईपीएल के तीसरे सीज़न यानी 2010 में फिर से आईपीएल की टीमों ने दो खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश की । इस सीजन के पहले सबसे महंगे खिलाड़ी वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज की कीरोन पोलार्ड जिनको मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड रुपए में अपने टीम में शामिल किया । कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल के लगभग हर सीजन में मुंबई के लिए कई विजई पारी भी खेली । यह मुंबई इंडियंस के निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आते थे और टीम को जिताते थे ।

अगर हम इस सीजन की दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी की बात करें तो शेन बांड जिनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4.8 करोड रुपए में खरीदा था । शेन बांड न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे जिन्होंने नवंबर 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था । इन्होंने अपनी टीम न्यूजीलैंड के लिए बॉलिंग कोच भी बने थे । यह इस समय राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज कोच हैं ।

Gautam Gambhir : 14 cr

भारत के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आईपीएल के चौथे सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे जिनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 करोड रुपए में खरीदा था । इन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था । इन्होंने भारत को वनडे वर्ल्ड कप और T20 वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी ।

गौतम गंभीर इस समय एक पॉलिटिशियन भी हैं इन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया है । यह कोलकाता नाइट राइडर्स के सलाहकार भी हैं । इन्होंने आईपीएल का पहला सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खोला था जिनमें इन्होंने एक शानदार प्रदर्शन किया था । इन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है जैसे कि पद्म श्री और कई खेल पुरस्कार भी जीता है ।

Jadeja : 12.8 cr in 2012

रविंद्र जडेजा आईपीएल के पांचवें सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे, इनको चेन्नई सुपर किंग्स ने 2012 में 12.8 करोड रुपए में खरीदा था । इन्होंने अपनी टीम के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है और आज भी यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेलते हैं । इन्हें सर जडेजा के नाम से भी बुलाते हैं ।

यह भारत के लिए एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं । यह एक महान ऑलराउंडर ही नहीं बल्कि एक जबरदस्त फील्डर भी है उनकी फील्डिंग से खिलाड़ी रन लेने से भी डरते हैं ।

Glenn Maxwell : 6.3 cr

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल के छठे सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे जिनको मुंबई इंडियंस ने 6.3 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था । और इसी सीजन मुंबई इंडियंस ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी । यह एक बेहतरीन ऑलराउंडर और फील्डर है । यह अकेले दम पर मैच जीतने का जज्बा रखते हैं, इन्होंने आईपीएल में कई तेजतर्रार परियों भी खेले हैं ।

Yuvraj Singh : 14 cr(in 2014) & 16 cr (in 2015)

भारत के मध्य क्रम के बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह आईपीएल के एक सीजन में ही नहीं बल्कि दो-दो सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी थे । यह आईपीएल के सातवें और आठवें सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे । आईपीएल के सातवें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने युवराज को 14 करोड रुपए में खरीदा था लेकिन इस सीजन में इनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था ।

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन में दिल्ली कैपिटल ने इन्हें 16 करोड रुपए में खरीदा था और इस प्राइस पर आईपीएल में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए थे । युवराज सिंह की मदद से भारत ने विश्व कप भी अपने नाम किया था ।

Shane Watson : 9.5 cr

ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ऑलराउंडर शेन वॉटसन 2016 के आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी थे इन्हें आरसीबी ने 9.5 करोड रुपए में अपने टीम में शामिल किया था ।

Ben Stokes : 14.5 cr(2017) & 12cr(2018)

इंग्लैंड के बाएं हाथ के गेंदबाज बेन स्टोक्स आईपीएल के 2017 और 2018 के सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी थे ।

2017 के आईपीएल में पुणे सुपरजाइंट्स ने 14.5 करोड रुपए में खरीदा था । आईपीएल के इस सीजन में पुणे सुपरजाइंट्स फाइनल में भी प्रवेश किया था लेकिन मुंबई इंडियंस ने इन्हें परास्त कर दिया था ।

आईपीएल के अगले सीजन यानी 2018 में बेन स्टोक्स फिर से एक बार सबसे महंगे खिलाड़ी बने इस बार इन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड रुपए में खरीदा था ।

Jaydev Unadkat & Varun Chakravarthy : 8.4 cr

2019 के आईपीएल यानी 12 में सीजन में भारत के दो खिलाड़ी सबसे महंगे खिलाड़ी बने । पहले खिलाड़ी जयदेव उनादकट जो की एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं इनको राजस्थान रॉयल्स ने 8.4 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था ।

इस सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती थे जिनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8.4 करोड रुपए में खरीदा था ।

Pat Cummins : 15.5 cr

आईपीएल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी थे । कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस को 15.5 करोड रुपए में खरीदा था और यह आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए थे ।

Chris Morris : 16.25 cr 2021

आईपीएल 2021 की नीलामी में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस सबसे महंगे खिलाड़ी थे इनको राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड रुपए में खरीदा था । क्रिस मॉरिस दिसंबर 2012 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था । इन्होंने आईपीएल के कई सीजन में भी अपना प्रदर्शन दिखाया है ।

इन्होंने आईपीएल के कई टीमों से खेला है । क्रिस मॉरिस ने 11 जनवरी 2022 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था ।

Ishan Kishan : 15.25 cr in 2022

भारत के बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन आईपीएल के 2022 में सबसे महंगे खिलाड़ी थे इन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड रुपए में अपने टीम में शामिल किया था और आज भी यह मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हैं । ईशान किशन ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था ।

Sam Curran : 18.50 cr in 2023

सैम करन इंग्लैंड के ऑलराउंडर है जिन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 1 जून 2018 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था । सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड रुपए में खरीदा था ।

Mitchell Starc : 24.75 cr

आईपीएल 2024 में सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क हैं । यह आईपीएल के अब तक के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं । कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस बार के मिनी एक्शन में इन्हें 24.75 करोड रुपए में खरीदा है । लेकिन कुछ सूत्रों के मुताबिक ऐसा पता चला है कि यह इस बार का आईपीएल नहीं खेलेंगे क्योंकि इनकी पत्नी प्रेग्नेंट है ।

आईपीएल के हर सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट :

Sr. No.Player NameYearSold PriceTeam
1.MS Dhoni2008 9.50 crCSK
2.Kevin Peterson & Henry Flintoff20099.8 crRCB & CSK
3.Shane Bond & Kieron Pollard20104.8 crKKR & MI
4.Gautam Gambhir201114 cr KKR
5.Ravindra Jadeja 201212.8 crCSK
6.Glenn Maxwell2013 6.3 crMI
7.Yuvraj Singh201414 crRCB
8.Yuvraj Singh201516 crDD
9.Shane Watson 20169.5 crRCB
10.Ben Stokes 201714.5 crRPS
11.Ben Stokes 201812 crRR
12.Jaydev Unadkat & Varun Chakravarthy 20198.4 crRR & KKR
13.Pat Cummins2020 15.5 crKKR
14.Chris Morris 202116.25 crRR
15.Ishan Kishan2022 15.25 crMI
16.Sam Curran 202318.50 crPBKS
17.Mitchell Starc202424.75 crKKR
source:google

IPL Records :

1. सबसे ज्यादा रन

    आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के बल्लेबाज विराट कोहली के पास है इन्होंने पूरे आईपीएल में 7263 रन बनाए हैं ।

    2. सबसे ज्यादा विकेट

    इंडियन प्रीमियर लीग के पूरे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल के पास है इन्होंने पूरे आईपीएल में 187 विकेट लिया है ।

    3. सबसे ज्यादा छक्के

    आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के पास है इन्होंने पूरे आईपीएल में 357 छक्के लगाए हैं । क्रिस गेल के ही नाम एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड है इन्होंने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वारियर्स के खिलाफ 175 रन की नाबाद पारी खेली थी ।

    4. सबसे ज्यादा चौका

    शिखर धवन ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 750 चौके लगाए हैं ।

    5. सबसे ज्यादा शतक

    आईपीएल में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 7 शतक लगाया है और विराम

    6. एक टीम द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा रन

    आईपीएल के पूरे सीजन में अगर हम किसी भी टीम द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वारियर्स के खिलाफ 263/5 (20 over) बनाया है ।

    7. एक टीम द्वारा एक पारी में सबसे कम रन

    एक पारी में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम है इन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49(9.4 over) रन पर ही अलाउड हो गए थे ।

    8. सबसे ज्यादा ट्रॉफी

    आईपीएल की शुरुआत 2008 से हुई है और अब तक आईपीएल की सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के पास है, इन्होंने आईपीएल की कुल पांच ट्रॉफी अपने नाम की है ।

    Read More :-

    IPL 2024 MI Squad : मुंबई ने आईपीएल की नीलामी में 8 खिलाडियों को ख़रीदा, देखे टीम की पूरी लिस्ट

    IPL 2024 RCB Squad : करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाली और सबसे मजबूत टीम…

    IPL 2024 CSK Squad : करोड़ों फैंस की चहेती और आईपीएल की सबसे सफल टीम…

    IPL 2024 GT Squad : इस बार शुभमन गिल करेंगे गुजरात टाइटंस का नेतृत्व…

    IPL 2024 DC Squad : जानिए दिल्ली की पूरी टीम और शामिल हुए नए खिलाड़ियों की लिस्ट…

    IPL 2024 RR Squad : आईपीएल की पहली विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स .!!!

    IPL 2024 LSG Squad : लखनऊ सुपरजाइंट्स आईपीएल की मजबूत टीम, यहां जानिए

    KKR IPL 2024 Squad : आईपीएल 2024 के लिए KKR HAI TAIYAR !!!

    IPL 2024 SRH Squad : काव्या मारन की हैदराबाद है तैयार, जानिए पूरी टीम…

    IPL 2024 Punjab Kings Squad : पंजाब किंग्स के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट, जानिए यहां

    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Group Join Now
    Instagram Group Join Now

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top
    Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
    Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india