IndW vs EngW : भारतीय महिला और इंग्लैंड महिला के बीच खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 347 रनों से परास्त कर दिया । इस जीत के साथ भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया क्योंकि महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है । इससे पहले श्रीलंका ने पाकिस्तान को 309 रनों से हराया था । भारत की इंग्लैंड पर यह कुल तीसरी जीत है इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2006 में और 2024 में परास्त किया था ।
Table of Contents
IndW vs EngW Highlight:
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो की बेहद ही सही साबित हुआ, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 428 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, जवाब में उतरी इंग्लैंड महिला टीम्स मात्र 136 रनों पर ही सिमट गई । अगर हम दूसरी पारी की बात करें तो भारतीय महिला टीम ने 186 रन पर 6 विकेट खोकर दूसरी पारी घोषित कर दी, जवाब में फिर से उतरी इंग्लैंड महिला टीम ने मात्र 131 रन पर ही सिमट गई ।
IndW vs EngW Toss:
भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच नवी मुंबई के DY Patil स्टेडियम में खेला गया । जहां भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । इस मैच में भारत की ओर से तीन खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया जो की रेणुका सिंह ठाकुर, जेमिमा रॉड्रिक्स, सुबह सतीश ।
IndW vs EngW प्लेईंग 11:
INDW Playing: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रॉड्रिक्स, हरमनप्रीत कौर(कप्तान), दीप्ति शर्मा, यस्तिका भाटिया(विकेटकीपर), स्नेहा राना, पूजा वस्त्रकर, रेणुका सिंह ठाकुर , राजेश्वरी गायकवाड़ ।
ENGW Playing: टैमी ब्यूमोंट, सोफिया डंकले, हीथर नाइट (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, डेनिएल व्याट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, चार्लोट डीन, केट क्रॉस, लॉरेन फाइलर, लॉरेन बेल ।
IndW vs EngW भारत की पहली पारी:
टीम इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने ओपनिंग की हालांकि दोनों एक अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही । इन दोनों के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आई शुभा सतीश और जेमिमा ने अच्छी साझेदारी निभाई और दोनों ने अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली । शुभा ने 76 गेंद पर 69 रन बनाए जिसमें 13 चौके जड़े और जेमिमा ने 99 गेंद पर 68 रन बनाए जिसमें उन्होंने शानदार 11 चौके लगाए ।
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अर्धशतक से चूक गई और उन्होंने 49 रन बनाए जिसमें उन्होंने शानदार छह चौके लगाए । और भारतीय टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज यष्टिका भाटिया ने 88 गेंद पर 66 रन बनाए और भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भी अर्धशतक लगाया जिसमें उन्होंने 67 रन 113 गेंद का सामना करते हुए बनाया ।
इंग्लैंड टीम की ओर से लॉरेन बेल ने 19 ओवर में 67 रन देकर 3 विकेट झटके । और सोफी एक्लेस्टोन ने भी 26.3 ओवरों में 91 रन देकर तीन विकेट चटकाए और केट क्रॉस और नेट सेवियर ने एक-एक विकेट लिया ।
IndW vs EngW इंग्लैंड टीम की पहली पारी :
भारतीय महिला टीम द्वारा दिए गए इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। इंग्लैंड टीम की ओर से सोफिया डंकले और कप्तान हीथर नाइट ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने 11-11 रन बनाकर आउट हुई इसके बाद टैमी ब्यूमोंट और नेट साइवर-ब्रंट ने तीसरे विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप की लेकिन यह पार्टनरशिप ज्यादा देर नहीं चली । इंग्लैंड टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन नेट साइवर-ब्रंट ने बनाया जिन्होंने 77 गेंद का सामना करते हुए 59 रन की अपनी पारी में 10 चौके लगाए । इस विकेट के बाद इंग्लैंड टीम लड़खड़ा गई और 136 रन पर ही सिमट गई ।
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 7 रन देकर 5 विकेट लियाऔर वही स्नेहा राणा ने 2 विकेट झटके । वही रेणुका सिंह और पूजा को एक-एक विकेट मिला ।
IndW vs EngW भारत की दूसरी पारी :
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत करने फिर से एक बार आई स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी और दोनों ने पहली पारी की अपेक्षा से दूसरी पारी में एक अच्छी शुरुआत दिलाई । भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दूसरी पारी को 186/6 पर घोषित कर दिया । भारत का पहला विकेट 61 रन पर स्मृति मंधाना के रूप में गिरा । भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौन ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा नाबाद 44 रन बनाएं जिसमें उनके 5 शानदार चौके शामिल हैं । शेफाली वर्मा ने 33 रन, स्मृति मंधाना ने 26 रन, यस्तिका भाटिया ने 9, जेमिमा ने 27, दीप्तिशर्मा ने 20 रन, स्नेहा राना 0 और पूजा वस्त्रकर 17 रन बनाकर नाबाद रही ।
इंग्लैंड के गेंदबाजों की तरफ से चार्लोट डीन 19 ओवर में 68 रन देकर 4 विकेट झटके और एक्लेस्टोन ने 15 ओवर में 76 रन देकर दो विकेट चटकाए ।
IndW vs EngW इंग्लैंड की दूसरी पारी :
इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही । रेणुका सिंह ने टैमी ब्यूमोंट को 27 रन पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया । इंग्लैंड की ओर से उनके कप्तान हीथर नाइट ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए । इंग्लैंड की कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया और वह क्रमशः अपने विकेट खोते रहे ।
भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड टीम की कमर तोड़कर रख दी । पहली पारी में सबसे ज्यादा विकेट झड़कने वाली दीप्ति शर्मा ने फिर से 8ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट झटके और पूजा ने 4 ओवर में 23 रन लेकर तीन विकेट झटके । स्नेहा राना को कोई भी विकेट नहीं मिला । राजेश्वरी को दो विकेट और रेणुका को एक विकेट मिला ।
इंग्लैंड की दूसरी पारी 131 रन पर ही सिमट गई और भारतीय महिला टीम ने 347 रन की विशाल जीत हासिल की ।
Also Read : Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra : ऐसा क्या हुआ की दोनों के बीच झड़प शुरू हो गया !