Pushpa 2: The Rule Release Date : साउथ के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का दूसरा पार्ट अगस्त में इस तारीख को होगी रिलीज…

Pushpa 2: The Rule : साउथ के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा फिल्म का दूसरा पार्ट Pushpa 2: The Rule का ट्रेलर जारी कर दिया गया है और इसके साथ ही इस फिल्म के रिलीज हिने की घोषणा भी कर दिया गया है। इस फिल्म का पहला भाग फैन्स को बेहद ही पसंद आया था। जिसके कारण से इस फिल्म के दुसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे हैं।

Pushpa 2: The Rule

Pushpa 2: The Rule Cast

इस फिल्म में साउथ के स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन और सबके दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंधाना की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस फिल्म के पहले पार्ट में भी यही दो स्टार की जोड़ी ने धमाल मचाया था। इन दोनों के अलावा इस फिल्म में फ़हध फासिल, जगपति बाबु और प्रकाश राज जैसे अभिनेता भी नज़र आयेंगे। इस फिल्म के सभी कास्ट की लिस्ट निम्नलिखित है…

Actor/ActressCharacter
Allu ArjunPushpa Raj
Rashmika MandannaSrivalli (Pushpa’s wife)
Fahadh FaasilSP Bhanwar Singh Shekhawat IPS
Jagadeesh Prathap BandariKesava “Mondelu” (Pushpa’s friend)
Jagapathi Babu
Prakash Raj
SunilMangalam Srinu
Anasuya BharadwajMangalam Dakshayani (Mangalam Srinu’s wife)
Rao RameshMP Bhumireddy Siddappa Naidu
DhananjayaJaali Reddy
ShanmukhJakka Reddy
AjayMolleti Mohan (Pushpa’s elder half-brother)
SritejPushpa’s second elder half-brother (Character name not provided)
KalpalathaParvatamma (Pushpa’s mother)
source:wikipedia

Pushpa 2: The Rule Trailer

इस फिल्म का टीजर अभी तक रिलीज नहीं किया गया है लेकिन अल्लू अर्जुन ने अपने इन्स्ताग्राम के ऑफिसियल अकाउंट पर एक पोस्टर जारी करते हुए इस फिल्म के टीजर की रिलीज होने की तारीख को बता दिया है। इस पोस्टर को देखने के बाद से फैन्स और भी ज्यादा उत्साहित हो गये हैं और इसके टीजर के रिलीज होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर 8 अप्रैल 2024 को रिलीज किया जाएगा।

Pushpa 2: The Rule Release Date

twitter

सुकुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के रिलीज होने की घोषणा कर दी गयी है। इस फिल्म के रिलीज होने की तारीख की घोषणा पुष्पा के ट्विटर के ऑफिसियल अकाउंट पर की गयी है। साउथ की यह एक्शन-ड्रामा फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2024 को धूम मचाएगी। यह फिल्म थिएटर में तेलगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।

Pushpa 2: The Rule Budget

अगर हम इस फिल्म की बजट की बात करें तो यह एक हाई बजट वाली फिल्म है। विकिपीडिया के अनुसार इस फिल्म का बजट 500cr है। इस फिल्म का पहला पार्ट बेहद ही हिट हुआ था, जिसके कारण से यह एक हाई बजट वाली फिल्म है और इस फिल्म का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Also Read :

Maidaan Release Date 2024 : फुटबाल की कोच की भूमिका निभाते हुए नज़र आयेंगे सिंघम के अजय देवगन…

Deadpool and Wolverine Release Date 2024 : जुलाई में रिलीज़ होगी डेडपूल का अगला सीक्वल साथ नज़र आयेंगे वॉल्वरिन…

Martin Trailer & Release Date 2024 : पाकिस्तान की धज्जियाँ उड़ाते नज़र आ रहे है ध्रुव सारजा, KGF को भी टक्कर दे सकती है यह फिल्म…

Bhaiyya Ji Teaser & Release Date 2024 : ‘ निवेदन नहीं, नरसंहार होगा, नरसंहार ‘ टीजर देख काँप जायेगी रूह, बेहद ही खतरनाक लुक में दिखेंगे मनोज बाजपेयी…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india