IPL 2024 MI Squad : मुंबई ने आईपीएल की नीलामी में 8 खिलाडियों को ख़रीदा, देखे टीम की पूरी लिस्ट

IPL 2024 MI Squad : मुंबई इंडियंस अब तक के आईपीएल के सबसे सफल टीम में से एक है इसके चाहने वालों की संख्या लाखों और करोड़ों में है । इस टीम ने आईपीएल में अब तक पांच ट्रॉफी अपने नाम की है । इस टीम के मालिक भारत के उद्योगपति मुकेश अंबानी जी हैं । जब इस टीम के खिलाड़ियों की बात आती है तो इस टीम में एक से बढ़कर एक विस्फोट बल्लेबाज, ऑलराउंडर और कई तेज गेंदबाज की कमी नहीं है । यह टीम सन 2008 में स्थापित की गई थी ।

Mumbai Indians Owner

मुंबई इंडियंस के मालिक भारत के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी जी हैं । वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और कंपनी में सबसे ज्यादा शेयरधारक हैं । रिलायंस जिओ भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जिसके मालिक अंबानी ही हैं ।

IPL 2024 MI Squad & Captain

मुंबई इंडियंस के लिए भारत के ओपनर और विस्फोटक बल्लेबाज रो सुपरहिट रोहित शर्मा ने 10 सालों तक मुंबई की कमाल संभाली थी । रोहित शर्मा 2013 में मुंबई के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में कुल पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती है ।

इस आईपीएल में इस टीम की कप्तानी भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या करेंगे । हार्दिक पांड्या इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान थे और इन्होंने 2022 में गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में 1 ट्रॉफी भी जितवाई है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने फिर से 2023 के आईपीएल में फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने इन्हें परास्त करके ट्रॉफी अपने नाम करी थी ।

IPL 2024 MI Squad Retained Players

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, देवाल्ड ब्रेविस,, तिलक वर्मा, टीम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहाल वाधेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेंड्रोफ़ , रोमारियो शेफर्ड(From GT), हार्दिक पांड्या (कप्तान)(From GT) ।

IPL 2024 MI Squad Released Players

मोहम्मद अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, राघव गोयल, जोफ्रा ऑर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, डुआन जेनसेन, जे रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन, संदीप वॉरियर ।

IPL 2024 MI Squad New Players

Gerald Coetzee : 5 crore

गेराल्ड कोएत्ज़ी एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं । इन्होंने 28 फरवरी 2023 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में डेब्यू किया था । अफ्रीका का खिलाड़ी इस साल के विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिया था । विश्व कप में इनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने इन्हें IPL 2024 MI Squad में 5 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है ।

Nuwan Thushara : 4.80 crore

तुसरा एक श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं । नुआ एक तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने फरवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था । इस श्रीलंका के खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने 4.8 करोड़ में खरीदा है ।

Dilshan Madhushanka : 4.60 crore

दिलशान श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं । दिलजान ने अपना वनडे अंतरराष्ट्रीय देबू 10 जनवरी 2023 को भारत के खिलाफ किया था । इन्होंने टेस्ट डेब्यू 24 जुलाई 2023 और T20 देबू 27 अगस्त 2022 को किया था । श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई इंडियंस ने इन्हें 4.60 करोड रुपए में खरीदा है ।

Mohammad Nabi : 1.5 crore

मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर हैं । यह अफगानिस्तान की तरफ से फिनिशिंग का रोल अदा करते हैं । इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2009 में पदार्पण किया था । इन्होंने अफगानिस्तान के लिए कई शानदार पारियां और बेहतरीन गेंदबाजी किया है । नवीन सितंबर 2019 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था । इनके इसी अनुभव और शानदार प्रदर्शन के कारण मुंबई इंडियंस ने IPL 2024 MI Squad में 1.5 करोड रुपए में शामिल किया है ।

Shreyash Gopal : 20 lakhs

गोपाल एक भारतीय लोडर है । जनवरी 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें खरीदा था । और इन्होंने 2019 को आरसीबी के खिलाफ हैट्रिक भी लिया था । 2022 के आईपीएल में इन्हें सनराइजर्स हैदराबाद में खरीदा था । इसके बाद 2024 के आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने इन्हें 20 लख रुपए में खरीदा है ।

Naman Dhir : 20 lakhs

नमन एक दाहिने हाथ के खतरनाक बल्लेबाज हैं जो पंजाब टीम के लिए खेलते हैं । आईपीएल में इन्हें मुंबई इंडियंस ने IPL 2024 MI Squad में 20 लाख में शामिल किया है ।

Anshul Kamboj : 20 lakhs

अंशुल एक भारतीय ऑलराउंडर हैं । मुंबई इंडियंस ने इन्हें IPL 2024 MI Squad में 20 लाख में शामिल किया है ।

Shivalik Sharma : 20 lakhs

शिवालिक बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के गेंदबाज हैं । इन्होंने फर्स्ट क्लास में बड़ौदा के लिए 2018 19 की रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था । मुंबई इंडियंस ने इन्हें IPL 2024 MI Squad में 20 लाख में शामिल किया है ।

IPL 2024 MI Squad

आईपीएल के हर सीजन की तरह इस बार भी मुंबई एक मजबूत टीम नजर आ रही है । इस टीम में सात बल्लेबाज, 10 ऑलराउंडर और आठ गेंदबाज हैं ।

बल्लेबाज :

रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), देवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, टीम डेविड, विष्णु विनोद ।

ऑलराउंडर :

मोहम्मद नबी, अर्जुन तेंदुलकर, रोमारियो शेफर्ड, शम्स मुलानी, नेहाल वाधेरा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, अंशुल कंबोज, नमन धार, शिवालिक शर्मा ।

गेंदबाज :

जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेंड्रोफ़, दिलशान मधुशंका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा ।

History Of Mumbai Indians In IPL

इस टीम की स्थापना 2008 में हुई थी । सन 2008 में ही मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए सनत जयसूर्या ने आईपीएल का पहला शतक लगाया था । शुरुआत के कुछ सालों में मुंबई इंडियंस ने कोई भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई लेकिन जब से रोहित शर्मा ने इस टीम की कमान संभाली तब से इस टीम कुछ अलग तरह से नजर आई ।

मुंबई इंडियंस ने 2013 में रोहित शर्मा को कप्तान नियुक्त किया और रोहित के नेतृत्व में इस टीम ने इसी साल अपना पहला आईपीएल खिताब जीता । रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की 10 सालों तक कमान संभाली थी और इन 10 सालों में रोहित शर्मा ने मुंबई को अपने नेतृत्व में पांच किताब जिताया ।

मुंबई इंडियंस सन 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 की आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम की । लेकिन आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या इस साल मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंगे । हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को उसके पहले ही साल में एक किताब जिताया था ।

ALSO READ : IPL 2024 RCB Squad : करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाली और सबसे मजबूत टीम…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india