IPL 2024 DC Squad : दिल्ली कैपिटल्स एक आईपीएल टीम है जो दिल्ली शहर का नेतृत्व करती है । इस टीम का घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम है जो की नई दिल्ली में स्थित है । 15 साल पहले सन 2008 में इस टीम की स्थापना हुई थी । दिल्ली कैपिटल्स से पहले इस टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था । सन 2020 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में यह टीम रनर अप थी । इस टीम का नेतृत्व कई खिलाड़ियों ने किया है जैसे की वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक, जेम्स हॉप्स, महिला जयवर्धने, रॉस टेलर, डेविड वार्नर, केविन पीटरसन, जेपी डुमनी, जहीर खान, करुण नायर, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत ।
ऋषभ पंत सन 2021 से इस टीम की कमान संभाली है और आईपीएल के इस सीजन में भी इस टीम का नेतृत्व करेंगे । इस टीम के मुख्य कोच ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग है और बैटिंग कोच प्रवीण आमरे और बॉलिंग कोच जेम्स हॉप्स है । इस टीम के अध्यक्ष पथ जिंदल जी हैं ।
Table of Contents
IPL 2024 DC Squad Owner :
अगर हम इस टीम के ओनर की बात करें तो इसमें जेएसडब्ल्यू और जीएमआर ग्रुप का 50-50 % की हिस्सेदारी है । इस टीम के अध्यक्ष पथ जिंदल और मैनेजर सिद्धार्थ भाषण जी हैं ।
IPL 2024 DC Squad & Captain :
इस टीम की कमान कई महान खिलाड़ियों ने संभाली है । लेकिन इस बार इस टीम का नेतृत्व भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत करेंगे । ऋषभ पंत भारत के बाए हाथ के बल्लेबाज हैं । इन्होंने भारत के लिए कई विनिंग पारियां भी खेली हैं ।
इनकी मदद से ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में गाबा के मैदान में पहली बार जीत दिलाई थी । ऋषभ पंत बिहार के खिलाड़ी हैं । घरेलू क्रिकेट में भी ऋषभ पंत दिल्ली के लिए ही खेलते हैं । सन 2016 में अंदर19 टीम के वाइस कैप्टन भी रह चुके हैं । इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ T20 मैच में डेब्यू किया था फोन बिना ।
इस खिलाड़ी ने दिल्ली कैपिटल को 2016 में ज्वाइन किया था तब इस टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था। ऋषभ पंत ने कुल 98 आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2838 रन अपनी टीम के लिए बनाए हैं । 2018 के आईपीएल में पंत ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मात्र 63 गेंद में 128 रन बनाए थे जो कि आईपीएल के इतिहास में किसी भी भारतीय द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन थे ।
वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए थे सन 2021 में ऋषभ पंत को दिल्ली के रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह कप्तान बनाया गया था । इनके जर्सी का नंबर 17 है ।
30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत का दिल्ली देहरादून हाईवे पर कर से एक्सीडेंट हो गया था । जिसमें वह गंभीर तरह से चोटिल हो गए थे इन्हें सर में, पीठ में और पैर में गंभीर चोट लग गई थी । लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक अच्छी बात दिया है कि यह अब चोट से उबर गए हैं और फिर से आईपीएल में दिल्ली की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे ।
IPL 2024 DC Squad Retained Players :
ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, इशांत शर्मा, पृथ्वी शा, खलील अहमद, ललित यादव, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरल,एनरिक नॉर्त्जे, लुंगी गिडी ।
IPL 2024 DC Squad Released Players :
मनीष पांडे, चेतन सकारिया , सरफराज खान, कमलेश नगरकोटी, अमन खान, रिप्पल पटेल, प्रियम गर्ग, फिलिप डीन साल्ट , रिले रोसौव, रोमन पावेल, मुस्तफिजुर रहमान ।
IPL 2024 DC Squad New Players :
Kumar Kushagra : 7.2 crore
कुमार कुशाग्र एक भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने लिस्ट-A में 20 फरवरी 2021 को विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के लिए पदार्पण किया था । यह दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं और टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका अदा करते हैं । इनके विकेट कीपिंग शैली को देखकर दिल्ली कैपिटल ने IPL 2024 DC Squad में 7.2 करोड़ में शामिल किया है ।
Jhye Richardson : 5 crore
रिचर्डसन ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं । इन्होंने 2015 में अपना घरेलू पदार्पण किया था और फरवरी 2017 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था । उनकी जर्सी का नंबर 60 है । फरवरी 2021 में पंजाब किंग्स ने रिचर्डसन को अपनी टीम में शामिल किया था । 2023 के आईपीएल में पंजाब किंग्स ने इन्हें रिलीज कर दिया था जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया लेकिन चोटिल होने के कारण रिचर्डसन आईपीएल नहीं खेल पाए । आईपीएल के इस सीजन में रिचर्डसन को दिल्ली कैपिटल ने 5 करोड़ रुपए में IPL 2024 DC Squad में शामिल किया है ।
Harry Brook : 4 crore
हैरी ब्रूक इंग्लैंड के दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं । और यह दाहिने हाथ से गेंदबाजी में कर सकते हैं । जनवरी 2022 में इन्होंने इंग्लैंड के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था । इनके जर्सी का नंबर 88 है । 2023 के आईपीएल में इन्हें सनराइजर्स से हैदराबाद ने अपने टीम में शामिल किया , लेकिन इस बार के आईपीएल में हैरी ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम में जगह बनाई है, दिल्ली ने इन्हें 4 करोड रुपए में खरीदा है ।
Sumit Kumar : 1 crore
सुमित दाहिने हाथ के भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं । और झारखंड के लिए खेलते हैं । दिल्ली ने इन्हें IPL 2024 DC Squad में एक करोड रुपए में शामिल किया है ।
Shai Hope :75 lakhs
शाईं होप वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं । वेस्टइंडीज का यहां खिलाड़ी दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ से गेंदबाजी करता है । नवंबर 2016 में इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था । इस बार दिल्ली की टीम ने इन्हें 75 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है ।
Tristan Stubbs : 50 lakhs
ट्रिस्टन स्टब्स साउथ अफ्रीका के दाहिने हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने जून 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था । आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया था । इस बार के आईपीएल में यह खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएगा । दिल्ली ने इन्हें 50 लाख रुपए में खरीदा है ।
Ricky Bhui : 20 lakhs
रिकी भारतीय क्रिकेटर हैं जो की दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं और कभी-कभी विकेटकीपर का रोल भी अदा करते हैं । 2018 में सनराइजर्स ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन 2020 के आईपीएल में इन्हें रिलीज कर दिया था । इस बार दिल्ली कैपिटल ने इन्हें 20 लाख रुपए में खरीदा है ।
Rashikh Dar : 20 lakhs
राशिक एक भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2019 के आईपीएल में अपना डेब्यू किया था । जून 2019 में बीसीसीआई ने इन्हें 2 सालों के लिए कुछ बर्थ सर्टिफिकेट में गलती पाए जाने पर बैन कर दिया था । फरवरी 2022 में इन्हें KKR ने खरीदा था । 2024 के इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल ने इन्हें 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है ।
Swastik Chhikara : 20 lakhs
स्वास्तिक भारत के गाजियाबाद के खिलाड़ी हैं । यह एक ओपनर बल्लेबाज हैं । दिल्ली कैपिटल्स स्वास्तिक को बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा है । इनके फेवरेट बल्लेबाज भारत के ओपनर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जी हैं ।
IPL 2024 DC Squad :
इस बार इस टीम में 11 बल्लेबाज, चार ऑलराउंडर और 10 गेंदबाज है ।
बल्लेबाज :
ऋषभ पंत(कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शा, यश ढुल, शाईं होप, स्वास्तिक चिकारा, अभिषेक पोरेल, हैरी ब्रूक, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र और ट्रिस्टन स्टब्स ।
ऑल राउंडर :
अक्षर पटेल, ललित यादव, सुमित कुमार और मिशेल मार्श ।
गेंदबाज :
प्रवीण दुबे, विकी ओस्तवाल, एनरिक नॉर्त्जे, लुंगी गिडी, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, रिचर्डसन, रशिक दर सलाम।
History of Delhi Capitals in IPL :
सन 2008 में इस टीम की स्थापना दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से हुई थी लेकिन अब इस टीम का नाम दिल्ली कैपिटल्स कर दिया गया है । इस टीम ने अभी तक कोई भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है । इस टीम ने 2020 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला आईपीएल फाइनल खेला था लेकिन आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी ।
आईपीएल के पहले सीजन में ही इस टीम ने अपनी जगह सेमीफाइनल में बना ली थी लेकिन वह फाइनल में नहीं पहुंच सकी । 2009 में भी इस टीम ने सेमीफाइनल खेला था । दिल्ली कैपिटल्स ने 2023 की आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 144 रन बनाकर भी मुकाबला अपने नाम कर लिया था जो की दिल्ली ने आईपीएल में पहली बार यह कमाल किया था ।
2024 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल का लक्ष्य होगा कि वह इस बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करें । इस साल यह टीम और भी जबरदस्त नजर आ रही है ।