IPL 2024 RCB Squad : करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाली और सबसे मजबूत टीम…

IPL 2024 RCB Squad : रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है लेकिन इस टीम के फैंस करोड़ों में है । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक तीन बार फाइनल में प्रवेश किया है, इस टीम ने 2009 में डेक्कन चार्जर्स से, 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना किया है ।

इस टीम में खतरनाक खिलाड़ियों की कमी नहीं है । इस टीम का बैटिंग लाइनअप बहुत ही जबरदस्त है जो कि किसी भी गेंदबाजी लाइन को ध्वस्त कर सकती है । इस टीम के नाम आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 263/5 और आईपीएल का सबसे छोटा स्कोर 49/10 का रिकॉर्ड दर्ज है । इस टीम का जर्सी का रंग लाल और कला है । इस टीम के कोच साउथ अफ्रीका के गिरी क्रिश्चियन है ।

RCB Owner

इस टीम का स्वामित्व यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड, Diageo ग्रुप कंपनी के पास है ।

IPL 2024 RCB Squad & Captain

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान साउथ अफ्रीका के दाएं हाथ के खतरनाक बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस है । यहां दाएं हाथ के ओपनर और माध्यम के बल्लेबाज हैं । प्लेसिस ने टेस्ट क्रिकेट में 2012 में पदार्पण किया था और वनडे में 2011 में किया था । साउथ अफ्रीका का यह बल्लेबाज अपनी टीम के लिए कई सालों तक कप्तानी की है । प्लेसिस ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं।

प्लेसिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान आईपीएल के 15 में सीजन से संभाली है और यह 2024 में भी इस टीम की कमान संभालेंगे । इनको भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जगह आरसीबी ने अपना नया कप्तान बनाया था ।

IPL 2024 RCB Squad Retained Players :

फाफ डू प्लेसिस , ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभु देसाई, विल जैक, महिपाल लोमरूर, करुण शर्मा, मनोज भंडगे, वयस्क विजय कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीसे टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार ।

IPL 2024 RCB Squad Released Players :

वानिंदू हसारंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, फिन एलन, मिचेल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पर्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल, केदार जाधव ।

RCB New Players

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के इस साल के मिनी एक्शन में 6 खिलाड़ियों पर बोली लगाई है । IPL 2024 RCB Squad मैं अलजारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम करण, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान ने अपनी जगह बनाई है ।

Alzarri Joseph : 11.50 crore

अलजारी जोसेफ वेस्टइंडीज के लिए खेलते हैं । यह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जिनका पूरा नाम Alzarri Shaheim Joseph है । यह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं । इन्होंने 2016 में वेस्टइंडीज को under-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप को जिताने में अहम योगदान दिया था । इस खतरनाक ऑलराउंडर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11.50 करोड रुपए में खरीदा है ।

Yash Dayal : 5 crore

यश दयाल भारत के मध्यम गति के गेंदबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हैं । यश को ने पिछले साल के आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से राजस्थान के खिलाफ डेब्यू किया था लेकिन इस बार आईपीएल के मिनी एक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5 करोड रुपए में खरीदा है ।

Tom Curran : 1.5 crore

टॉम करण दक्षिण अफ्रीका में जन्मे इंग्लैंड के दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं और यह बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं । घरेलू क्रिकेट में यह सारे के लिए खेलते हैं । इन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण 2017 में किया था यह खिलाड़ी पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलता था ,लेकिन इस बार आरसीबी ने 1.5 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है ।

Lockie Ferguson : 2 crore

लॉकी फर्ग्यूसन न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं । लौकी विश्व के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं क्योंकि यह खिलाड़ी 150+ km/h की स्पीड से गेंदबाजी करता हैं । इस खिलाड़ी ने 2017 में राइजिंग पुणे जॉइंट्स के साथ अपना आईपीएल डेब्यु किया था । 2019 में फर्ग्यूसन ने KKR को ज्वाइन किया था । आईपीएल 2024 में फ़र्गसन को आरसीबी ने 2 करोड रुपए में खरीदा है ।

Swapnil Singh : 20 lakh

स्वप्निल एक भारतीय खिलाड़ी हैं जो की घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा के लिए खेलते हैं । यह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज हैं । यह खिलाड़ी 2016 में अपना आईपीएल डेब्यु किया था । इस बार बेंगलुरु ने इस खिलाड़ी को 20 लाख रुपए में खरीदा है ।

Saurav Chauhan : 20 lakh

सौरभ चौहान 20 लाख रुपए में खरीदा है ।

IPL 2024 RCB Squad

बल्लेबाज :

विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, सौरव चौहान, अनुज रावत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) ।

ऑल राउंडर :

ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, इस प्रभु देसाई, विल जैक, महिपाल लोमरो, मनोज भंडगे, आकाशदीप, स्वप्निल सिंह, टॉम करण।

गेंदबाज :

मोहम्मद सिराज, करण शर्मा, मयंक डागर, रिसेट टॉपल, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, विजय कुमार वयस्क, लॉकी फर्ग्यूसन, अलजर्री जोसेफ, यश दयाल ।

RCB History Of IPL

आरसीबी 15 साल पहले यानी 2008 में यूनाइटेड स्पिरिट्स द्वारा खरीदी गई थी । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के फाइनल में तीन बार प्रवेश किया है लेकिन एक बार भी विजय प्राप्त नहीं कर पाई है । आरसीबी 2009 में डेक्कन चार्जर्स से, 2011 में चेन्नई सुपर किंग से और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद से परास्त हुई थी । इस टीम के पास आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 263/5 और सबसे छोटा 49/10 स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है ।

इस टीम की कप्तानी अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस करते हैं । आरसीबी की बैटिंग लाइन बहुत ही जबरदस्त है । इस टीम में मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले एबी डी विलियर्स जैसे खिलाड़ी भी खेल चुके हैं । इस टीम के सबसे ज्यादा फैंस हैं लेकिन यह आईपीएल की सबसे अनलकी टीम कही जाती है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india