IPL 2024 CSK Squad : करोड़ों फैंस की चहेती और आईपीएल की सबसे सफल टीम…

IPL 2024 CSK Squad : चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक है जिसका नेतृत्व 2008 से 2023 तक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करते हैं और 2024 के आईपीएल में इस टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड के हांथों में रहेगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में पांच ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है । चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 की ट्रॉफी जीती थी । इस टीम की जर्सी का रंग पीला और नीला है । इसका घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम जो की चेपक में है ।

Chennai Super Kings Owner

चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक इंडिया सीमेंट के एमडी एन श्रीनिवासन जी हैं । इंडिया सीमेंट ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2008 में खरीदा था । श्रीनिवासन आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं । इसके अलावा श्रीनिवासन बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं ।

IPL 2024 CSK Squad & Captain

पहले इस टीम की कमान विश्व के महान फिनिशर और भारतीय टीम के नए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हांथो थी लेकिन इस साल के आईपीएल में इस टीम की कमान भारत के युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड के हांथो में है ऋतुराज सीएसके के लिए सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर खेलते है और यह कई बार अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी और कई मैच भी जिताए है इनके इन्ही सभी प्रदर्शन को देखते हुए सीएसके ने इन्हें अपना नया कप्तान घोषित किया है।

IPL 2024 CSK Squad’s Best Player

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे लेकिन IPL 2024 में ऋतुराज गायकवाड कप्तानी करते हुए नज़र आयेंगे । महेंद्र सिंह धोनी दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं और इनके क्रिकेट फैंस इन्हें माही के नाम से भी जानते हैं। इन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को 2007 का आईसीसी T20, 2011 में क्रिकेट विश्व कप, 2013 में आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी और 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप की ट्रॉफी जीति थी । यह भारत के महान फिनिशर भी थे ।

माही अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और कप्तानी भी करते हैं । इनके नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया और पांच(2010, 2011, 2018, 2021, 2023) बार ट्रॉफी भी अपने नाम की । इन्होंने आईपीएल में 5000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं ।

महेंद्र सिंह धोनी को सन 2008 में भारत सरकार द्वारा भारत का सर्वोच्च सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से नवाजा गया है । इन्हें 2009 में पदम श्री और 2018 में पदम भूषण से सम्मानित किया गया था सन 2011 में भारतीय सेवा द्वारा इन्हें लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट दी गई थी ।

ALSO SEE : Captain of all IPL team…

IPL 2024 CSK Squad Retained Players :

महेंद्र सिंह धोनी(विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे , ऋतुराज गायकवाड(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख राशिद,रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटर, मोईन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडाल, राजवर्धन, दीपक चहर, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, एम पथिराना ।

IPL 2024 CSK Squad Released Players :

बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबाती रायडू, काइल जैमिसन, भगत वर्मा, शुभ्रांशु सेनापति, आकाश सिंह ।

Chennai Super Kings New Players

2024 के आईपीएल के मिनी एक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने कुल 6 खिलाड़ियों पर बोली लगाई थी । IPL 2024 CSK Squad में चेन्नई सुपर किंग्स ने डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, रचिन रविंद्र और अवनीश राव को शामिल किया है ।

Daryl Mitchell

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड रुपए में खरीदा । वनडे के विश्व कप में इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए एक शानदार प्रदर्शन किया था जिसके कारण इन्होंने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा । डेरिल मिचेल का बेस प्राइस एक करोड रुपए था इनको खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स ने भी रुचि दिखाई थी पर अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने इन्हें 14 करोड रुपए में खरीदा ।

Sameer Rizvi

समीर रिजवी एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं । इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने यूपी के T20 लीग में एक जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 455 रन बनाए थे जिसमें इन्होंने दो शानदार शतक भी लगाया था । इस लीग में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मात्र 47 गेंद पर शतक लगा दिया था और इसलिए में इनका स्ट्राइक रेट 134.70 था । उनके इन्हीं प्रदर्शन से चेन्नई ने इन्हें 8.4 करोड़ में खरीदा है ।

Shardul Thakur

The Lord के नाम से मशहूर भारत के दाहिने हाथ के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स ने चार करोड़ में खरीदा है । यह पहले भी चेन्नई के लिए 2018 और 2021 में खेल चुके हैं । यह गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं ।

Mustafizur Rahman

बांग्लादेश के बाएं हाथ के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को चेन्नई ने 2 करोड रुपए में खरीदा है । यह बांग्लादेश के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं इन्होंने बांग्लादेश के लिए लगभग 300 विकेट लिया है ।

Rachin Ravindra

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को चेन्नई ने 1.8 करोड रुपए में खरीदा है । इस ऑलराउंडर ने 2023 के वर्ल्ड कप में बहुत जबरदस्त ही प्रदर्शन किया था इन्होंने कल टूर्नामेंट में तीन शतक के साथ 578 रन अपनी टीम के लिए बनाए थे । उनके इन्हीं प्रदर्शन से हर टीम का ध्यान इन पर ही था पर अंत में चेन्नई की जीत हुई ।

Avanish Rao Aravelly

अवनीश को चेन्नई ने 20 लख रुपए में खरीदा है । यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे ।

IPL 2024 CSK Squad

आईपीएल के हर सीजन की तरह इस बार भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बहुत ही तगड़ी नजर आ रही है । इस बार इस टीम ने कुल 6 खिलाड़ियों पर बोली लगाई । इस टीम में सात बल्लेबाज, 8 ऑल राउंडर और 10 गेंदबाज हैं । इस टीम की कप्तानी कैप्टन कूल के नाम से मशहूर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी करते हुए नजर आते थे लेकिन इस बार युवा खिलाडी ऋतुराज गायकवाड को इस टीम की कमान दी गयी है । इस टीम की कुल खिलाड़ियों का नाम निम्नलिखित है :-

बल्लेबाज :

महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉनवे , ऋतुराज गायकवाड(कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख राशिद, समीर रिजवी, अवनीश राव अरावली ।

ऑलराउंडर :

रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटर, मोईन अली, शिवम दुबे, निशांत सिंधु, अजय मंडाल, रचिन रविंद्र, डैरी मिशेल ।

गेंदबाज :

राजवर्धन, दीपक चहर, महीश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी, मुस्ताफिजुर रहमान, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर, एम पथिराना ।

History of Chennai Super Kings in IPL

जब से इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई तभी से ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने फैंस के दिलों पर राज किया है । इस टीम की स्थापना 2008 में हुई थी उस समय कि यह चौथी सबसे महंगी टीम थी । 2008 से लेकर 2023 तक इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही रहे हैं । इस टीम ने अब तक आईपीएल की पांच (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) ट्रॉफी जीती है और 10 बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया है ।

2013 के आईपीएल सट्टेबाजी मामले में 2015 के शुरू होने वाले आईपीएल से 2 सालों के लिए निलंबित कर दिया था । लेकिन जब यह 2018 में वापसी की तो इस टीम ने फिर से एक बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया । पिछले साल यानी 2023 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट(DLS Method) से पराजित करके पांचवीं बार आईपीएल के किताब को अपने नाम किया ।

यह भी पढ़ें : IPL Auction 2024 : खत्म हुआ क्रिकेट फैंस का इंतजार !!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india