IPL 2024 GT Squad : इस बार शुभमन गिल करेंगे गुजरात टाइटंस का नेतृत्व…

IPL 2024 GT Squad : गुजरात टाइटंस अहमदाबाद गुजरात की एक फ्रेंचाइजी टीम है जो कि आईपीएल में खेलती है । इस टीम की स्थापना सन 2021 में हुई और इसका घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम है । इस टीम के मालिक सीबीसी कैपिटल पार्टनर्स है । गुजरात टाइटंस अपने पहले आईपीएल सीजन में ही आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी ।

इसके सबसे पहले कप्तान भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या थे, हार्दिक ने अपने कप्तानी में इस टीम को पहले ही सीजन में ट्रॉफी जीतवाई थी और इस टीम के दूसरे सीजन में फाइनल तक लेकर गए थे लेकिन फाइनल में इनका सामना चेन्नई सुपर किंग से हुआ था । इस टीम के दूसरे फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को परास्त करके ट्रॉफी अपने नाम की थी । लेकिन इस बार हार्दिक मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करते नजर आएंगे ।

आईपीएल के इस सीजन में इस टीम की कप्तानी शुभमन गिल को दी गई है । जो की एक खतरनाक युवा बल्लेबाज हैं । इस टीम के मुख्य कोच आशीष नेहरा है ।

IPL 2024 GT Squad Owner :

गुजरात टाइटंस के मालिक CVC Capital Partners हैं । इस टीम के मैनेजर सत्यजीत परब जी हैं । सत्यजीत परब एक भारतीय क्रिकेटर है जिन्होंने भारत के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेली है । यह दाहिने हाथ के बल्लेबाज थे ।

IPL 2024 GT Squad & Captain :

आईपीएल 2024 में शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस का नया कप्तान बनाया गया है । यह एक बेहतरीन दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं । अब देखना है कि शुभमन गिल जैसी बल्लेबाजी करते हैं क्या वैसे ही एक बेहतरीन कप्तान भी हैं । शुभमन गिल को आईपीएल के 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 1.8 करोड रुपए में खरीदा था । शुरुआत के आईपीएल सीजन में शुभमन गिल का बल्ला खामोश रहा लेकिन जैसे-जैसे उन्होंने आईपीएल में खेला वैसे-वैसे ही अपनी छाप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बढ़ा ली ।

2022 के आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने गिल को 8.5 करोड रुपए में खरीदा था । 2022 में शुभमन गिल ने 483 रन बनाए थे । 2023 में शुभमन ने 890 रस अपनी टीम के लिए बनाए थे जिनमें उनके दो बैक टू बैक शतक भी शामिल हैं ।

शुभमन गिल ने जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था । शुभमन गिल अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9 शतक लगा चुके हैं जिम दो शतक वनडे में, एक शतक T20 में और दो शतक टेस्ट क्रिकेट में लगाया है । भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी लगाया है । उनकी जर्सी का नंबर 77 है ।

IPL 2024 GT Squad Retained Players :

अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, दर्शन नाल्कंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मोहम्मद शमी, मैथ्यू वेड, मोहित शर्मा, नूर अहमद, साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुभमन गिल, विजय शंकर और रिद्धिमान साहा ।

IPL 2024 GT Squad Released Players :

यश दयाल, केएस भारत, शिवम मावी, उर्वी पटेल, प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अलजारी जोसेफ, दर्शन सनक ।

IPL 2024 GT Squad New Players :

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के मिनी एक्शन 2024 में कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदा है ।

Spencer Johnson : 10 cr

जॉनसन बाएं हाथ के तेज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं जिन्होंने लिस्ट ए में साउथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अक्टूबर 2017 में और प्रथम श्रेणी में फरवरी 2023 में डेब्यू किया । इन्होंने अगस्त 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था । जॉनसन इस साल अपना पहला आईपीएल गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलेंगे जिन्होंने जॉनसन को 10 करोड रुपए में खरीदा है ।

Shahrukh Khan : 7.4 cr

शाहरुख खान भारत के ऑलराउंडर हैं जो तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं । शाहरुख 2021 से 2023 तक आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेले हैं । लेकिन इस बार गुजरात टाइटंस ने 7.4 करोड रुपए में खरीदा है ।

Umesh Yadav : 5.8 cr

उमेश यादव भारत के दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं । इन्होंने में 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था । इन्हें आईपीएल के कई सालों का अनुभव भी है । इन्होंने 2010 से 2013 तक दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए, 2014 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए, 2018 से 2020 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए और 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए, 2022 से 2023 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई आईपीएल मैच खेले हैं । लेकिन इस बार यह आईपीएल के पिछले वर्ष की रनर-अप टीम गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे, गुजरात ने इन्हें 5.8 करोड रुपए में अपने टीम में शामिल किया है ।

Robin Minz : 3.6 cr

रोबिन भारत के झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं । यह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जिन्हें रांची का Gayle कहते हैं । रॉबिन को गुजरात ने 3.6 करोड रुपए में खरीदा है ।

Sushant Mishra : 2.2 cr

सुशांत भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के मीडियम फास्ट गेंदबाज हैं । यह झारखंड के लिए खेलते हैं । गुजरात टाइटंस ने इन्हें 2.2 करोड रुपए में खरीदा है ।

Kartik Tyagi : 60 L

कार्तिक भारत के दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं । यह घरेलू क्रिकेट उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं । इन्होंने अंडर-19 के वर्ल्ड कप 2020 में अपने बोलिंग से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया था । सितंबर 2021 में राजस्थान रॉयल्स नहीं ने अपनी टीम में शामिल किया था, और 202223 में सनराइजर्स हैदराबाद में इन्हें अपनी टीम में शामिल किया था । नवंबर 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद में इन्हें रिलीज कर दिया इसके बाद गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के इस सीजन में 60 लख रुपए में खरीदा है ।

Azmatullah Omarzai : 50 L

उमरजई अफगानिस्तान के ऑलराउंडर हैं इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना कदम जनवरी 2021 को आयरलैंड के खिलाफ रखा । गुजरात टाइटंस ने उमरजई को 50 लख रुपए में IPL 2024 GT Squad में शामिल किया है ।

Manav Suthar : 20 L

मानव बाएं हाथ के स्पिनर है जो की राजस्थान से बिलॉन्ग करते हैं । पिछले साल के आईपीएल में यह अनसोल्ड खिलाड़ी थे लेकिन इस बार गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया है । गुजरात टाइटंस ने बेस प्राइस 20 लख रुपए में खरीदा है ।

IPL 2024 GT Squad :

IPL 2024 GT Squad मैं 6 बल्लेबाज, 6 ऑलराउंडर और 13 गेंदबाज हैं । इस टीम में कई खतरनाक बल्लेबाज ऐसे हैं जो अपने ही दम पर किसी भी मैच को जितने का रुतबा रखते हैं । इस टीम में मोहम्मद शमी, उमेश यादव और राशिद खान जैसे कई खतरनाक गेंदबाज भी हैं ।

बल्लेबाज :

शुभमन गिल(कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, रॉबिन मिंस ।

ऑलराउंडर :

अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, दर्शन नाल कांदे, विजय शंकर अजमतउल्लाह उमरजई, शाहरुख खान ।

गेंदबाज :

जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुथार ।

History of Gujrat Titans in IPL :

गुजरात टाइटंस की स्थापना 2 वर्ष पहले 25 अक्टूबर 2021 को की गई थी इस टीम के मालिक सीवी कैपिटल पार्टनर्स हैं । इस टीम का घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम है । गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था और अपने दूसरे सीजन में रनर-अप टीम थी । इस टीम के पहले सीजन और दूसरे सीज़न के कप्तान हार्दिक पांड्या थे लेकिन आईपीएल के इस सीजन में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे ।

इस टीम के मुख्य कोच आशीष नेहरा जोकि भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे । इस टीम में कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी भी हैं । इस टीम की गेंदबाजी लाइन बहुत ही खतरनाक है । गुजरात टाइटंस इस बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम करने उतरेगी ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india