IPL 2024 LSG Squad (Lucknow Super Giants) : लखनऊ सुपर जॉइंट्स इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाली एक फ्रेंचाइजी टीम है । इस टीम की स्थापना अक्टूबर 2021 में हुई थी । राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट के मालिक आरपीएसजी ग्रुप ही लखनऊ सुपर जॉइंट्स के भी मालिक हैं । इस टीम के कप्तान भारत के बल्लेबाज के एल राहुल हैं । इस टीम का घरेलू मैदान भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम है ।
Table of Contents
IPL 2024 LSG Squad Owner :
इस टीम का स्वामित्व आरपी संजीव गोयनका ग्रुप के पास है । इस टीम के मैनेजर अविनाश वैद्य और चीफ एग्जीक्यूटिव विनोद बिष्ट जी हैं । इसके अध्यक्ष संजीव गोयनका जी हैं जो कि भारत के उद्योगपति हैं । संजीव जी आरपीएसजी ग्रुप के अध्यक्ष और फाउंडर हैं । आईपीएल टीम के अलावा यह आईएसएल फुटबॉल टीम मोहन बागान सुपर जॉइंट के मालिक भी हैं । इन्हें 2023 में पद्म पुरस्कार से भी नवाजा गया है । 2022 में भारत के 83rd अमीर व्यक्ति है ।
IPL 2024 LSG Squad Retained Players :
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, के गौतम, प्रेरक मनकाद, युद्धवीर सिंह, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन उल हक, कुणाल पांड्या, देवदत्त पडिकल( from RR) ।
IPL 2024 LSG Squad Released Players :
अर्पित गुलरिया, करुण नायर, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, करण शर्मा, मनन वोहरा, सूर्यांश शेडगे, स्वप्निल सिंह ।
IPL 2024 LSG Squad New Players :
Shivam Mavi : 6.40 cr
शिवम मावी भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं । इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू जनवरी 2023 में किया था । 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया था । या घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं । शिवम मावी 2024 के आईपीएल में इस बार लखनऊ सुपर जेंट्स की तरफ से खेलेंगे ।
M. Siddharth : 2.40 cr
सिद्धार्थ एक स्पिनर गेंदबाज हैं जो तमिलनाडु के लिए खेलते हैं । 2020 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया था और फरवरी 2021 में दिल्ली कैपिटल्स नहीं ने खरीदा था । इस बार के आईपीएल में या लखनऊ सुपर जेंट्स के लिए खेलेंगे ।
David Willey : 2 cr
डेविड इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के गेंदबाज हैं । इन्होंने 2015 में अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण किया था । आईपीएल के 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स ने इन्हें खरीदा था जब केदार जाधव इंजर्ड थे । 2020 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने इन्हें रिलीज कर दिया था और 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया था । इस बार के आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इन्हें 2 करोड़ में खरीदा है ।
Ashton Turner : 1 cr
टर्नर ऑस्ट्रेलिया के दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं जो परी के मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हैं । इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पदार्पण 2017 में किया था । सन 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने 2019 के आईपीएल के लिए इन्हें अपनी टीम में शामिल किया था । राजस्थान रॉयल्स ने 2020 में ही रिलीज कर दिया था । टर्नर को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने एक करोड रुपए में खरीदा है ।
Arshin Kulkarni : 20 lakh
अर्शिन कुलकर्णी भारत के एक आक्रामक ऑलराउंडर है और यह तेज गेंदबाजी भी करते हैं । दाहिने हाथ का यह बल्लेबाज अपनी टीम के लिए कई बड़ी पारियां खेल है ।अर्शिन को लखनऊ ने 20 लख रुपए में खरीदा है ।
Mohd. Arshad Khan : 20 lakh
अरशद भारत के खिलाड़ी हैं जो कि मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं । इंडियन प्रीमियर लीग में अरशद ने मुंबई इंडियंस के लिए 2023 में आरसीबी के खिलाफ अपना पदार्पण किया था । इस बार के आईपीएल में अरशद खान लखनऊ के लिए खेलेंगे ।
IPL 2024 LSG Squad :
बल्लेबाज :
आयुष बडोनी, देवदत्त पडिकल, ।
ऑल राउंडर:
काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस , के गौतम, क्रुनल पंड्या, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड, अर्शिन कुलकर्णी , एश्टन टर्नर, डेविड विली, युद्धवीर सिंह ।
विकेट कीपर :
केएल राहुल (कप्तान) , क्विंटन डि कॉक, निकोलस पूरन ।
तेज गेंदबाज :
मार्क वुड, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, मयंक यादव, मोहसिन खान, शिवम मावी, एम सिद्धार्थ, मोहम्मद अरशद खान ।
स्पिन गेंदबाज :
रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा ।
IPL 2024 LSG Squad & Captain :
लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान भारत के दाहिने हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल हैं । के एल राहुल एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं । केएल राहुल घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं । केएल राहुल ने 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और यही से उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत हुई थी । इनके जर्सी का नंबर एक है । इन्होंने वनडे, 20 और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है ।
राहुल 2013 में आरसीबी के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी । बाद में 2014 के आईपीएल में इन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने एक करोड रुपए में खरीदा था । राहुल ने 2016 के आईपीएल में फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में वापसी की थी जिसमें उन्होंने एक शानदार प्रदर्शन किया था ।
सन 2018 के आईपीएल ऑक्शन में राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था और इस सीजन के पहले ही मैच में राहुल ने सबसे तेज मात्र 14 घंटे में अर्धशतक जमाया था । राहुल 2020 के आईपीएल में ऑरेंज कप विजेता भी रहे हैं ।
2022 में आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 17 करोड रुपए में केएल राहुल को खरीदा था । केएल राहुल लखनऊ के पहले ही सीजन से टीम की कमान संभाल ली है । और आईपीएल के इस साल भी लखनऊ सुपर जें जॉइंट्स का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे ।
IPL History Of Lucknow Super Giants :
लखनऊ सुपर जॉइंट की स्थापना 2021 में हुई थी और इसके ओनर आरपीसीजी ग्रुप है । इस टीम के मैनेजर अविनाश वैद्य और अध्यक्ष संजीव गोयनका जी हैं । इस टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग की अभी तक कोई भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है । इस टीम ने अपने आईपीएल के दोनों सीजन में एक जबरदस्त प्रदर्शन किया था ।
इस टीम के कप्तान केएल राहुल और इस टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर है । इस बार के आईपीएल में यह टीम जबरदस्त नजर रही है और आईपीएल की ट्रॉफी के लिए प्रबल दावेदार है ।
Read More :–
IPL 2024 MI Squad : मुंबई ने आईपीएल की नीलामी में 8 खिलाडियों को ख़रीदा, देखे टीम की पूरी लिस्ट
IPL 2024 RCB Squad : करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाली और सबसे मजबूत टीम…
IPL 2024 CSK Squad : करोड़ों फैंस की चहेती और आईपीएल की सबसे सफल टीम…
IPL 2024 GT Squad : इस बार शुभमन गिल करेंगे गुजरात टाइटंस का नेतृत्व…
IPL 2024 DC Squad : जानिए दिल्ली की पूरी टीम और शामिल हुए नए खिलाड़ियों की लिस्ट…
IPL 2024 RR Squad : आईपीएल की पहली विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स .!!!