KKR IPL 2024 Squad : आईपीएल 2024 के लिए KKR HAI TAIYAR !!!

KKR IPL 2024 Squad (Kolkata Knight Riders): कोलकाता नाइट राइडर्स एक आईपीएल टीम है जो कोलकाता शहर को रिप्रेजेंट करती है । इस टीम का घरेलू मैदान ईडन गार्डन है । कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग की दो ट्रॉफी अपने नाम की है । सन 2008 में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने इस टीम को खरीदा था । इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित है ।

KKR Owner Name :

कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान, जूही चावला और जय मेहता है । शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता है जिन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है ।

जूही चावला एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो 1984 से फिल्मों में काम कर रही हैं । इन्होंने कई फिल्म अवार्ड भी जीते हैं । इनके चाहने वालों की संख्या लाखों करोड़ों में है । फिल्म में काम करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की सह मालिक हैं ।

जय मेहता भारत के बहुत बड़े बिजनेसमैन और उद्योगपति हैं । जय मेहता ने भारत के अभिनेत्री जूही चावला से शादी की है । जय मेहता और जूही चावला दोनों ही कोलकाता नाइट राइडर्स के सह मालिक हैं ।

KKR IPL 2024 Squad Retained Players :

श्रेयस अय्यर, आंद्रे रसेल जेसन रॉय, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, नितीश राणा, रिंकू सिंह, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, रहमान अल्लाह गुरबाज, सुनील नारायण ।

KKR IPL 2024 Squad Released Players :

कोलकाता नाइट राइडर्स 2024 ने नीलामी के पहले 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया था जो कि किसी भी आईपीएल टीम द्वारा सबसे ज्यादा खिलाड़ी रिलीज किए गए थे ।

आर्य देसाई, मनदीप सिंह, एन जगदीषण, शार्दुल ठाकुर उमेश यादव, डेविड वाइज, जॉनसन चार्ल्स, लिटिन दास, लॉकी फर्ग्यूसन, साकिब अल हसन, टिम साउदी।

KKR IPL 2024 Squad Bought New Players :

Mitchell Starc : 24.75 cr

मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और इन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू अक्टूबर 2010 में भारत के खिलाफ किया था । मिचेल स्टार्क कई बार आईपीएल के लिए खेलना चाहते थे लेकिन चोटिल होने के कारण यह शुरुआती आईपीएल सीजन में नहीं खेल पाए । 2014 में आरसीबी ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया था जनवरी 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन यह टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए ।

आईपीएल के 2024 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन्हें 24.75 करोड रुपए में खरीदा है । इस प्राइस पर आज तक आईपीएल के इतिहास में किसी भी प्लेयर को नहीं खरीदा गया है और यह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं ।

Mujeeb Ur Rahman : 2 crore

मुजीब अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज हैं और यह दाहिने हाथ से बल्लेबाजी भी करते हैं । इन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मात्र 16 वर्ष की उम्र में ही किया था और यह सबसे कम उम्र में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ।

जनवरी 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने इन्हें अपने टीम में शामिल किया तब इनकी उम्र मात्र 17 वर्ष थी और यह सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी हैं । 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद में इन्हें अपनी टीम में शामिल किया । लेकिन इस बार के आईपीएल में यह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे ।

Sherfane Rutherford : 1.5 crore

रदरफोर्ड वेस्टइंडीज के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज हैं । यह बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाहिने हाथ के गेंदबाज हैं । इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना डेब्यू किया था । 2019 में दिल्ली कैपिटल ने और 2020 में मुंबई इंडियंस ने और 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया था ।

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे, केकेआर ने इन्हें 1.5 करोड रुपए में खरीदा है ।

Gus Atkinson : 1 crore

एटकिंसन इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं जो की दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज हैं । इन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था । इस बार के आईपीएल में केकेआर ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया है ।

Manish Pandey : 50 lakh

मनीष पांडे भारत के दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं और इन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण जुलाई 2015 में जिंबॉब्वे के खिलाफ किया था । यह घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं ।

आईपीएल के पहले सीजन 2008 में ही इन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था । 2009 में आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया था और यह आईपीएल के इकलौते भारतीय शतकवीर बन गए थे । 2014 में इन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया था । 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था ।

2022 में इन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 4.6 करोड रुपए में और 2023 के आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल ने 2.4 करोड रुपए में खरीदा था । 2024 के इंडियन प्रीमियर लीग में मनीष पांडे को फिर से एक बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख रुपए में खरीदा है ।

KS bharat : 50 lakh

भरत एक भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो आंध्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं । फरवरी 2023 में इन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया है । यह भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के कई सीजंस में कई अलग-अलग टीमों से खेला है, जैसे 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए, 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए, 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए और 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए ।

आईपीएल 2024 में भरत कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे ।

Chetan Sakariya : 50 lakh

चेतन भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ किया था । यह अपना घरेलू क्रिकेट सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं । 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया था 2022 के आईपीएल में इन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था । लेकिन इस बार के आईपीएल में यह कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे ।

Angkrish Raghuvanshi : 20 lakh

अंगकृष भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं । इन्होंने अभी तक कोई भी आईपीएल मैच नहीं खेला है लेकिन इस बार आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे, जिन्होंने इन्हें 20 लाख रुपए में खरीदा है ।

Ramandeep Singh : 20 lakh

रमनदीप भारत के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन है जो की दाहिने हाथ से गेंदबाजी और दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते हैं । 2022 में मुंबई ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया था । इस बार यह केकेआर लिए खेलेंगे ।

Sakib Hussain : 20 lakh

साकिब हुसैन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा है । साकिब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं ।

KKR IPL 2024 Squad :

बल्लेबाज :

नितीश राणा, रिंकू सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज, श्रेयस अय्यर(कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, केएस भरत, मनीष पांडे, जेसन रॉय, अंगकृष रघुवंशी ।

ऑल राउंडर्स :

आंद्रे रसेल, अनुकूल राय, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर।

गेंदबाज :

सुयांश शर्मा, मुजीब उर रहमान, गस एटकिंसन, साकिब हुसैन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, मिशेल स्टार्क, चेतन सकरिया।

KKR IPL 2024 Squad & Captain :

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे । इसे पहले इस टीम की कमान बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा के पास थी । श्रेयस अय्यर भारत के दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं जो मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं । यह एक साधारण और आक्रामक बल्लेबाज हैं, कोलकाता नाइट राइडर्स से पहले यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते थे और दिल्ली के लिए कप्तानी भी की है ।

श्रेयस 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पदार्पण किया था । 2015 के आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने श्रेयस को 2.6 करोड रुपए में खरीदा था । 2018 के आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स ने श्रेयस को गौतम गंभीर की जगह कप्तान बनाया । श्रेयस अय्यर ने दिल्ली के लिए कई सीजन में कप्तानी की और कई शानदार पारियां भी खेली हैं ।

आईपीएल 2020 के नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को 12 पॉइंट 25 करोड रुपए में खरीदा था । और इन्हें कोलकाता ने अपना कप्तान भी बनाया है । आईपीएल 2024 में भी श्रेयस अय्यर ही कोलकाता के कप्तान रहेंगे ।

History of KKR in IPL :

कोलकाता नाइट राइडर्स की स्थापना 2008 में हुई थी । इस टीम को शाहरुख खान ने जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ मिलकर खरीदा था प्रोग्राम इस टीम के सबसे पहले कप्तान भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जी थे । इस टीम का शुरुआती सीजन अच्छा नहीं गया लेकिन 2011 में इस टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी ।

कोलकाता ने 2012 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में हराकर पहली बार आईपीएल की चैंपियन बनी । और इस टीम ने लगातार 14 मैच जीते । केकेआर ने 2014 के आईपीएल में आईपीएल की एक और ट्रॉफी को अपने नाम की थी । इसके बाद यह 2021 के आईपीएल में रनर अप टीम थी ।

KKR IPL 2024 Squad के कप्तान श्रेयस अय्यर और मुख्य को चंद्रकांत पंडित है । KKR IPL 2024 Squad के सलाहकार भारत के बल्लेबाज गौतम गंभीर हैं । इस टीम का घरेलू मैदान ईडन गार्डन है । यह आईपीएल की मजबूत टीमों में से एक है और 2024 की प्रबल दावेदार टीम है ।

Read More :

IPL 2024 MI Squad : मुंबई ने आईपीएल की नीलामी में 8 खिलाडियों को ख़रीदा, देखे टीम की पूरी लिस्ट

IPL 2024 RCB Squad : करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाली और सबसे मजबूत टीम…

IPL 2024 CSK Squad : करोड़ों फैंस की चहेती और आईपीएल की सबसे सफल टीम…

IPL 2024 GT Squad : इस बार शुभमन गिल करेंगे गुजरात टाइटंस का नेतृत्व…

IPL 2024 DC Squad : जानिए दिल्ली की पूरी टीम और शामिल हुए नए खिलाड़ियों की लिस्ट…

IPL 2024 RR Squad : आईपीएल की पहली विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स .!!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india