IPL 2024 SRH Squad : काव्या मारन की हैदराबाद है तैयार, जानिए पूरी टीम…

IPL 2024 SRH Squad : सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग की हैदराबाद फ्रेंचाइजी है इस टीम के मालिक सन ग्रुप है । इस टीम की स्थापना 2012 में हुई थी , इस टीम के कप्तान एडन मार्कराम और मुख्य कोच न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी है । इस टीम का घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है । सनराइजर्स हैदराबाद में 2016 में आरसीबी को फाइनल में हराकर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी ।

Sunrisers Hyderabad Owner :

सनराइजर्स हैदराबाद का स्वामित्व सन ग्रुप के पास है जिसके अध्यक्ष और फाउंडर कलानिधि मारन जी हैं । इस टीम की सह मालिक इनकी बेटी काव्या मारन है जो अपनी खूबसूरती और मुस्कान के लिए जानी जाती हैं । काव्या मारन ने इस बार के आईपीएल में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को 20.50 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है ।

IPL 2024 SRH Squad Retained Players :

अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, एडन मार्कराम, मार्को जानसेन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह , हेनरी क्लासें, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोल प्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, भूपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजल हक फारुकी, शाहबाज अहमद (from RCB) ।

IPL 2024 SRH Squad Released Players :

हैरी ब्रुक, समर्थ व्यास, कार्तिक त्यागी, विवरांत शर्मा, अकील हुसैन, आदिल रशीद ।

IPL 2024 SRH Squad New Players :

Pat Cummins : 20.50 cr

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं । यह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं । इन्होंने अक्टूबर 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था । कमिंस 2014 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से अपना आईपीएल डेब्यू किया था । इन्होंने 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए आईपीएल खेला था ।

कमिंस ने फिर से 2021 और 2022 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले थे । 2023 का आईपीएल इन्होंने नहीं खेला था । इस बार के आईपीएल में यह दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं जिनको सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2024 SRH Squad में 20.50 करोड रुपए में शामिल किया है ।

Travis Head : 6.80 cr

ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और इन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत भारत के खिलाफ जनवरी 2016 में किया था । यह मध्यक्रम के एक आक्रामक बल्लेबाज हैं । 2023 के आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में इन्होंने धमाल मचा दिया था ।

इन्होंने 2016 और 2017 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेला था । इस बार के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.80 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है ।

Jaydev Undadkat : 1.60 cr

जयदेव उनादगढ़ भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो अपना घरेलू क्रिकेट सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हैं । इन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिसंबर 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था । आईपीएल में इन्होंने कई टीमों के साथ खेला है जैसे 2010-2012 और 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स, 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2014-2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए, 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, 2018-2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए, 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए और 2023 में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेल है ।

लेकिन जयदेव इस बार के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे, सनराइजर्स ने इन्हें 1.6 करोड रुपए में खरीदा है ।

Wanindu Hasaranga : 1.5 cr

हसरंगा श्रीलंका के अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर है । यह दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने हाथ से गेंदबाजी करते हैं । इन्होंने 2017 में श्रीलंका के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था । इन्होंने अपने वनडे के डेब्यू मैच में हैट्रिक भी लिया है और 2021 के T20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की तरफ से भी हैट्रिक लिया है ।

इन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेले थे । आईपीएल 2024 में यह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे ।

Akash Singh : 20 lakh

आकाश एक भारतीय खिलाड़ी हैं जो नागालैंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं । यह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं । 2020 के आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें खरीदा था लेकिन दूसरे सीजन में इन्हें रिलीज भी कर दिया था । 2021 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें फिर से एक बार खरीदा था और 2023 के आईपीएल नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने इन्हें मुकेश चौधरी की जगह खरीदा था । इस बार के आईपीएल में यह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे ।

Jhathavedh Subramanyan : 20 lakh

यह हांगकांग का खिलाड़ी है जिन्होंने 7 अप्रैल 2018 को अपना फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था । यह दाएं हाथ के के बल्लेबाज और दाहिने हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज हैं । इस साल के आईपीएल में यह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे जिन्होंने इन्हें 20 लाख रुपए में खरीदा है ।

IPL 2024 SRH Squad :

सनराइजर्स हैदराबाद के इस बार के आईपीएल की टीम में कुल 10 बल्लेबाज, 5 ऑलराउंडर और 10 गेंदबाज हैं । इस टीम की गेंदबाजी बहुत ही खतरनाक है । इस टीम में स्विंग के किंग भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज हैं ।

बल्लेबाज :

अब्दुल समद, एडन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरी क्लासेन, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, ट्रेविस हेड ।

ऑल राउंडर :

अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, वाशिंगटन सुंदर, सनवीर सिंह , वानिन्दु हसरंगा  ।

गेंदबाज :

भुवनेश्वर कुमार, जत्थवेध सुब्रमण्यन, आकाश सिंह, जयदेव उनादकट, पैट कमिंस, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, फजल हक फारुकी, शाहबाज अहमद ।

IPL 2024 SRH Squad & Captain :

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्कराम है । एडन मार्कराम साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी है और साउथ अफ्रीका के T20 टीम के कप्तान भी हैं ।

इन्होंने अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू सितंबर 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ किया था । यह दाहिने हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं । 11 सितंबर 2021 को पंजाब किंग्स ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया था और 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद ने इन्हें खरीदा । सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 2023 के सीजन में इन्हें अपना कप्तान घोषित कर दिया ।

History Of SRH in IPL :

सनराइजर्स हैदराबाद की स्थापना 2012 में हुई थी और इस टीम का स्वामित्व SUN Group के पास है जिसके ओनर कलानिधि मारन जी हैं । इस टीम की सहमालकिन उनकी बेटी काव्या मारन जी हैं । सनराइजर्स ने अपना पहला और एकमात्र आईपीएल ट्रॉफी 2016 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फाइनल में 8 रन से हराकर अपने नाम किया था ।

सनराइजर्स ने 2018 के फाइनल में भी प्रवेश किया था लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने इन्हें हरा दिया था । इस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी बहुत ही जबरदस्त है । इस टीम के पूर्व खिलाड़ी डेविड वार्नर ने इस टीम के लिए खेलते हुए 2015, 2017 और 2019 की ऑरेंज का अपने नाम किया था और गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 2016 और 2017 में आईपीएल का पर्पल कैप अपने नाम किया था ।

इस बार भी कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की, इनके फैंस की उम्मीद रहेगी । इस बार के आईपीएल में इस टीम के कप्तान एडन मार्क्रम और मुख्य कोच डेनियल विटोरी जी हैं । इस टीम को ऑरेंज आर्मी ईगल्स के नाम से भी जाना जाता है ।

Read More :-

IPL 2024 MI Squad : मुंबई ने आईपीएल की नीलामी में 8 खिलाडियों को ख़रीदा, देखे टीम की पूरी लिस्ट

IPL 2024 RCB Squad : करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाली और सबसे मजबूत टीम…

IPL 2024 CSK Squad : करोड़ों फैंस की चहेती और आईपीएल की सबसे सफल टीम…

IPL 2024 GT Squad : इस बार शुभमन गिल करेंगे गुजरात टाइटंस का नेतृत्व…

IPL 2024 DC Squad : जानिए दिल्ली की पूरी टीम और शामिल हुए नए खिलाड़ियों की लिस्ट…

IPL 2024 RR Squad : आईपीएल की पहली विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स .!!!

IPL 2024 LSG Squad : लखनऊ सुपरजाइंट्स आईपीएल की मजबूत टीम, यहां जानिए

KKR IPL 2024 Squad : आईपीएल 2024 के लिए KKR HAI TAIYAR !!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india