IPL 2024 RR Squad (Rajasthan Royals) : राजस्थान रॉयल्स एक फ्रेंचाइजी टीम है जो की इंडियन प्रीमियर लीग खेलती है । इस टीम की स्थापना 2008 में हुई थी और इस टीम ने आईपीएल के शुरुआती सीजन में ही आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी । राजस्थान रॉयल्स के पहले कप्तान ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी शेन वॉर्न थे जिन्होंने अपनी ही कप्तानी में राजस्थान को उनका पहला और एकमात्र खिताब जितवाया था ।
इस टीम के कप्तान संजू सैमसन है और मुख्य कोच कुमार संगाकारा है । इसका घरेलू मैदान स्वामी मानसिंह स्टेडियम जो की जयपुर में स्थित है ।
Table of Contents
IPL 2024 RR Squad Owner :
राजस्थान रॉयल्स के मालिक The Royals Sports Group है । इसके चीफ एग्जीक्यूटिव Jake Lush McCrum है ।
IPL 2024 RR Squad Retained Players :
एडम जांपा, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फेरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, संजू सैमसन, सिमरन हिटमायर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जयसवाल, युजवेंद्र चहल, आवेश खान(from LSG) ।
IPL 2024 RR Squad Released Players :
जो रूट, अब्दुल बसिथ, जेसन होल्डर, अकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, ओबेद मकॉय, मुरूगन अश्विन, के करिअप्पा, KM आसिफ ।
IPL 2024 RR Squad Bought New Players :
Rovman Powell : 7.4 crore
रोमन पावेल जमैका के क्रिकेटर हैं जो वेस्टइंडीज टीम के लिए खेलते हैं और वेस्टइंडीज के T20 के कप्तान भी हैं । यह दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं और कभी-कभी गेंदबाजी भी करते हैं । इन्होंने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था । 2017 में इन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 30 लख रुपए में खरीदा था । 2022 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया था । 2024 के आईपीएल में रोमन पावेल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे ।
Shubham Dubey : 5.8 crore
शुभम बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज हैं जो अपनी टीम विदर्भ के लिए मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं । आईपीएल के 2024 एक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें 5.8 करोड रुपए में खरीदा है ।
Tom Kohler-Cadmore : 40 Lakhs
टॉम इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते हैं । टॉम को राजस्थान रॉयल्स ने 40 लख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है ।
Abid Mushtaq : 20 lakhs
आबिद मुस्ताक एक भारतीय ऑलराउंडर हैं जो जम्मू और कश्मीर के लिए खेलते हैं पूर्ण ग्राम यह एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं जिन्होंने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी और लिस्ट-A में शानदार प्रदर्शन किया है । राजस्थान ने इस खिलाड़ी को 20 लख रुपए में खरीदा है ।
Nandre Burger : 50 lakhs
बर्गर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हैं । या एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं । 14 दिसंबर 2023 को इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पदार्पण किया है । इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख रुपए में अपने टीम में शामिल किया है ।
IPL 2024 RR Squad :
आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स की टीम में 11 बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर और 9 गेंदबाज हैं । इस टीम में बटर और जायसवाल जैसी आक्रामक जोड़ी और अश्विन जैसे अनुभवी ऑलराउंडर देखने को मिलेंगे । इस टीम में आपको चहल और जांपा की स्पिन तिगड़ी भी देखने को मिलेगी ।
बल्लेबाज :
संजू सैमसन (कप्तान) , जोस बटलर, सिमरन हिटमायर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, कुणाल राठौड़, ध्रुव जुरेल, रोमन पावेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर कैडमोर, डोनोवन फेरेरा ।
ऑलराउंडर :
रविचंद्रन अश्विन, आबिद मुस्ताक ।
गेंदबाज :
आवेश खान, कुलदीप सेन नवदीप सैनी, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, एडम जांपा, नांद्रे बर्गर ।
IPL 2024 RR Squad & Captain :
इस टीम के कप्तान संजू सैमसन है । संजू सैमसन बेहतरीन और आक्रमण बल्लेबाज हैं जो अपनी टीम में विकेटकीपिंग भी करते हैं । संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की कमान 2021 से संभाली है और इस साल भी टीम के कप्तान रहेंगे । इनकी कप्तानी में राजस्थान ने 45 मैच में से 22 मैच जीते और 23 मैच में हार का सामना करना पड़ा ।
संजू सैमसन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जुलाई 2015 में जिंबॉब्वे के खिलाफ पदार्पण किया था । वनडे में 23 जुलाई 2021 को अपना डेब्यू किया ।
संजू सैमसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2009 के आईपीएल में ही खरीदा था लेकिन इसने 2013 के सीजन में इन्हें रिलीज कर दिया था । इसके बाद 2013 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया और 14 अप्रैल 2013 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यु किया ।
राजस्थान रॉयल्स के 2 सालों के लिए बैन होने पर 2016 और 2017 के लिए दिल्ली कैपिटल ने अपनी टीम में शामिल किया । राजस्थान रॉयल्स ने 2018 में संजू सैमसंग को फिर से अपनी टीम में शामिल किया और अभी तक संजू राजस्थान के लिए ही खेल रहे हैं और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी हैं । संजू सैमसन ने आईपीएल में 152 मैच खेले हैं और इन्होंने 3888 रन बनाए हैं ।
History of Rajasthan Royals in IPL :
राजस्थान रॉयल्स की स्थापना 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में हुई थी । इस टीम के मालिक The Royals Sports Group है और चीफ एग्जीक्यूटिव Jake Lush McCrum है । इस टीम ने आईपीएल के पहले सीजन में ही आईपीएल का पहला और एकमात्र खिताब अपने नाम किया । इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने कप्तानी की है ।
2008-2011 तक शेन वॉर्न, 2012-2013 तक राहुल द्रविड़, 2014 और 2015 में शेन वाटसन, 2018 में अजिंक्य रहाणे, 2019 और 2020 में स्टीव स्मिथ और 2021 से लेकर अभी तक संजू सैमसंग ने इस टीम का नेतृत्व किया है ।
इस टीम का हाईएस्ट स्कोर 226/6 और सबसे कम स्कोर 58/10 है । 14 जुलाई 2015 को राजस्थान रॉयल्स को सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया द्वारा दो वर्षों तक आईपीएल टूर्नामेंट से बैन कर दिया था । राजस्थान रॉयल्स ने 2016 और 2017 के आईपीएल में भाग नहीं लिया था । सन 2018 में राजस्थान रॉयल्स फिर से इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल हुई ।
Read More :–
IPL 2024 MI Squad : मुंबई ने आईपीएल की नीलामी में 8 खिलाडियों को ख़रीदा, देखे टीम की पूरी लिस्ट
IPL 2024 RCB Squad : करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाली और सबसे मजबूत टीम…
IPL 2024 CSK Squad : करोड़ों फैंस की चहेती और आईपीएल की सबसे सफल टीम…
IPL 2024 GT Squad : इस बार शुभमन गिल करेंगे गुजरात टाइटंस का नेतृत्व…
IPL 2024 DC Squad : जानिए दिल्ली की पूरी टीम और शामिल हुए नए खिलाड़ियों की लिस्ट…