IPL 2024 Punjab Kings Squad : पंजाब किंग्स के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट, जानिए यहां

IPL 2024 Punjab Kings Squad : पंजाब किंग्स मोहाली, पंजाब की एक आईपीएल टीम है । इस टीम की स्थापना 2008 में हुई थी तब इस टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब था । 2 साल पहले इस टीम का नाम बदलकर पंजाब किंग्स रखा गया है । इस टीम का घरेलू मैदान मोहाली में है जिसका नाम इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम है ।

इस टीम ने अभी तक आईपीएल की एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है । इस बार के आईपीएल में इस टीम की कोशिश रहेगी कि यह आईपीएल का खिताब अपने नाम करें ।

Punjab Kings Squad Owner :

इस टीम के मालिक मोहित बर्मन, करण पॉल, प्रीति जिंटा और नेस वादिया हैं ।

IPL 2024 Punjab Kings Squad Released Players :

मोहित राठी, राज बाजवा, शाहरुख खान, भानुका राजपक्ष, बलतेज सिंह ।

IPL 2024 Punjab Kings Squad Retained Players :

शिखर धवन, हर्षदीप सिंह, अथर्व तायडे, हरप्रीत बरार, हरप्रीत भाटिया, जितेश शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, कगिसो रबाडा ,लायम लिविंगस्टोन, नाथन एलिस, प्रभसिमरन सिंह, राहुल चहर, ऋषि धवन, सैम करन, शिवम सिंह, सिकंदर राजा, विदवथ कवरप्पा ।

IPL 2024 Punjab Kings Squad Bought New Players :

इस टीम ने इस बार के आईपीएल के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है जैसे की हर्षल पटेल जो कि तेज गेंदबाज हैं और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स जो की एक खतरनाक ऑलराउंडर है । IPL 2024 Punjab Kings Squad में शामिल हुए निम्नलिखित खिलाड़ी हैं :

Harshal Patel : 11.75 करोड़

हर्षल पटेल एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने नवंबर 2021 में अपना T20 डेब्यू किया था । यह दाएं हाथ के गेंदबाज हैं जो घरेलू क्रिकेट में गुजरात और हरियाणा के लिए खेलते हैं । इन्होंने अपना पहला आईपीएल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेला था । 2018-2020 तक दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इन्हें दोबारा अपनी टीम में 2021 से 2023 तक शामिल किया था ।

लेकिन इस बार के आईपीएल में पंजाब किंग्स ने इन्हें11.75 करोड रुपए में खरीदा है जो कि पंजाब की तरफ से इस बार के आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं ।

Rilee Rossouw : 8 करोड़

यह एक साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी है जो बाएं हाथ के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज हैं इन्होंने अगस्त 2014 में जिंबॉब्वे के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था । 2011 के आईपीएल में इन्होंने आरसीबी के लिए खेला था । इस बार के आईपीएल में यह पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे ।

Chris Woakes : 4.20 करोड़

क्रिस वोक्स इंग्लैंड टीम के अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर हैं जिन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था । वोक्स ने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेले थे । 2018 के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया और 2021 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल ने अपनी टीम में शामिल किया था । लेकिन इस बार के आईपीएल में पंजाब किंग्स ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया है ।

Ashutosh Sharma : 20 लाख

आशुतोष एक भारतीय खिलाड़ी हैं जो कि मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं । इस बार के आईपीएल में पंजाब किंग्स ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया है ।

Shashak Singh : 20 लाख

शशांक छत्तीसगढ़ के भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं । इन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला था, जिन्होंने इन्हें 10 लाख रुपए में खरीदा था । 2019-21 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया था और 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले थे । इस बार यह पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे ।

Vishwanath Pratap Singh : 20 लाख

विश्वनाथ एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है जो की इस बार के आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे ।

Tanay Thygarajn : 20 लाख

तनय एक भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने 2017 के विजय ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए अपना डेब्यू किया । इस बार के आईपीएल में यह पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे, पंजाब ने इन्हें 20 लाख रुपए में खरीदा है ।

Prince Choudhary : 20 लाख

प्रिंस चौधरी दाएं हाथ के बल्लेबाज और एक लेग ब्रेक गेंदबाज हैं । पंजाब किंग्स ने इन्हें 20 लाख की बेस प्राइस पर अपने टीम में शामिल किया है ।

IPL 2024 Punjab Kings Squad :

पंजाब किंग्स ने इस बार के आईपीएल के लिए अपने टीम में 8 बल्लेबाज, 9 ऑलराउंडर और 8 गेंदबाजों को शामिल किया है । यह टीम इस बार की आईपीएल में जबरदस्त नजर आ रही है ।

बल्लेबाज :

शिखर धवन(कप्तान), जितेश शर्मा(wk), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लायम लिविंगस्टोन, हरप्रीत भाटिया, रीलो रूसो, शशांक सिंह ।

ऑलराउंडर :

क्रिस वोक्स, विश्वनाथ प्रताप सिंह, आशुतोष शर्मा, तनय त्यागराजन, अथर्व तायदे, ऋषि धवन,  सैम करन, सिकंदर राजा, शिवम सिंह ।

गेंदबाज :

प्रिंस चौधरी, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चहर, विदवथ कवरप्पा, हर्षल पटेल ।

IPL 2024 Punjab Kings Squad & Captain :

जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से पंजाब किंग्स ने कई नए-नए कप्तान नियुक्त किए हैं लेकिन इस बार के आईपीएल में इस टीम की कमान भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के पास है । शिखर धवन ने अपने अंतरराष्ट्रीय की शुरुआत अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था । यह भारत के एक आक्रामक बल्लेबाज हैं जिन्होंने 2013 और 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और इन्होंने गोल्डन बैट भी जीता था ।

इन्होंने 2015 के विश्व कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे । इन्हें इनके फैंस मिस्टर आईसीसी, Shiki Boy, गब्बर जैसे कई नाम से जानते हैं । भारत का यह बाएं हाथ का सलामी बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 24 शतक लगाया है , 7 शतक टेस्ट क्रिकेट में और 17 शतक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाया है । यह एक बड़े मैच के प्लेयर हैं जिन्होंने भारत के लिए कई आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छी पारियां खेली हैं ।

History of Punjab Kings in IPL :

पंजाब किंग्स आईपीएल के अब तक 16 सीजन में मात्र एक बार ही फाइनल में पहुंच पाई है । 17 फरवरी 2021 को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2020 के इंडियन प्रीमियर लीग में अपना नाम बदलकर पंजाब किंग्स रखा । इस टीम ने आईपीएल के पहले सीजन में सेमीफाइनल में प्रवेश किया था इसके बाद से इस टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा लेकिन 2014 के आईपीएल में यह रनर अप टीम थी जहां पर इसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल में हराया था ।

2008 और 2014 के आईपीएल सीजन को अगर हम छोड़ दें तो यह टीम सिर्फ लीग स्टेज पर ही रही है । इस टीम के पहले सीजन के कप्तान युवराज सिंह थे लेकिन इस टीम ने अपने आईपीएल के लगभग हर सीजन में नए कप्तान को नियुक्त किया फिर भी यह टीम आईपीएल की एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई है। इस टीम का घरेलू मैदान इंद्रजीत सिंह बिंद्रा स्टेडियम जोकि मोहाली में स्थित है ।

आईपीएल 2024 में इस टीम का लक्ष्य रहेगा कि इस बार यह आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम करें । इस बार इस टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे और पंजाब किंग्स के मुख्य कोच Trevor Bayliss है ।

Read More :-

IPL 2024 MI Squad : मुंबई ने आईपीएल की नीलामी में 8 खिलाडियों को ख़रीदा, देखे टीम की पूरी लिस्ट

IPL 2024 RCB Squad : करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाली और सबसे मजबूत टीम…

IPL 2024 CSK Squad : करोड़ों फैंस की चहेती और आईपीएल की सबसे सफल टीम…

IPL 2024 GT Squad : इस बार शुभमन गिल करेंगे गुजरात टाइटंस का नेतृत्व…

IPL 2024 DC Squad : जानिए दिल्ली की पूरी टीम और शामिल हुए नए खिलाड़ियों की लिस्ट…

IPL 2024 RR Squad : आईपीएल की पहली विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स .!!!

IPL 2024 LSG Squad : लखनऊ सुपरजाइंट्स आईपीएल की मजबूत टीम, यहां जानिए

KKR IPL 2024 Squad : आईपीएल 2024 के लिए KKR HAI TAIYAR !!!

IPL 2024 SRH Squad : काव्या मारन की हैदराबाद है तैयार, जानिए पूरी टीम…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india