Upcoming Smartphone January 2024 : अगर आप एक अच्छे फोन की तलाश कर रहे हैं तो आने वाला साल 2024 की जनवरी में बहुत ही अच्छे, धमाकेदार और कम बजट में देखने को मिल सकता है क्योंकि इस महीने में में बहुत ही धमाकेदार फोन लॉन्च हो रहे हैं चाहे हम बात करें वीवो, ओप्पो या रियलमी के हर ब्रांड के फोन जनवरी के पहले मंथ में लॉन्च हो रहे हैं |
Table of Contents
Upcoming Smartphone January 2024
PHONE NAME | RELEASE DATE |
Vivo X100 Pro 5G | January 4th |
Redmi Note 13 Pro Plus 5G | January 4th |
ASUS ROG Phone 8 Pro 5G | January 16th |
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G | January 17th (TBA) |
OnePlus 12 5G | January 23rd |
POCO X6 Pro 5G | TBA |
Honor X9B 5G | TBA |
OPPO Find X7 Ultra 5G | TBA |
OPPO Reno 11 Pro 5G | TBA |
Vivo V30 5G | TBA |
Vivo X100 Series
VIVO एक चीन की कंपनी है जो भारत में अपने स्मार्टफोन के नई सीरीज Vivo X100 Series में दो स्मार्टफोन Vivo X100 और Vivo X100 को जनवरी 2024 में लॉन्च करने वाला है ।
Vivo X100 की कीमत लगभग 63999 रुपए और इसके लांच होने की उम्मीद 4 जनवरी 2024 को है । इस फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है । इस फोन का प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 का है और इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED का डिस्प्ले है । इस फोन में 50MP + %)MP + 64MP का ट्रिपल रियल कैमरा और सेल्फी कैमरा है ।
इसमें 5000mAh की बैटरी है । इस स्मार्टफोन में 120 वाट का सुपर फास्ट चार्जर है जो 50% मात्र 11 मिनट में ही चार्ज कर देता है ।
Vivo X100 Pro का प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9300 और बैटरी 5400mAH की है । इस फोन में AMOLED FHD+ डिस्पले है जिसका साइज 6.78 इंच का और रिफ्रेश रेट 120Hz है । इस फोन में यूजर्स को एक जबरदस्त ट्रिपल रियर कैमरा का कॉन्बिनेशन देखने को मिलेगा इसका बैक कैमरा 50MP + 50MP + 50MP और सेल्फी कैमरा 32MP का है । इस फोन में 100W का फ्लैश चार्जर और 50W का वायरलेस फ्लैश चार्जर दिया गया है ।
इस फोन में LPDDR5X का16GB RAM और UFS 4.0 का 512GB ROM उपलब्ध है । VIVO अपने इस फोन को भारत में 4 जनवरी को फ्लिपकार्ट पर दोपहर के 12:00 बजे लॉन्च करेगी ।
Xiaomi Redmi Note 13 Series Smartphone
श्यओमी पिछले कुछ सालों से स्मार्टफोन की दुनिया में राज कर रहा है और अब श्यओमी अपना एक नया सीरीज लॉन्च करने वाला है, श्यओमी के इस नई सीरीज में रेडमी नोट 13 में तीन स्मार्टफोन के साथ 2024 में लॉन्च करेगा । इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन Redmi Note 13 , Redmi Note 13 Pro , Redmi Note 13 Pro+ है ।
Redmi Note 13 में 6.67 इंच का अमोलेड डिस्पले दिया गया है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्स है । इस फोन में रेडमी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 MT6833 का प्रोसेसर इस्तेमाल किया है । इस फोन में 6GB RAM और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी दिया है । इस स्मार्टफोन में 100MP और 2MP कार्ड ड्यूल कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा है ।
इसमें Li-Polymer की 5000mAh की बैटरी के साथ 33 वाट का फास्ट चार्जर भी दिया है । यह स्मार्टफोन भारत में 4 जनवरी 2024 को लांच होने की उम्मीद है ।
Redmi Note 13 Pro का प्रोसेसर Octa Core Qualcomm Snapdragon 7S Gen 2 का है।रेडमी ने इस फोन में OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है और इसका साइज 6.67 इंच (16.94cm) है । इस फोन में LPDDR4X का 8GB का RAM और UFS 2.2 का 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है । इस फोन में 200MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा दिया गया है,इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है ।
रेडमी के इस फोन में 5100mAH की Li-Polymer की धांसू बैटरी भी दी गई है । इस धांसू बैटरी के साथ इसमें 67W का फास्ट चार्जिंग भी है, इस फास्ट चार्जिंग के साथ यह फोन 0-100% मात्र 44 मिनट में चार्ज हो जाता है । भारत में इस फोन की रिलीज होने की तारीख 04 जनवरी 2024 है । और भारत में इस फोन की कीमत लगभग 17,390 रुपए हो सकती है ।
Redmi Note 13 Pro+ रेडमी का यही स्मार्टफोन 4 जनवरी 2024 को मार्केट में लॉन्च होगा । इस फोन में रेडमी ने कई जबरदस्त फीचर दिए हैं, जैसे कि इस फोन का प्रोसेसर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 Ultra का है ।
यह 12 जीबी और 256 जीबी वाला स्मार्टफोन है । इस स्मार्टफोन में 200MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियल कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है । इस फोन में 120 वॉट सुपर चार्जिंग के साथ 5000mAh की धांसू बैटरी भी है, और यह 100% मात्र 19 मिनट में ही चार्ज हो जाता है ।
ASUS ROG Phone 8 Pro 5G
Asus का यह फ़ोन 16 जनवरी को चीनी मार्केट में अपना पहला गेमिंग फ़ोन लांच करने जा रहा है | ROG 8 फ़ोन में स्नैपड्रैगन 8 के साथ मार्केट में आ सकता है | इस फ़ोन में 50 MP ट्रिपल बेक कैमरा और 32 MP सेल्फी कैमरा , 24GB तक का रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आ सकता है | ROG UI के फ़ोन में 165Hz FHD+ AMOLED डिसप्ले देखने को मिल सकता है | इस फ़ोन में 64W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mah की बैटरी दिया है |
Samsung Galaxy S24 Series Smartphone
सैमसंग स्मार्टफोन बनाने की एक बेहतरीन कंपनी है जो नए-नए फीचर्स के साथ मार्केट में अपनी धाक जमा रहा है । सैमसंग जनवरी 2024 में भारत में अपनी एक नई सीरीज Samsung Galaxy S24 लॉन्च करने जा रहा है । इस सीरीज में सैमसंग तीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus, Samsung Galaxy S24 Ultra लॉन्च करेगा ।
Samsung Galaxy S24
Samsung Galaxy S24 Plus स्मार्टफोन में 6.7 इंच का OLED का डिस्प्ले और इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा । इस स्मार्टफोन में 4900mAh की बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगा ।
Samsung Galaxy S24 Ultra में Dynamic AMOLED 2X QHD+ का डिस्प्ले दिया है जिसका साइज 6.8 inch (17.27 cm) है । इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है । सैमसंग ने इस फोन में Octa Core Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का इस्तेमाल किया है । इसमें एंड्रॉयड के वर्जन 14 को सपोर्ट करता है । 200MP + 12MP + 10MP + 50MP का चार कैमरा दिया गया है ।
और सेल्फी कैमरा 12MP का है । सैमसंग के इस फोन में 12GB का RAM और 256GB का इंटरनल स्टोरेज है।इस फोन में Li-Polymer की 5000mAH 000 की जबरदस्त बैटरी दी है । यह फोन 45 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ 65% मात्र 30 मिनट में चार्ज हो जाता है । सैमसंग अपने नए फोन Samsung Galaxy S24 Ultra के धांसू फीचर्स के साथ भारत में 17 जनवरी 2024 को लॉन्च करने वाला है ।
OnePlus 12 Smartphone
वनप्लस के दीवानों के लिए वनप्लस ला रहा है बहुत बड़ी खुशखबरी । इस फोन का प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का है और इसका डिस्प्ले 6.82inch का है । इस फोन में 50MP + 64MP+ 48MP के तीन कैमरे दिए गए हैं और इसका फ्रंट कैमरा 32MP का है । ONEPLUS 12 स्मार्टफोन 5400mAH की जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ आता है और इसमें 100W का सुपर फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है । वनप्लस का यह फोन 0% से 100% मात्र 26 मिनट में ही चार्ज हो जाता है । वनप्लस ने अपने इस फोन को चीन में 5 दिसंबर 2023 को ही लॉन्च कर दिया था ।
OnePlus 12R Smartphone
वनप्लस नए-नए स्मार्टफोन के साथ स्मार्टफोन की दुनिया में धमाल मचा रही है । और यह एक और अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 12R को जनवरी 2024 में लॉन्च करने वाला है । वनप्लस ने अपने इस नए स्मार्टफोन में Octa core Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का प्रोसेसर और OnePlus 12R में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले दिया है ।
यह एक ट्रिपल रियर कैमरा वाला फोन है, 50MP + 8MP + 2MP और सेल्फी कैमरा 16MP का है इस स्मार्टफोन में Li-Polymer की 5500 MAH की बैटरी के साथ 100W का Super VOOC चार्जर दिया है । वनप्लस अपना यह स्मार्टफोन भारत में 23 जनवरी 2024 को लॉन्च करेगा है।
यह भी पढ़े :
OnePlus 12R Launch Date in India : जनवरी 2024 में OnePlus 12 के साथ लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन