ONEPLUS 12 Launch Date In India: चीन में मचा चुका है धमाल !!!

ONEPLUS 12 : वनप्लस के दीवानों के लिए वनप्लस ला रहा है बहुत बड़ी खुशखबरी । वनप्लस ने वनप्लस 12 को चीन में 5 दिसंबर को ही लॉन्च कर दिया था । और अब वनप्लस इस फोन को ग्लोबली और भारत में भी लॉन्च करने जा रहा है । वनप्लस के इस फोन का लुक और स्पेसिफिकेशन बहुत ही जबरदस्त है जो सभी स्मार्टफोन को टक्कर देगा ।

ONEPLUS 12 Hightlight

इस फोन का प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का है और इसका डिस्प्ले 6.82inch का है । इस फोन में तीन कैमरे दिए गए हैं और इसका फ्रंट कैमरा 32MP का है । ONEPLUS 12 स्मार्टफोन एक जबरदस्त बैटरी बैकअप के साथ आता है और इसमें 100W का सुपर फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है । इस फोन में ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप के 3.2 को सपोर्ट करता है यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 पर बेस्ड है इस फोन में हमें तीन कलर देखने को मिलेंगे ।

ONEPLUS 12 Display

इस फोन का डिस्प्ले साइज 6.82 इंच का OLED डिस्प्ले है । इस फोन का रेजोल्यूशन (1440×3168)px है । आपको इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा । इस फोन में 4500nits का ब्राइटनेस है ।

ONEPLUS 12 Processor

इसका प्रोसेसर भी बहुत ही नवीनतम और जबरदस्त है । इसका प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का बना हुआ है जो फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ाता है।

ONEPLUS 12 Battery

ONEPLUS 12 के बैटरी को अगर देखा जाए तो इसमें 5400mAH की बैटरी दी गई है जो कि फोन को जबरदस्त बैटरी बैकअप प्रोवाइड करता है ।

ONEPLUS 12 Charging

वनप्लस किया फोन 100 वाट के SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 50W का वायरलेस चार्जर भी उपलब्ध है। वनप्लस का यह फोन 0% से 100% मात्र 26 मिनट में ही चार्ज हो जाता है । यह फोन USB Type-C को सपोर्ट करता है ।

ONEPLUS 12 Camera

इस फोन का कैमरा फोन को बेहद जबरदस्त लुक देता है । इस फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है । इस फोन के अगर हम कैमरा की बात करें तो इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP, 64MP का Periscope Telephoto, 3x ऑप्टिकल जूम और 48MP का Ultrawide कैमरा है और 8K @24fps के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है और 4K @30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है ।

ONEPLUS 12 Storage

वनप्लस का यह फोन 4 स्टोरेज वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगा । जो 12GB RAM/256GB, 16GB RAM/512GB, 16GB RAM/1TB, 24GB RAM/1TB है ।

ONEPLUS 12 Specification

Feature NameSpecification Name
Model NameONEPLUS 12
Display6.82 inch
Storage2GB RAM/256GB, 16GB RAM/512GB, 16GB RAM/1TB, 24GB RAM/1TB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Front Camera32MP
Rear Camera50MP (primary) + 48MP (ultrawide) + 64MP (telephoto)
Battery54mAH
Charger100w wired + 50w wireless
Network2G/3G/4G/5G
SIMDual
ColorRock Black, Pale Green, White
source: oneplus 12

ONEPLUS 12 Review

source : youtube

ONEPLUS 12 Launch

वनप्लस ने अपने इस फोन को चीन में 5 दिसंबर 2023 को ही लॉन्च कर दिया था । और अब इस फोन को वर्ल्ड वाइड और भारत में भी लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुका है । भारत में यह फोन 23 जनवरी 2024 को 7:30PM लॉन्च होगा ।

Source:Twitter

ONEPLUS 12 Price in India

भारत में इस फोन की कीमत अभी तक तय नहीं की गई है फिर भी इस फोन की कीमत लगभग 50,455rs हो सकती है । वनप्लस ने चीन में इस फोन की कीमत लगभग इतनी ही रखी है ।

Also Read : Realme C67 5G 2023: धूम मचाने आ रहा है रियलमी का नया फोन !!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india