Redmi Note 13 Pro : बेहद दमदार फीचर्स के साथ 2024 में लॉन्च होगा रेडमी का यह 5G स्मार्टफोन…!

Redmi Note 13 Pro : रेडमी हर दिन कुछ ना कुछ नए फीचर्स के साथ अपना स्मार्टफोन बना रही है । रेडमी भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 13 Pro लॉन्च करने जा रहा है । यह फोन फीचर्स और लुक में बेहद ही जबरदस्त है । इस फोन में रेडमी ने कई नए फीचर्स शामिल किया है । आज के इस ब्लॉग में हम इस फोन के बारे में विस्तार से जानेंगे…

Redmi Note 13 Pro Processor :

Redmi ने इस फोन में बहुत ही जबरदस्त प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है । इसका प्रोसेसर Octa Core Qualcomm Snapdragon 7S Gen 2 का है, जो की परफॉर्मेंस के मामले में बेहद ही धांसू है और गेमर के लिए बहुत ही बेहतरीन है। यह एंड्रॉयड के 13 वर्जन को सपोर्ट करता है ।

Redmi Note 13 Pro Display :

रेडमी ने इस फोन में OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है और इसका साइज 6.67 इंच (16.94cm) है । इस फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी देखने को मिलेगा । इसका रेजोल्यूशन 1220ंx2712 px और पिक्सल डेंसिटी 446PPI है । इसका पिक ब्राइटनेस 1800nits है।

Redmi Note 13 Pro Storage :

इस फोन में LPDDR4X का 8GB का RAM और UFS 2.2 का 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है । इसके इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है ।

Redmi Note 13 Pro Camera :

इस फोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है । इसका प्राइमरी कैमरा 200MP, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है । इस फोन के कैमरा में डुएल कलर LED Flash भी देखने को मिलेगा । प्राइमरी कैमरा के साथ यूजर्स 4K @30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे । इस फोन से स्लो मोशन वीडियो भी बना सकते हैं ।

इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है और इस फ्रंट कैमरे के साथ Full HD 1080p @30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं । ऐसा माना जा रहा है कि इस फोन के पोट्रेट मॉड में फोटो बेहद ही शानदार आ रही है ।

Redmi Note 13 Pro Battery & Charging :

रेडमी के इस फोन में 5100mAH की Li-Polymer की धांसू बैटरी भी दी गई है । इस धांसू बैटरी के साथ इसमें 67W का फास्ट चार्जिंग भी है और यह USB Type-C को सपोर्ट करता है । इस फास्ट चार्जिंग के साथ यह फोन 0-100% मात्र 44 मिनट में चार्ज हो जाता है । कुछ युटयुबर्स के रिव्यू से यह पता चला है कि इसका बैटरी बैकअप बेहद ही जबरदस्त है और यह Full day तक बैटरी प्रोवाइड करेगा ।

Redmi Note 13 Pro Specification :

FeaturesSpecification
Model NameRedmi Note 13 Pro
Display6.67inch with OLED Display
ProcessorOcta core Qualcomm Snapdragon 7S Gen 2
RAM8GB (LPDDR4X)
ROM128GB (UFS 2.2)
Rear Camera 200MP Wide Angel Primary Camera + 8MP Ultra-Wide + 2MP Macro
Front Camera16MP
Battery5100mAH
Charging Power67W with type-C and 100% in 44 minutes
Network Supported5G, 4G, 3G, 2G
SIM CardDual SIM ( GSM + GSM)
Fingerprint LockAvailable On Screen
Face LockAvailable
BluetoothBluetooth v5.2
Peak Brightness1800 nits
ColorMidnight Black, Space White, Space Blue
source:google

Redmi Note 13 Pro Price & Launch Date in India :

भारत में इस फोन की रिलीज होने की तारीख 04 जनवरी 2024 है । और भारत में इस फोन की कीमत लगभग 17,390 रुपए हो सकती है । Redmi का यह फोन 8GB/128GB स्टोरेज के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा । इस फोन में रेडमी ने जबरदस्त फीचर्स दिया है और कई युटयुबर्स द्वारा ऐसा बताया जा रहा है कि यह इस कीमत पर एक बेहतरीन फोन है।

Redmi Note 13 Pro Review :

Also Read : XIAOMI 13 PRO 5G 2023: रेडमी का यह फोन दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में मचाने आ रहा तहलका !

LAVA Storm 5G : लावा ने लांच किया जबरदस्त फोन, जानिए फीचर्स…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india