IndiaW vs AustraliaW : भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच 30 दिसंबर यानी आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल गया । पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को 6 विकेट से परास्त किया था । दूसरे वनडे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन रन से हराकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है ।
दूसरे वनडे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली एनाबेल सदरलैंड को दिया गया ।
Table of Contents
IndiaW vs AustraliaW Toss :
भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।
IndiaW vs AustraliaW Playing-11 :
भारतीय टीम :
स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, अमनजोत कौर, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, श्रेयंका पाटिल।
ऑस्ट्रेलियाई टीम :
फोबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ , डार्सी ब्राउन ।
IndiaW vs AustraliaW Highlight :
ऑस्ट्रेलियाई पारी :
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 50 ओवर में 258 का लक्ष्य रखा । ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत एलिसा हीली और फोबे लिचफील्ड ने की और इन दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को एक अच्छी शुरुआत दी । ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन फोबे लिचफील्ड ने 98 गेंद पर 63 रन की पारी खेली , इसमें इन्होंने 6 चौके जड़े ।
एलिसे पेरी ने भी अपनी टीम के लिए 47 गेंद पर 50 रन की पारी खेली इनकी इस पारी में शानदार 5 चौके और एक छक्का भी शामिल है । ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ताहलिया मैकग्राथ ने 24 रन, एनाबेल सदरलैंड ने 23 रन, जॉर्जिया वेयरहैम ने 22 रन और अलाना किंग ने 28 रन की छोटी-छोटी पारी खेलकर अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया ।
भारत की तरफ से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट दीप्ति शर्मा ने जिन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट चटकाए । स्नेहा राना, पूजा वस्त्रकर और श्रेयंका पाटिल को एक-एक विकेट मिला ।
भारतीय पारी :
भारत की तरफ से पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया ने किया । हालांकि भारत की शुरुआत उम्मीद से अच्छी नहीं रही और पारी के 7वें ओवर में ही किम गर्थ ने यास्तिका भाटिया को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया । इसके बाद मैदान पर आक्रामक बल्लेबाज रिचा घोष बल्लेबाजी करने आई और इन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 96 रन की पारी खेली इन्होंने अपनी इस पारी में 13 जबरदस्त चौके लगाए ।
रिचा के अलावा रॉड्रिक्स ने 44 रन और स्मृति मंधाना ने 34 रन की पारी खेली । भारती कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर अपनी टीम को निराश किया और मात्र पांच रन ही बना पाई । दीप्ति शर्मा ने 36 गेंद पर 24 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन फिर भी अपनी टीम को जीत ना दिला पाई और भारतीय टीम 3 रन से दूसरा वनडे मैच भी हार गई ।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट एनाबेल सदरलैंड ने 9 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट लिया । जॉर्जिया वेयरहैम ने दो विकेट झटके और एशले गार्डनर, किम गर्थ और अलाना किंग ने एक-एक विकेट चटकाए है ।