VIVO X100 Pro 5G : VIVO एक चीन की कंपनी है जो की स्मार्टफोन, सॉफ्टवेयर का निर्माण और डिजाइन का कार्य करती है । आए दिन यह कंपनी एक से बढ़कर एक नया फोन मार्केट में लॉन्च कर रही है । ऐसे ही VIVO अपना एक नया फोन VIVO X100 Pro 5G लॉन्च करने जा रही है ।
इस फोन का लुक और इसके फीचर्स बेहद ही धांसू हैं क्योंकि इस फोन का प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9300 और बैटरी 5400mAH की है । इस फोन में यूजर्स को एक जबरदस्त कैमरा का कॉन्बिनेशन देखने को मिलेगा इसका बैक कैमरा 50 एमपी और सेल्फी कैमरा 32 एमपी का है । इस फोन में 100W का फ्लैश चार्जर और 50W का वायरलेस फ्लैश चार्जर दिया गया है ।
Table of Contents
VIVO X100 Pro 5G Display :
वीवो के इस फोन में AMOLED FHD+ डिस्पले है जिसका साइज 6.78 इंच है जो किया अच्छा डिस्पले साइज है । इसका रिज्यूलेशन 2800x 1260 (FHD+) है । इस फोन का पिक्सल डेंसिटी 452PPI है । इस फोन का लोकल पिक ब्राइटनेस 3000 nits है । इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है । VIVO इस फोन के डिस्प्ले पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है ।
VIVO X100 Pro 5G Processor :
VIVO ने इस फोन में Octa-core MediaTek Dimensity 9300 का जबरदस्त प्रोसेसर दिया है जो की इस फोन को बेहद ही खतरनाक बनाता है और इस फोन में गेमिंग करने में भी मजा आएगा । यह प्रोसेसर एंड्रॉयड वर्जन 14 को सपोर्ट करता है ।
VIVO X100 Pro 5G Camera :
VIVO X100 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का Telephoto और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है । कुछ रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बताया गया है कि यह फोन सैमसंग s23 को भी टक्कर देगा । यह फोन को लाइट में भी जबरदस्त फोटो क्वालिटी देता है और इसका पोट्रेट मॉड भी बेहद ही शानदार लुक देता है ।
इस फोन में सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है और इस फोन का फ्रंट कैमरा 32MP का है ।
VIVO X100 Pro 5G Storage :
अगर हम इस फोन के स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में सिर्फ एक स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है । इस फोन में LPDDR5X का16GB RAM और UFS 4.0 का 512GB ROM उपलब्ध है । इस फोन के रैम को 16GB तक बढ़ा सकते हैं लेकिन ROM की कैपेसिटी को नहीं बढ़ाया जा सकता है ।
VIVO X100 Pro 5G Battery & Charging :
VIVO ने अपने इस फोन में 5400mAH की जबरदस्त बैटरी दी है । यह बैटरी लिथियम आयन से बनी हुई है । यह फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है । इस जबरदस्त बैटरी के साथ 100W का फ्लैश चार्जर और 50W का वायरलेस फ्लैश चार्जर दिया है । इस फ्लैश चार्जर के साथ यह बैटरी 50% मात्र 14 मिनट में चार्ज हो जाती है । इसमें USB Type-C सपोर्ट करता है ।
VIVO X100 Pro 5G Connectivity :
इस फोन के अगर हम कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप-C और USB3.2 Gen1 , जीपीएस, ओटीजी और NFC को सपोर्ट करता है ।
VIVO X100 Pro 5G In The Box :
VIVO X100 Pro के बॉक्स में मोबाइल फोन, यूएसबी केबल, इजैक्ट टूल, क्विक स्टार्ट गाइड, चार्जर, फोन केस और वारंटी कार्ड उपलब्ध रहेगा ।
VIVO X100 Pro 5G Specification :
Features | Specification |
Model Name | VIVO X100 Pro 5G |
Processor | MediaTek Dimensity 9300 |
Display | 6.78inches (17.22 cm) with AMOLED FHD+ |
Rear Camera | 50MP Primary Camera + 50MP Ultra-Wide + 50MP Telephoto (4.3x optical zoom) |
Front Camera | 32MP Wide Angle Lens |
Battery Capacity | 5400mAH |
Charging Power | 100W Flash Charge + 50W Wireless Flash Charge ; USB Type-C supported |
SIM | Dual Nano SIM |
RAM | 16GB + 16GB Expandable |
ROM | 512GB |
Network | 5G, 4G, 3G, 2G |
Fingerprint & Face Lock | Available |
Bluetooth | Bluetooth 5.4 |
Color | Asteroid Black, Startrail Blue, Sunset Orange |
VIVO X100 Pro 5G Price and Launch Date in India :
VIVO अपने इस फोन को भारत में 4 जनवरी को फ्लिपकार्ट पर दोपहर के 12:00 बजे लॉन्च करेगी । कंपनी ने इस फोन के कीमत की घोषणा भारत में अब तक नहीं की है लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन की कीमत लगभग 57099 रुपए के करीब हो सकती है । यह फोन ट्रिपल कलर में उपलब्ध होने की उम्मीद है ।
VIVO X100 Pro 5G Review :
यह भी पढ़ें : LAVA Storm 5G : लावा ने लांच किया जबरदस्त फोन, जानिए फीचर्स…