Samsung Galaxy S24 Ultra : सैमसंग स्मार्टफोन बनाने की एक बेहतरीन कंपनी है जो नए-नए फीचर्स के साथ मार्केट में अपनी धाक जमा रहा है । जिस तरह से मार्केट में Samsung s23 Ultra ने धूम मचाया था इसी तरह सैमसंग अपना एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है । ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन Samsung s23 Ultra से भी जबरदस्त है । इस फोन के कैमरा और प्रोसेसर की बहुत सारी बातें हो रही है ।
सैमसंग गैलेक्सी s23 अल्ट्रा बहुत ही सफल था । ऐसी अफवाहें हैं कि सैमसंग के इस फोन में AI के कई दमदार फीचर्स देखने को नजर आएंगे जैसे की फोटो पर सर्कल बनाकर सर्च कर सकते हैं और कॉल को लाइव ट्रांसलेट कर सकते हैं।
Table of Contents
Samsung Galaxy S24 Ultra Display :
अगर हम इस फोन की डिस्प्ले के बारे में बात करें तो सैमसंग में इस फोन में Dynamic AMOLED 2X QHD+ का डिस्प्ले दिया है जिसका साइज 6.8 inch (17.27 cm) है । इसका रेजोल्यूशन 1440×3200 pixels और पिक्सल डेंसिटी 516 ppi है । इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz है । इस फोन के डिस्प्ले पर ही अल्ट्रासोनिक सेंसर का फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है । इस फोन का aspect ratio 20 : 9 है।
इस फोन का पिक ब्राइटनेस लगभग 2600nits मतलब iPhone 15 Pro Max के पिक ब्राइटनेस (2000nits) से भी ज्यादा होगी।
Samsung Galaxy S24 Ultra Processor :
Samsung Galaxy S24 Ultra में सैमसंग यूजर्स को एक धांसू प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा, सैमसंग ने इस फोन में Octa Core Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का इस्तेमाल किया है । इसमें एंड्रॉयड के वर्जन 14 को सपोर्ट करता है ।
Samsung Galaxy S24 Ultra Camera :
सैमसंग के इस फोन में पीछे की तरफ कर कैमरा है, इसका प्राइमरी कैमरा 200MP, और 12MP का ultra-wide angle, 10MP का Telephot (upto 3x Optical Zoom) और इसका चौथा कैमरा 50MP (Upto 5x Optical Zoom) का है । इस कैमरे के साथ इमेज का रेजोल्यूशन 16000×12500 px होगा । 200MP कैमरे के साथ 8k @30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है ।
इस फोन में सिंगल सेल्फी कैमरा है जो की 12MP का है । 12 एमपी के कैमरे के साथ 4K @30fps में वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं ।
Samsung Galaxy S24 Ultra Storage :
सैमसंग में इस फोन में 12GB का RAM दिया है । इस फोन की इंटरनल स्टोरेज 256GB है और यह एक्सपेंडेबल नहीं है ।
Samsung Galaxy S24 Ultra Battery & Charging
सैमसंग ने इस फोन में Li-Polymer की 5000mAH 000 की जबरदस्त बैटरी दी है । यह फोन 45 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इस फास्ट चार्जिंग के साथ यह फोन 65% मात्र 30 मिनट में चार्ज हो जाता है । यह यूएसबी टाइप सी को सपोर्ट करता है ।
Samsung Galaxy S24 Ultra Specification :
Features Name | Specifications |
Model Name | Samsung Galaxy S24 Ultra |
Display | 6.8 inches with Dynamic AMOLED |
Processor | Octa Core Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Rear Camera | 200MP Primary Camera + 12MP Ultra-wide + 10MP Telephoto +50MP |
Front Camera | 12MP |
RAM | 12GB |
Internal Storage | 256GB & Not Expandable |
Battery | 5000 mAH |
Charging Support | 45W Fast Charging + 20W Wireless Charging + 10W Reverse Charging |
Network Support | 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G |
Operating System | Android v14 |
Pixel Density | 516 PPI |
SIM Slot | Dual SIM, GSM + GSM |
Bluetooth | Bluetooth v5.3 |
NFC | Yes |
Fingerprint Sensor | Available on Screen (Ultrasonic) |
Colours | Black, Grey, Yellow, Violet |
Samsung Galaxy S24 Ultra Review :
Samsung Galaxy S24 Ultra Price & Launch Date in India :
सैमसंग अपने नए फोन Samsung Galaxy S24 Ultra के धांसू फीचर्स के साथ भारत में 17 जनवरी 2024 को लॉन्च करने वाला है । ऐसी अफवाहें हैं कि यह फोन सैमसंग के s23 अल्ट्रा से ज्यादा बेहतरीन होने वाला है । भारत में इस फोन की प्राइस की उम्मीद लगभग 92,999 रुपए तक हो सकती है ।
यह भी जाने : Redmi Note 13 Pro : बेहद दमदार फीचर्स के साथ 2024 में लॉन्च होगा रेडमी का यह 5G स्मार्टफोन…!