O Level Exam Date 2024 : ओ लेवल एग्जाम से जुडी पूरी जानकारी !

O Level Exam Date 2024 : ओ लेवल एग्जाम भारत सरकार के NIELIT के द्वारा कराया जाता है यह एक सर्कल एग्जाम्स होता है जो साल भर में दो बार कराया जाता है जनवरी महीने और जुलाई के महीने में | ओ लेवल एग्जाम एक गवर्नमेंट डिप्लोमा सर्टिफिकेट है उसके तहत गवर्नमेंट जॉब्स के लिए इस सर्टिफिकेट का बहुत ही अहम रोल हो चुका है RO और ARO जैसी सरकारी जॉब्स में इस सर्टिफिकेट की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है | आज की इस पोस्ट में हम ओ लेवल से जुड़ी हुई पूरी जानकारी देंगे इस पोस्ट में लास्ट तक बन रहे |

O Level Exam Date 2024

जैसा कि हम सभी को पता है कि यह दिसंबर का महीना चल रहा है और जनवरी का महीना बहुत ही जल्द आने वाला है और जनवरी के ही मंथ में हर साल ओ लेवल के एग्जाम्स कराया जाते हैं ओ लेवल एग्जाम के डेट की बात करें तो या जनवरी महीने की 13 तारीख से स्टार्ट होता है ओ लेवल की एग्जाम की तारीख हर साल 13 जनवरी से शुरूआत किया जाता है |

O Level Exam क्या होता है ?

ओ लेवल एग्जाम्स एक भारत सरकार के NIELIT द्वारा कराया जाता है क्या एक डिप्लोमा सर्टिफिकेट होता है जो सरकारी जॉब्स के लिए बहुत जरूरी हो गए हैं इस समय सरकारी जॉब्स के लिए बहुत सारे जॉब्स में इस सर्टिफिकेट की डिमांड बढ़ रही है | यह एग्जाम साल भर में दो बार कराया जाता है जनवरी और जुलाई के महीने में |

O Level Exam सिलेबस

ओ लेवल एग्जाम के कुल चार पेपर होते हैं 2021 के पहले ओ लेवल के मॉडल पुराने थे लेकिन 2021 के बाद इसके मॉडल को चेंज करके इसमें बहुत ज्यादा एडवांस टेक्नोलॉजी को भी ऐड किया गया है जिससे अगर आप सिर्फ ओ लेवल का एग्जाम कर लेते हैं तो आप बहुत से प्राइवेट संस्था में जॉब करने के लिए तैयार हो जाते हैं इसके साथ-साथ आप सरकारी जॉब के फॉर्म भरने के लिए तैयार हो जाते हैं |

ओ लेवल के चार पेपर में से आप चाहे तो आप एक सेमेस्टर में ही कर पेपर को एक साथ देकर पास कर सकते हैं अगर आप एक सेमेस्टर में चार पेपर देकर नहीं पास कर सकते तो आप दो-दो पेपर करके एक सेमेस्टर में पेपर को पास कर सकते हैं

जब आप ओ लेवल में रजिस्ट्रेशन करते हैं तो उसे तारीख से लेकर अगले 5 साल तक की अगली तारीख तक का आपके ओ लेवल NIELIT की संस्था में रजिस्ट्रेशन हो जाता है आप इस 5 साल के दौरान आप अपनी इस एग्जाम्स को क्लियर कर सकते हैं जिसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन की फीस बार-बार देने की जरूरत नहीं पड़ती है |

O Level Exam Date 2024 Time Table

ओ लेवल एग्जाम्स के टाइम टेबल की बात करें तो यह जनवरी महीने की 13 तारीख से शुरुआत होकर अगले 4 दिन तक चलने वाला है इस 4 दिन के दौरान में आपके सारे पेपर कराए जाएंगे जो भी आपके सेमेस्टर में होंगे | और भी ज्यादा जानकारी के लिए NIELIT की साइड पर जाकर चेक कर सकते हैं |

Syllabus For O Level Course

Paper CodeSyllabusLearning Hours (Theory)Learning Hours
(Practical/ Tutorials/
Project)
First Semester  
M1-R5Information Technology Tools and Network Basics4872
M2-R5Web Designing & Publishing4872
Second Semester  
M3-R5Programming and Problem Solving through Python4872
M4-R5Internet of Things and its Applications4872
PR1-R5Practical based on M1-R5, M2-R5 ,M3-R5 and M4-R5  
PJ1-R5Project4040

यह भी पढ़े :

CM Urban Fellowship Programme 2023 : के तहत पाए 30000 तक ,जाने पूरी जानकारी !

Up Board Exam Date 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, देखें कब कौन सी परीक्षा

निष्कर्ष : इस पोस्ट में हमने ओ लेवल के एग्जाम्स 2024 के बारे में बात किया इसके बारे में हमने पूरी जानकारी लिया ऐसे ही एजुकेशन से संबंधित ताजा जानकारी के लिए से tazaakhbar.com जुड़े रहे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india