CM Urban Fellowship Programme 2023 : के तहत पाए 30000 तक ,जाने पूरी जानकारी !

UP CM Urban Fellowship Programme : भारत सरकार की तरफ से हर स्टेट के एक कम अर्बन पॉलिसी प्रोग्राम चलाया गया है इसके तहत हर स्टेट के शहरी क्षेत्र के जो भी स्टूडेंट है जो भी स्टूडेंट सारी क्षेत्र के इस फलों से प्रोग्राम में चयनित होते हैं उन्हें तीन कैटेगरी में बांटा जाएगा जिनके तहत उन्हें मानदेय के रूप में रखा जाएगा जिन्हें ₹30000 तक की सैलरी मिल सकती है इस CM Urban Fellowship Programme में आपको कैसे जुड़ना है और फॉर्म को कैसे अप्लाई करना है इस पोस्ट के जरिए हम आपको पूरी जानकारी देंगे

CM Urban Fellowship Programme

CM Urban Fellowship Programme की बात करें तो भारत सरकार ने एक नई स्कीम निकाली है जिसके तहत स्टेट के स्टूडेंट के लिए एक मानदेय के रूप में रखा जाएगा जिसके तहत तीन कैटेगरी में रखा जाएगा और वह आपकी एजुकेशन और आपके अंक के आधार पर किया जाएगा |

  1. शहरी नियोजन डिजाइन
  2. इंजीनियरिंग
  3. पर्यावरण एवं जलवायु
  4. स्वच्छता पोषण ऊर्जा और नवीनीकरण
  5. कौशल विकास
  6. डाटा साइंस आर्टिफिशियल
  7. इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
  8. मशीन आदि |

UP CM Urban Fellowship Programme : फॉर्म कैसे भरे ?

CM Urban Fellowship Programme का फॉर्म भरने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर जाने के बाद आपसे कुछ कंडीशन के बारे में पूछा जाएगा आप जैसे ही कंडीशन को एग्री करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करते हैं तो आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जो आपको एक फॉर्म भरने का पेज दिखाया जाएगा वहां पर आप अपनी पूरी इनफार्मेशन सही ढंग से फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं |

UP CM Urban Fellowship Programme : दिशा निर्देश

  1. सीएम फेलोशिप कार्यक्रम एक पूर्णकालिक जुड़ाव है और फेलोशिप कार्यकाल के दौरान किसी अन्य अध्ययन कार्यक्रम / रोजगार आदि की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  2. पोर्टल पर आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि के अनुसार आवेदकों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  3. मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% स्कोर के साथ स्नातक।
  4. हिंदी (देवनागरी लिपि) बोलने और लिखने में दक्ष होना चाहिए।
  5. उद्देश्य का विवरण को कड़े साहित्यिक चोरी/ प्लागियारिज्म परीक्षण से गुजरना होगा।
  6. आवेदकों के पास उत्कृष्ट कंप्यूटर कौशल और सूचना और संचार प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों पर काम करने की क्षमता और संचार कौशल भी होना चाहिए। डेटा विश्लेषण में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जा सकती है।
  7. उम्मीदवारों के लिए फील्ड वर्क में काम करने के इच्छुक होना अनिवार्य है।
  8. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि पर सर्वर से संबंधित किसी भी तकनीकी समस्या से बचने के लिए अपने आवेदन पत्र समय से पहले जमा कर दें। ऐसे किसी भी मुद्दे के लिए पोर्टल होस्ट जिम्मेदार नहीं होगा।
  9. आवेदकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्होंने आगे बढ़ने से पहले सीएम फेलोशिप के विस्तृत दिशा-निर्देशों को पढ़ लिया है।

UP CM Urban Fellowship Programme : जरुरी दस्तावेज

CM Urban Fellowship Programme : इस प्रोग्राम में जोड़ने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की जरूरत पड़ती है जिसे यहां बताया गया है |

  1. यदि आवेदक ने शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी का विकल्प चुना है, तो कृपया विकलांगता का प्रमाण पत्र अपलोड करें। विकलांगता प्रमाण पत्र को केवल पीडीएफ प्रारूप में ही स्कैन और अपलोड किया जाना है, जिसका साइज<500 केबी होना चाहिए।
  2. सफेद बैकग्राउंड वाली एक पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो अपलोड करें। फोटो का प्रारूप JPG या JPEG होना चाहिए तथा साइज<50 केबी होना चाहिए ।
  3. सफेद बैकग्राउंड के साथ हस्ताक्षर अपलोड करें। हस्ताक्षर का प्रारूप JPG या JPEG तथा साइज < 30KB होना चाहिए।
  4. शैक्षणिक विवरण भरते समय 10वीं, 12वीं और स्नातक की मार्कशीट/प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य है। जिन आवेदकों ने पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है, उन्हें पोस्ट-ग्रेजुएशन से संबंधित अपनी मार्कशीट / सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। स्कैन प्रमाण पत्र का प्रारूप केवल पीडीएफ होना चाहिए तथा साइज<500 KB होना चाहिए ।
  5. कंप्यूटर/सॉफ्टवेयर ज्ञान का विवरण भरते समय कृपया आवश्यक प्रमाणपत्र अपलोड करें। स्कैन किए गए प्रमाणपत्रों का प्रारूप केवल पीडीएफ होना चाहिए तथा साइज<500 केबी होना चाहिए ।
  6. प्राप्त पुरस्कारों/सम्मानों का विवरण भरते समय कृपया आवश्यक प्रमाण अपलोड करें। फाइल का प्रारूप केवल पीडीएफ होना चाहिएतथा साइज<500 केबी होना चाहिए ।
  7. पूर्व में प्राप्त छात्रवृत्ति/अध्येतावृत्ति का विवरण भरते समय, यदि कोई हो, कृपया आवश्यक प्रमाण अपलोड करें। फाइल का प्रारूप केवल पीडीएफ होना चाहिए तथा साइज<500 केबी होना चाहिए।
  8. समस्त विवरण भरने के उपरान्त अभ्यर्थी FINALSUBMIT बटन पर क्लिक करें। FINALSUBMIT बटन क्लिक करने के उपरान्त अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी सूचना में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जा सकेगा।
  9. समस्त विवरण भरने के उपरान्त अभ्यर्थी FINALSUBMIT बटन पर क्लिक कर फॉर्म अंतिम रूप से सबमिट किया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा उनका अभ्यर्थन निरस्त माना जायेगा।

UP CM Urban Fellowship Programme : आयु सीमा

CM Urban Fellowship Programme से जुड़ने के लिए फॉर्म को अप्लाई करने की आखिरी तारीख तक उम्मीदवार की उम्र 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए |

UP CM Urban Fellowship Programme अवकाश

CM Urban Fellowship Programme मैं आपको छुट्टी की बात करें तो इसमें एक साल में आपको 12 दिन की छुट्टी दी जाएगी वह भी आपको अपने अधिकारियों और जिलाधिकारी से प्राप्त करना होगा |

UP CM Urban Fellowship Programme : चयन प्रक्रिया भुकतान राशी

के तहत चयनित अभ्यर्थियों को ₹30000 प्रतिमा का भुगतान पारिश्रमिक के रूप में किया जाएगा इसके अतिरिक्त स्थल निरीक्षण हेतु अभ्यर्थियों को ₹10000 प्रतिमा का का भुगतान किया जाएगा तथा विभाग द्वारा टैबलेट प्रदान किए जाने की स्थिति में अभ्यर्थियों को ₹15000 की धनराशि प्रदान किया जाएगा | इसके अतिरिक्त इस प्रोग्राम में किसी भी और प्रकार का भुगतान नहीं किया जाएगा |

यह भी पढ़े :

Up Board Exam Date 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, देखें कब कौन सी परीक्षा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india