Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy : ऐसा क्या हुआ की दोनों के बीच झड़प शुरू हो गया !

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy : जैसा कि दोस्तों हम सभी को पता है कि संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा एक बहुत बड़े मोटिवेशनल स्पीकर है जो अपने यूट्यूब चैनल के जरिए लोगों को मोटिवेट करते हैं और बिजनेस के इतिहास देते हैं लेकिन दोस्तों देखा जा रहा है कि यूट्यूब कम्युनिटी में दोनों यूट्यूब पर ने एक दूसरे के बीच कंट्रोवर्सी जैसा कम्युनिटी पोस्ट करके डाला है ऐसा क्या हुआ जो इन दोनों मोटिवेशनल स्पीकर के साथ झड़प शुरू हो गया जिससे दोनों स्पीकर एक दूसरे को अपनी कमेटी पोस्ट के जरिए कंट्री वैसे कर रहे हैं.

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy
Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy

पिछले कुछ दिनों से संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच एक कॉन्ट्रोवर्सी हो रहा है जिसमें दोनों मोटिवेशनल स्पीकर ने अपने यूट्यूब के कॉमेडी पोस्ट में एक पोस्ट डालकर एक दूसरे को कंट्रोवर्सी करते हुए देखें ऐसा क्या हुआ कि दोनों एक दूसरे को घंटे वारसी करने लगे दोस्तों हम सभी को पता है कि यह दोनों मोटिवेशनल स्पीकर अपने यूट्यूब के जरिए लोगों को बिजनेस के इतिहास और मोटिवेशन देते हैं

हमेशा की तरह यूट्यूब पर संदीप महेश्वरी अपने चैनल पर अपने शो का वीडियो डालते हैं हाल ही में देखने को मिला कि संदीप महेश्वरी अपने यूट्यूब चैनल पर एक थंबनेल पर लिखते हैं बिग स्कैन और उसे वीडियो में दिखाते हैं उनके स्वामी आए हुए लोग एक बड़े बिजनेसमैन बड़े यूट्यूब पर के बारे में कुछ बातें बता रहे हैं जो विवेक बिंद्रा को अच्छा नहीं लगा वह यह भी बताते हैं कि हमें बिजनेस के नाम पर सेल्स का काम करवाया जाता था.

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy : यह सिलसिला कैसे शुरू हुआ

संदीप माहेश्वरी के शो में आए हुए बहुत से लोगों ने इस मोटिवेशनल स्पीकर के बारे में तरह-तरह की बातें करने लगे उन सभी लोगों ने यह बताया कि यह बिजनेस के नाम पर लोगों से पैसे लेकर सेल्स का काम करवाता है इसमें ज्वाइन होने से पहले हमें बिजनेस के बारे में सीखने के बारे में बताया जाता है कि इस कोर्स के जरिए आप अपनी बिजनेस को बहुत बड़ा बना सकते हैं जिससे आने वाले समय में आप अपने बिजनेस को लाखों तक पहुंचा सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.

जब संदीप माहेश्वरी ने उसे वीडियो में अपने थंबनेल में बिग स्कैन एक्सपोज करके हमने लगाया और उसे वीडियो के जरिए जानकारी यूट्यूब पर अपलोड किया तो तो विवेक बिंद्रा के तरफ से भी एक जवाब आया उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की कम्युनिटी पोस्ट में कुछ लिखकर करके संदीप महेश्वरी को अपना रिप्लाई दिया आए जानते हैं वह अपने यूट्यूब चैनल के कम्युनिटी पोस्ट में क्या लिखा .

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy: संदीप माहेश्वरी ने अपने यूट्यूब कम्युनिटी में क्या पोस्ट लिखे हैं.

वह कौन सा वीडियो है जिसमें संदीप महेश्वरी अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाते हैं इस वीडियो को आप संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं

क्या है पूरी कहानी | Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि संदीप महेश्वरी एक मोटिवेशनल स्पीकर है और वह मोटिवेशनल वीडियो बनाकर अपनी यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं बाद उसे समय है कि जब संदीप महेश्वरी 12 दिसंबर को अपने यूट्यूब चैनल पर एक पिक इस टाइम एक्सपोज टाइटल और थंबनेल के साथ एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं जिसमें वीडियो के अंदर उनकी बैठे हुए ऑडियंस में दो स्टूडेंट आपके साथ हुए स्कैन के बारे में बताते हैं यह दोनों ऑडियंस एक कहा कि हमसे एक बड़े युटुब ने 50000 का कोर्स बेचा और उसे कोर्स में बिजनेस सीखने के बारे में बताया लेकिन उस कोर्स में मुझे कोई वैल्यू नहीं मिला

उन्हें इस कोर्स को खरीदने के बाद यह बताया गया था कि इस कोर्स को जैसे ही आप खरीदते हैं आप पैसे कमाने लग जाएंगे और अपना बिजनेस करना सीख जाएंगे | कोर्स करने के बाद उन दोनों स्टूडेंट में से ₹1 कोई भी नहीं कमा सका यही नहीं दोनों स्टूडेंट ने आगे यह भी बताया कि उनके द्वारा बेचे गए कोर्स में जो भी चीज बताई गई है वह हम यूट्यूब पर फ्री में आसानी से सीख सकते हैं|

उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे ही हजारों लाखों स्टूडेंट है जो ऐसे स्कैम्स के झांसी में आ रहे हैं यह कंपनियां हर स्टूडेंट से किसी से 50000 से 1 लाख रुपए तक का पैसा चार्ज कर लेती है लेकिन उनके कोर्स में कुछ भी वैल्यू नहीं होता है|

Sandeep Maheswari ने खुल कर लिया Vivek Bindra का नाम

संदीप महेश्वरी एक अपनी यूट्यूब चैनल के कम्युनिटी पोस्ट में करते हैं और उसमें विवेक बिंद्रा का खुलकर नाम लिया और इस कम्युनिटी पोस्ट में विवेक बिंद्रा को कहते हैं कि मेरे प्यारे विवेक एक तरफ से आपने मेरी टीम की लीगल एक्शन की धमकी दी है और दूसरी तरफ से आप मेरे घर पर अपने एंप्लॉई को भेज रहे हैं…

संदीप महेश्वरी अपने 100 के दौरान यूट्यूब में अपलोड करें एक वीडियो के बारे में Big Scam Exposed का थंबनेल लगाकर वीडियो अपलोड किया और वह अपने कम्युनिटी पोस्ट में कुछ लिखा जो हम आपको नीचे दिखा रहे हैं

मेरे प्यारे विवेक,
एक तरफ से आप ने मेरी टीम को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी (अभी मैंने आपकी कॉल रिकॉर्डिंग सुनी) और दूसरी तरफ से आप ने मेरे घर पर अपने कर्मचारियों को भेजा। वो भी एक बार नहीं… बार-बार… क्या आपको सच में लगता है कि मैं आप की धमकियों से डरता हूं?

डरता वो है जो कुछ गलत करता है। मैं अपने फायदे के लिए नहीं बल्कि सबके फायदे के लिए काम करता हूं… और मरते दम तक करता रहूंगा… आप जैसे लाखों लोग मिल कर भी मुझे नहीं रोक सकते।

और मुझे अकेला समझने की गलती मत करना… पूरी यूट्यूब कम्युनिटी मेरे साथ है। सारे यूट्यूबर्स (छोटे से छोटे और बड़े से बड़े) अब आप खुल कर एक्सपोज़ करेंगे। आप का नाम लेकर “बड़ा बिजनेस” के बारे में खुल कर बात करेंगे (इसको बोलने की आजादी कहते हैं)।

किस किस को धमाका कर उनका वीडियो डिलीट करवाओगे? एक डिलीट होगा. हज़ार वीडियो और बनेंगे.

पब्लिक से कोई नहीं जीत सकता… फिर चाहे वो कोई सीएम हो या पीएम ही क्यों ना हो… तुम तो चीज ही क्या हो…

अब यह जनता बनाम विवेक बिंद्रा है।

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy: विवेक बिंद्रा अपने Youtub Community पोस्ट में क्या लिखे

संदीप माहेश्वरी के द्वारा यूट्यूब पर चैनल पर अपलोड किया वीडियो को देखने के बाद विवेक बिंद्रा ने अपनी तरफ से रिप्लाई किया अपने यूट्यूब चैनल की कम्युनिटी पोस्ट में उन्होंने कुछ लिखा जो हम इस लेख में आपको बताएंगे

Vivek Bindra का आया ये जवाब !

संदीप माहेश्वरी के कम्युनिटी के पोस्ट के बाद कुछ समय बाद विवेक बिंद्रा ने अपने यूट्यूब चैनल की कम्युनिटी पोस्ट में लिखा जिसमें उन्होंने संदीप महेश्वरी को अपना एक तिहाई रिप्लाई दे दिया

कम्युनिटी पोस्ट में देवेंद्र सर कहते हैं कि आप मुझे अपने से 100 में बुलाओ जहां पर मैं आपको हर एक सवाल का जवाब दिया था इसी तरीके से मैं आपके सुपर आने के लिए दोबारा से तैयार हूं और हर एक बात का खुलकर जवाब देने के लिए..

संदीप भाई,

मैंने आपका नवीनतम वीडियो देखा, ‘Big Scam Exposed’ चूंकि आपने पुष्टि की है कि यह मुझसे और मेरी कंपनी से संबंधित है तो मुझे लगता है कि मुझे अपनी official ID से इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए, ताकि दर्शकों के मन में कोई भ्रम न रहे।

आपने मुझे अपने शो में बुलाया जहां मैंने आपके हर सवाल का पूरी ईमानदारी से जवाब दिया. मैं उसी ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि अगर दर्शकों के मन में मुझे लेकर कोई सवाल है तो मैं दोबारा आपके शो में आकर उस पर खुलकर चर्चा करने को तैयार हूं. आइए मैं आपको खुली चुनौती देता हूं. क्या आपमें हकीकत का सामना करने की हिम्मत है.

For entrepreneurs, मैंने अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम, Entrepreneurs Launchpad आयोजित किया, जहां हजारों युवा Entrepreneurs आए और खाली हाथ नहीं गए। उन्हें शीर्ष गुरुओं से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इसके बाद, मैं Entrepreneurs के लिए 10-दिवसीय एमबीए कार्यक्रम लेकर आ रहा हूं, और मैं इसके लिए कोई शुल्क नहीं ले रहा हूं। फिर भी, मैं आपका सम्मान करता हूं और यदि आपके पास कोई सुझाव या प्रस्ताव है, तो मैं आमने-सामने चर्चा के लिए फिर से आपके शो में आने के लिए तैयार हूं। मुझे बताना कब।

रही बात अपने किसी कर्मचारी को डराने या धमकाने की तो यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है. यदि मेरी टीम में किसी ने ऐसा कुछ किया है तो कृपया असंपादित रिकॉर्डिंग साझा करें, मैं स्वयं कार्रवाई करूंगा। (मेरे पास रिकॉर्डिंग भी है)

आपने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया और मुझसे बात करने के लिए कई बार मेरे विनम्र अनुरोधों को नजर अंदाज कर दिया। आपने मेरे बारे में 5000 से अधिक सकारात्मक टिप्पणियाँ हटा दीं (मेरे पास स्क्रीनशॉट भी हैं)

यह सच है कि मेरे निदेशक और चीफ ऑफ स्टाफ आपके घर आए थे और इसके पीछे का इरादा आपके साथ खुली बातचीत के लिए अपॉइंटमेंट तय करना था। (हम आपके स्वभाव को जानते हैं इसलिए जो कुछ हुआ उसकी रिकॉर्डिंग हमारे पास है)

हम संपूर्ण YouTube समुदाय के साथ खड़े हैं, और हम आपके साथ गलत करने के बारे में सोच भी नहीं सकते।

जहां तक वीडियो हटाने की बात है तो बिना तथ्य के बोलने वाले और मौके का फायदा उठाने वाले प्रभावशाली लोगों को कानूनी नोटिस भेजना मेरे अधिकार में है।

आगे की बातचीत के लिए आप जब भी बुलाएंगे, मैं आ जाऊंगा…
लेकिन मैं जानता हूं कि आपमें हकीकत का सामना करने की हिम्मत नहीं है।’

नोट : नोट इस पोस्ट में जो भी बताया गया है वह यूट्यूब चैनल पर कम्युनिटी पोस्ट और वीडियो के आधार पर बताया गया है ताजा अखबार का में उद्देश्य है लेटेस्ट न्यूज़ को ज्यादातर लोगों के पास पहुंचाना | इसी तरह का लेटेस्ट जानकारी के लिए tazakhabar.com से जुड़े रहे \

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india