UP Police Recruitment : यूपी पुलिस 62 हजार से अधिक पदों के लिए जारी किये बंपर भर्तियां जाने कब से कर सकेंगे आवेदन

UP Police Recruitment : उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए एक बहुत ही खुशखबरी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा यूपी पुलिस में 62,000 से अधिक पदों पर भारतीय जनवरी से शुरू हो सकती है यूपी पुलिस के भर्ती बोर्ड के द्वारा बताया गया की 62,624 पदों पर भर्तिया करनी है इनमें से 52,699 पदों पर कांस्टेबल की भर्ती जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है .

बहुत समय से इंतजार कर रहे हैं यूपी के छात्र के लिए एक बहुत ही खुशखबरी है जो बहुत ही लंबे समय के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक बहुत ही बड़ी भर्ती लेकर आई है जिससे अप पुलिस की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है आने वाला साल 2024 वह अपने लिए इस परीक्षा के साथ-साथ बढ़िया बना सकते हैं

UP Police Recruitment : किन-किन पदों पर होंगी भर्तियां

एक जानकारी के द्वारा बताया गया है कि यूपी पुलिस की परीक्षा करने वाले एजेंसियां लगभग पूरी तरीके से तैयार हो चुकी है इसमें कांस्टेबल के 52699, जेल वार्डर के 2833, सब इंस्पेक्टर के 2469, रेडियो ऑपरेटर के 2430, लिपिक संपर्क के 545, कंप्यूटर ऑपरेटर के 472, कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55, और कुशल खिलाड़ी कोटे से 521 पदों पर भर्ती होंगे.

पद का नाम पद की संख्या
कांस्टेबल52699
जेल वार्डर2833
सब इंस्पेक्टर2469
रेडियो ऑपरेटर2430
लिपिक संपर्क545
कंप्यूटर ऑपरेटर472
कंप्यूटर प्रोग्रामर55
खिलाड़ी कोटे521

UP Police Recruitment : कब से स्टार्ट होंगे इन पदों की भर्तियां

उत्तर प्रदेश के द्वारा जारी किए गए यूपी पुलिस भर्ती के लिए इसकी प्रक्रिया का नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया है जैसे ही यूपी पुलिस बोर्ड इस नोटिफिकेशन को जारी करता है उसी के साथ ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो सकता है बताया जा रहा है कि या दिसंबर महीने की आखिरी सप्ताह में य जनवरी के शुरुआत में इसकी प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

UP Police Recruitment : परीक्षा का माध्यम

उत्तर प्रदेश के द्वारा जारी किए गए अप पुलिस भारती के लिए प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है अगर हम यूपी पुलिस भारती के परीक्षा के माध्यम की बात करें तो इसकी परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराया जाएगा.

UP Police Recruitment : परीक्षा का विषय

यूपी पुलिस के द्वारा जाएगी भर्ती में हिंदी ,रीजनिंग, मैथ, जीके, जीएस और करंट अफेयर्स जैसे हिसार पर परीक्षा कराई जाएगी .

UP Police Recruitment : क्या होगी योग्यता और आयु सीमा

उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा जाएगी की गई यूपी पुलिस भर्ती में आई सीमा की बात करें तो पुरुषों में समान वर्ग के विद्यार्थी 2818 से 22 साल और ओबीसी में 18 से 28 और एससी एसटी में 18 से 28 उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.

अगर हम शैक्षिक योग्यता की बात करें तो किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से हाई स्कूल और इंटर की योग्यता होनी चाहिए

उत्तर प्रदेश के द्वारा जारी किए गए अप पुलिस की भर्ती दिसंबर महीने के आखिरी और या जनवरी महीने की शुरुआत से हो जाएंगे इस परिचय की प्रक्रिया बहुत ही तेजी से करने का असर है क्योंकि आने वाले साल 2024 में लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश के द्वारा यही भारती इस चुनाव पूरा किया जा सकता है क्योंकि इस भर्ती के द्वारा होने वाले चुनाव में सुरक्षा के लिए प्रयोग किया जा सकता है

जिसे बहुत दिन से इंतजार करने विद्यार्थियों के लिए बहुत ही सुनहरा मौका है जिससे आने वाला साल 2024 उनके लिए बहुत अच्छा है मौका है बहुत सारे पदों पर भर्ती लाने वाली है सरकार , यूपी पुलिस की भर्ती की और ज्यादा जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं .

यह भी पढ़ें

Up Board Exam Date 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, देखें कब कौन सी परीक्षा

निष्कर्ष आज हमने उत्तर प्रदेश के उप पुलिस भारती के बारे में बात करो उसकी शैक्षिक योग्यता और फॉर्म का आवेदन कब से शुरुआत हो रहा है और इसकी परीक्षा की प्रक्रिया के बारे में इसी प्रकार की जानकारी के लिए tazaakhbar.com से जुड़े रहे |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india