UP Police Constable Admit Card & Exam Center List 2024 : उम्मीदवार अब जान सकते हैं अपना एग्जाम सेंटर और तारीख…

UP Police Constable के सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है UPPRPB ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर यूपी पुलिस कांस्टेबल की एग्जाम सेंटर लिस्ट और एडमिट कार्ड की तारीख की जानकारी देदी है । यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी को 2 पालियों में होगी । इस परीक्षा के बारें में विस्तार से जानने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को अच्छे से पढ़ें…

UP Police Constable Admit Card :

UPPRPB ने यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड की ऑफिसियल date जारी कर दी है । उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड 13 फरवरी 2024 को UPPRPB की ऑफिसियल वेबसाइट और sarkariresult की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है । उम्मीदवार 10 फरवरी 2024 को UPPRPB की ऑफिसियल वेबसाइट और sarkariresult की वेबसाइट से अपने एग्जाम शहर के बारे में जान सकते है और उम्मीदवार शहर के अलावा अपना डेट और पाली भी जान सकेंगे । ध्यान दें, की यह प्रवेश पत्र नही है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर अपना पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि इंटर करके डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Police Constable Exam Center List :

उत्तर प्रदेश पुलिस में 60,244 कांस्टेबल वैकेंसी को बहरने के लिए 48 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवार शामिल होंगे । यह परीक्षा के लिए 377 परीक्षा केंद्र होंगे । यह परीक्षा यूपी के 75 जिलों में आयोजित होगी । लेकिन इसके विषय में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गयी है । लेकिन कुछ संभावित जिले है जैसे…

Column 1Column 2
आगराहाथरस
कुशीनगरझांसी
गाज़ियाबादफैजाबाद
बलरामपुरसिद्धार्थनगर
हाथरसगोरखपुर
झांसीसहारनपुर
फैजाबादगोंडा
सिद्धार्थनगरमिर्जापुर
गोरखपुररामपुर
सहारनपुरमुरादाबाद
गोंडाबुलन्दशहर
मिर्जापुरसंत रविदास नगर
रामपुरशामली
मुरादाबादहमीरपुर
बुलन्दशहरचंदौली
संत रविदास नगरइलाहाबाद
शामलीकानपुर
हमीरपुरगोंडा
चंदौलीबागपत
इलाहाबादशाहजहांपुर
कानपुरअमरोहा
गोंडाकानपुर नगर
बागपतरायबरेली
शाहजहांपुरबरेली
अमरोहाप्रयागराज
कानपुर नगरसीतापुर
रायबरेलीअंबेडकरनगर
बरेलीगोरखपुर
प्रयागराजवाराणसी
सीतापुरमथुरा
अंबेडकरनगरअलीगढ
गोरखपुरललितपुर
वाराणसीबलिया
मथुराबस्ती
अलीगढमहराजगंज
ललितपुरबलिया
बस्तीमहराजगंज
UP Police Constable के लिए संभावित जिले…

UP Police Constable कितने फॉर्म भरे गये हैं ?

इस परीक्षा में 60,244 कांस्टेबल वैकेंसी को बहरने के लिए कुल 48,17,441 विद्यार्थी शामिल होंगे और परीक्षा के लिए हर जिले में 1-1 कंट्रोल रूम भी होगा । परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए cctv और जैमर लगाया जाएगा और इसके अलावा परीक्षा केंद्र की आसपास की सभी दुकाने बंद रहेंगी ।

UP Police Constable Exam Date

यूपी कांस्टेबल17 फरवरी 2024 (शनिवार) और 18 फरवरी 2024 (रविवार) 2-2 पालियों में (सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक) को यूपी के 75 जिलों में होगी और परीक्षा की एक पाली में लगभग 12,04,360 विद्यार्थी एग्जाम देंगे ।

UP Police Constable Exam Pattern :

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न , प्रश्नों की संख्या और मार्क्स के बारे में जानकारी दे दी है । यह परीक्षा यूपी के 75 जिलों में 17 और 18 फ़रवरी को होगी यह परीक्षा ऑफलाइन होगी, जिसमे कुल 150 प्रश्न होगे और प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक होगे मतलब कुल 300 अंक होंगे । इस परीक्षा में रीजनिंग, गणित , सामान्य ज्ञान और हिंदी विषयों से प्रश्न पूछे जायेंगे ।

इस परीक्षा में 0.5 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जायेगी ओएमआर शीट को भरने के लिए अभ्यार्थी को ब्लैक या बाल पेन का इस्तेमाल करना होगा । यह परीक्षा के सभी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी इस परीक्षा में का समय कुल 2 घंटा यानी 120 मिनट है । अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गये पीडीऍफ़ को डाउनलोड करें…

यह भी जानें : Up Board Exam Date 2024 : यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, देखें कब कौन सी परीक्षा

O Level Exam Date 2024 : ओ लेवल एग्जाम से जुडी पूरी जानकारी !

पंचायत सहायक संघ द्वारा क्रॉप सर्वे का कार्य न करने पर दिए धरने पर कलेक्टर की तरफ से पंचायत सहायकों के लिए जारी आदेश !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india