Panchayat Sahayak जनपद गोंडा : पंचायत सहायक संघ द्वारा 09 जनवरी को क्रॉप सर्वे न करने के विरोध में पंचायत सहायक संघ के संस्थापक योगेश्वर सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह व प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप गोस्वामी के जिला नेतृत्व में शैली शुक्ला , मनीषा सिंह, विजेंद्र प्रताप, धीरेंद्र प्रताप सिंह, शिवम यादव ,रविशंकर पांडे ,विशाल सिंह ,फरजान उल्ला , रंजीत ,विपनेश , अजीत प्रताप सिंह , अपराजिता शर्मा , मनु सिंह , प्रीति , अंशिका , प्रीति मौर्या , सच्चिदानंद दुबे आदि पंचायत सहायकों द्वारा किया गया था धरना प्रदर्शन ।
पंचायत सहायक संघ द्वारा महिला पंचायत सहायको को क्रॉप सर्वे करने में हो रही परेशानी व समस्त पंचायत सहायकों के साथ हो रहे समस्या को देखते हुए 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को गोंडा जिले के सभी पंचायत सहायकों के साथ सीडीओ ऑफिस पर जम कर नारेबाजी व प्रदर्शन किया गया पंचायत सहायकों से ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया गया
फिर भी पंचायत सहायक अपनी मांगों को लेकर डीएम ऑफिस पर धरना प्रदर्शन जारी रखा उसके बाद डीएम मैम के कॉल आने पर उन्होंने पंचायत सहायकों को अपने आवास पर बुलाया फिर पंचायत सहायकों ने डीएम आवास पर ज्ञापन सौंपा पंचायत सहायक संघ के द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद 11 जनवरी को विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया जिसमे उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया गया । आदेश कुछ इस प्रकार है
Table of Contents
Panchayat Sahayak के धरने के बाद जारी सुचना
- पंचायत सहायकों को अद्यतन माह तक बकाया मानदेय भुगतान तत्काल सुनिश्चित कराया जाय व नियमानुसार प्रतिमाह समय से मानदेय भुगतान सुनिश्चित किया जाय ।
- ई-काफ्ट सर्वे कार्य में लगी डियूटी में महिला पंचायत सहायकों जिनके छोटे-छोटे बच्चे या किसी विशेष परिस्थति में उनके द्वारा कार्य किया जाना सम्भव न हो तो उनकी सूची तत्काल अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध करायी जाय व सम्बन्धित तहसील में उपलब्ध करायी जाय |
- महिला पंचायत सहायकों जिनकी सर्वे कार्य हेतु अन्य ग्राम पंचायतों / राजस्व ग्रामों में डियूटी लगायी गयी है तो उनकी सूची सही कराकर कार्यरत ग्राम पंचायतों में सर्वे कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाय एवं इस सम्बन्ध में सूची सम्बन्धित तहसील में उपलब्ध करायी जाय।
- पंचायत सचिवालय का सुचारू रूप से संचालन कराते हुये संचालन के सम्बन्ध में प्रमाण पत्र अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराया जाय।
- पंचायत सहायकों का पंचायत सचिवालय पर प्रतिदिन सुबह शाम ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराया जाना सुनिश्चित कराया जाय।
- ई-काफ्ट सर्वे कार्य में पंचायत सहायकों द्वारा किये जा रहें कार्यो की विकास खण्ड स्तर पर सप्ताहिक समीक्षा की जाय |
- ई-काफ्ट सर्वे कार्य में लगे पंचायत सहायकों के मानदेय भुगतान हेतु सम्बन्धित पंचायत सहायकों का बैंक खाता संख्या,आई0एफ0एस0सी0कोड सहित सूचना अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में तत्काल उपलब्ध करायी जाय।
- किसान सम्मान निधि फीडिंग एवं आयुष्मान कार्ड बनाने में लगे पंचायत सहायकों के बकाया मानदेय भुगतान हेतु सम्बन्धित विभाग को सूची उपलब्ध कराकर भुगतान सुनिश्चित कराया जाय |
पंचायत सहायक महिलाओ के लिए खुशखबरी
पंचायत सहायक संघ उत्तर प्रदेश द्वारा महिला पंचायत सहायकों के लिए बड़ा तोहफा विभाग द्वारा जारी आदेश महिला पंचायत सहायक नही करेंगी क्रॉप सर्वे।
पंचायत सहायक संघ उत्तर प्रदेश से जुडे…
पंचायत सहायक संघ उत्तर प्रदेश से जुडे और लेटेस्ट जानकारी पाए |
Gmail:- pssanghup@gmail.com
Twitter :
— पंचायत सहायक संघ – उत्तर प्रदेश (@PSSANGHUP) January 9, 2024
यह भी पढ़े :
क्रॉप सर्वे का कार्य न करने पर पंचायत सहायक संघ पदाधिकारी पहुचे विकास भवन