IPL Auction 2024 : खत्म हुआ क्रिकेट फैंस का इंतजार !!!

IPL Auction : आईपीएल 2024 का आयोजन की शुरुआत हो चुकी है । IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) के नीलामी का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और यह नीलामी कल दुबई में होगी । पहली बार आईपीएल नीलामी देश के बाहर हो रही है । इसमें कुल 10 टीम है जो 333 खिलाड़ियों पर अपनी बोली लगाएगी । इस बार IPL Autction में मल्लिका सागर ऑक्सनर होगी, जो कि आईपीएल के इतिहास की पहली महिला ऑक्सनर है ।

IPL Auction Date :

इंडियन प्रीमियर लीग की ऑक्शन डेट 19 दिसंबर यानी कल दुबई में होगी । IPL Auction 2024, आईपीएल का17वां एक्शन है यह भारत के समय दोपहर के 1:00 बजे से शुरू होगा । इस IPL Autction को हम स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जिओ सिनेमा पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

IPL Auction 2024 में कितने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

IPL Auction 2024 में कुल 10 टीमे है और उन सभी के पास कुल 77 खिलाड़ियों की ही जगह है । इस नीलामी में 77 स्लॉट खाली है और खिलाड़ियों की कुल संख्या 333 है । इस नीलामी में 119 खिलाड़ी विदेशी और 214 भारतीय खिलाड़ी है । इस नीलामी में इंग्लैंड के 25 क्रिकेटर, ऑस्ट्रेलिया के 21, साउथ अफ्रीका के 18, वेस्ट इंडीज के 16, न्यूजीलैंड के 14, श्रीलंका के 8 क्रिकेटर, अफगानिस्तान के 10, बांग्लादेश के 3, नीदरलैंड और नामीबिया के एक-एक क्रिकेटर हैं । इन सभी क्रिकेटरों के लिए 30 स्टॉल खाली है ।इस नीलामी में सभी खिलाड़ियों की अलग-अलग बेस प्राइस रखी गई है ।

IPL Auction 2024: किस टीम के पास है कितना पैसा

पैसे की बात करें तो सबसे ज्यादा पैसा गुजरात टाइटन के पास है, गुजरात के पास 38.15 करोड रुपए है और सबसे कम पैसा लखनऊ के पास मात्र 13.15 करोड़ है ।

Team NameRemaining Money (Rupees)
चेन्नई सुपर किंग्स31.4 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर23.25 करोड़
मुंबई इंडियंस17.75 करोड़
दिल्ली कैपिटल28.95 करोड़
गुजरात टाइटन्स38.15 करोड़
लखनऊ सुपर जॉइंट13.15 करोड़
पंजाब किंग29.1 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स32.7 करोड़
राजस्थान रॉयल्स14.5 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद34 करोड़
Team Remaining Money In Purse

IPL Team List :

इस आईपीएल में कुल 10 टीम में मैदान पर उतरेंगी ।

Sr. No.Team Name
1.चेन्नई सुपर किंग्स
2.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
3.मुंबई इंडियंस
4.दिल्ली कैपिटल
5.गुजरात टाइटन्स
6.लखनऊ सुपर जॉइंट
7.पंजाब किंग
8.कोलकाता नाइट राइडर्स
9.राजस्थान रॉयल्स
10.सनराइजर्स हैदराबाद
IPL 2024 Team List

IPL Team Owner :

Team NameTeam Owner
चेन्नई सुपर किंग्सएन श्रीनिवासन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरआनंद कृपालु
मुंबई इंडियंसमुकेश अंबानी
दिल्ली कैपिटल्सपार्थ जिंदल
गुजरात टाइटन्सस्टीव कोल्टेस, डोनाल्ड मैकेंज़ी, रोली वैन रैपर्ड
लखनऊ सुपर जॉइंटडॉ संजीव गोयनका
किंग्स इलेवन पंजाबप्रीति जिंटा, नेस वाडिया, मोहित बर्मन, करण पाल
कोलकाता नाइट राइडर्सशाहरुख खान, जूही चावला
राजस्थान रॉयल्सअमीषा हाथीरमानी, मनोज बडाले, लाचलान मर्डोक, रयान टकालसेविक
सनराइजर्स हैदराबादकलानिधि मारन
Team Owner List

यह भी देखें : सभी टीम के कप्तानों की लिस्ट !!!

IPL Captain List :

इस आईपीएल में आठ भारतीय खिलाड़ी और दो विदेशी खिलाड़ी अपने टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे । इस साल के आईपीएल में कुछ नए कप्तान भी नजर आएंगे । नए कप्तान में भारत के युवा प्रिंस शुभमन गिल गुजरात टाइटंस और भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे ।

Team NameTeam Captain
चेन्नई सुपर किंग्समहेंद्र सिंह धोनी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरफाफ डू प्लेसिस
मुंबई इंडियंसहार्दिक पांड्या
दिल्ली कैपिटल्सऋषभ पंत
गुजरात टाइटन्सशुभमन गिल
लखनऊ सुपर जॉइंटकेएल राहुल
किंग्स 11 पंजाबशिखर धवन
कोलकाता नाइट राइडर्सश्रेयस अय्यर
राजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसन
सनराइजर्स हैदराबादएडम मार्क्रम
Captain List

IPL Start Date :

बीसीसीआई ने अभी आईपीएल 2024 की तारीख की घोषणा नहीं की है पर सूत्रों के मुताबिक आईपीएल 2024 मार्च एंड और अप्रैल के स्टार्टिंग में हो सकती है । आईपीएल की फाइनल तारीख फरवरी में घोषित होगी । आईपीएल 2024 लगभग 2 महीने तक होगा ।

इस बार नहीं खेलेंगे यह दिग्गज खिलाड़ी

आईपीएल 2024 में ऐसे कई दिग्गज प्लेयर हैं जो इस साल नहीं खेलेंगे । जैसे बीन स्टॉक, जो रूट, जोफ्रा आर्चर, केदार जाधव, लिटन दास और साकिब अल हसन ।

Also Read : IndW vs EngW Test : भारत ने 347 रन से इंग्लैंड को परास्त किया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india