LAVA Storm 5G : लावा एक भारतीय कंपनी है और यह अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है । लावा का यह स्मार्टफोन जबरदस्त लुक और फीचर्स के साथ उपलब्ध है । लावा के इस फोन में यूजर्स को जबरदस्त प्रोसेसर और दमदार बैटरी देखने को मिलेगा । लावा का यह फोन अमेजॉन पर और लावा की ऑफिशल वेबसाइट पर से खरीद सकते हैं ।
लावा के इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 Octa-core का प्रोसेसर और 5000mAH की बैटरी देखने को मिलेगा । इस फोन में 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा । इस फोन में सिर्फ एक स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है, यह फोन 5G को भी सपोर्ट करता है । इस फोन में दो कलर उपलब्ध हैं ।
Table of Contents
LAVA Storm 5G Display :
लावा के इस फोन का डिस्प्ले 6.78inch फुल एचडी डिस्प्ले है, इसमें 580nits का ब्राइटनेस है । लावा ने इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया है । इस फोन का रिज्यूलेशन 1080×2460 px है । इसका PPI(Pixels Per Inch) or पिक्सल डेंसिटी 396 है ।
LAVA Storm 5G Processor :
अगर हम इस फोन के प्रोसेसर के बारे में बात करें तो LAVA ने इस फोन में जबरदस्त प्रोसेसर दिया है । इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 Octa-core का प्रोसेसर उपलब्ध है । इस प्रोसेसर के साथ गेमिंग करने में भी अलग मजा आएगा । यह प्रोसेसर 5G को भी सपोर्ट करता है । यह फोन एंड्रॉयड 13 को सपोर्ट करता है ।
LAVA Storm 5G Camera :
Lava Storm में ड्यूल कैमरा उपलब्ध है अगर इस फोन के हम रियर कैमरा की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 50MP और 8MP का ultrawide कैमरा उपलब्ध है । इस फोन का सेल्फी कैमरा 16MP का है ।
इस फोन में स्लो मोशन, टाइम लैप्स, HDR, नाइट मॉड, पोर्ट्रेट, प्रो, पैनोरमा और कई फिल्टर जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं ।
LAVA Storm 5G Storage :
यह फोन सिर्फ एक ही वेरिएंट के साथ आता है जो की 8GB RAMऔर 128GB ROM के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा ।
LAVA Storm 5G Battery & Charging :
लावा स्टॉर्म में 5000mAH Li-Polymer बैटरी उपलब्ध है । यह फोन 33 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है । लावा का यह फोन type-C को सपोर्ट करता है । यह फोन 0-100% तक 82 मिनट में चार्ज हो जाता है । इस फोन का बैटरी 300hrs stand by तक चलता है ।
LAVA Storm 5G Specification :
Feature Name | Specifications |
Model Name | LAVA Storm 5G |
Display | 17.22cm (6.78″) FHD+IPS Display with 2.5D Curved Screen + 120Hz Refresh Rate |
Processor | MediaTek Dimensity 6080 & Octa-Core |
Rear Camera | 50MP Primary Camera + 8MP Ultrawide Camera |
Front Camera | 16MP |
Battery | 500mAH |
Charger | 33W with type-C |
RAM | 8 GB |
Internal Storage | 128 GB |
SIM | Dual |
Supported Network | 5G, 4G, 3G, 2G |
Face Lock & Fingerprint | Available |
Color | Gale Green & Thunder Black |
LAVA Storm 5G Release Date in India :
अगर हम भारतीय मार्केट में इस फोन की लॉन्च की बात करें तो, LAVA Storm 5G भारत में 21 दिसंबर 2023 को ही लॉन्च कर दिया गया था लेकिन यह फोन अमेजॉन और लावा e-store पर 28 दिसंबर को उपलब्ध होगा । लावा के इस फोन में 1 साल हैंडसेट की वारंटी और 6 महीने की एसेसरीज पर वारंटी है ।
LAVA Storm 5G Price :
लावा का यह फोन मार्केट में दो कलर Gale Green & Thunder Black के साथ उपलब्ध होगा । इस फोन की कीमत 13499 रुपए है, लेकिन इस फोन के लॉन्च के दिन इस फोन की कीमत 11999 रुपए होगी । इस फोन को अमेजॉन और लावा e-store पर से यूजर्स 28 दिसंबर 2023 को 11999 रुपए में खरीद सकेंगे ।
LAVA Storm 5G Review :
Also Read : Realme C67 5G 2023: धूम मचाने आ रहा है रियलमी का नया फोन !!!