Suzuki V-Strom 800DE : 776 CC के साथ आ रहा मार्केट में धूम मचाने

Suzuki V-Strom 800DE : आए दिन मार्केट में एक नई-नई मोटरसाइकिलें आते रहते हैं इसी बीच एक सूची की जीएस आईफोन 8x ने एक मोटरसाइकिल लॉन्च किया जो कि भारत में जनवरी महीने में 2024 मैं लॉन्च हो सकता है इसकी कीमत की बात करें तो यह 11 से 12 लाख के बीच में आ सकता है वर्तमान समय में अगर हम इस इस मोटरसाइकिल से उसकी अपेक्षा करें तो इस समय मार्केट में Honda XL750 Transalp, BMW F850 GS और सुजुकी V-Strom 650 XT है |

इसके साथ ही इस गाड़ी में 776 CC की पावर और BS6 Phase 2 का है यह तीन कलर वेरिएंट के साथ मौजूद है इस गाड़ी में डिस्क ब्रेक की बात करें तो इसमें फ्रंट एंड बैक में दोनों में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाएगा |

Suzuki V-Strom 800DE key highlights

Suzuki V-Strom 800DE key highlights
Engine Capacity776 cc
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight230 kg
Fuel Tank Capacity20 litres
Seat Height855 mm
Suzuki V-Strom 800DE

Suzuki V-Strom 800DE Color

Suzuki V-Strom 800DE के कलर की बात करें तो यह भारत मार्केट में तीन कलर में लॉन्च किया जाएगा जो नीचे लिस्ट में बताया गया है | तीनों कलर भी देखने में बहुत ज्यादा अच्छे लग रहे हैं देखना या होगा कि जब वह मार्केट में आएगा तो इस कलर का लोगों का क्या रिव्यू रहता है |

  • Champion Yellow
  • Glass Mat Mechanical Gray
  • Glass Sparkle Black

Suzuki V-Strom 800DE Price.

Suzuki V-Strom 800DE की प्राइस की बात करें तो यह भारतीय मार्केट में 11 लाख से 12 लाख के बीच में जनवरी महीने में 2024 को लॉन्च हो सकता है | इस प्राइस में अब तक बहुत सारी गाड़ियां मार्केट में आ चुकी है देखना या होगा कि इस प्राइस में इस गाड़ी का लोगों का क्या रिव्यू होता है |

Suzuki V-Strom 800DE  Specifications & Features

Suzuki V-Strom 800DE : सुजुकी मोटरसाइकिल ने एक नए मॉडल, वी-स्ट्रॉम 800DE को शामिल करके ये अपने पोर्टफोलियो को अपडेट किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह मॉडल KTM 890 एडवेंचर और यामाहा टेनेरे को टक्कर देगा।

इसकी डिज़ाइन की बात करे तो, नए V-Strom में हेडलाइट, सेमी-फेयरिंग, बीक-स्टाइल फ्रंट, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, 20-लीटर ईंधन टैंक, स्टेप-अप सीट, वायर-स्पोक व्हील, इंजन मिलता है।

Suzuki V-Strom 800DE की खासियत की बात करें तो इसमें 776 CC के इंजन पावर है और इसके साथ-साथ यह BS6 Phase 2 के साथ आता है | और इसमें ब्रिक की बात करें तो इसमें फ्रंट एंड बैक में दोनों में डिस्क ब्रेक दिया गया है |

इस गाड़ी में फ्यूल टैंक की कैपेसिटी की बात करें तो आप एक बार में 20 लीटर तक का पेट्रोल भरा सकते हैं |

V-Strom गाड़ी के वेट की बात करें तो यह 230 किलोग्राम का है इसके ओवरऑल लेंथ की बात करें तो 2345 MM का और चौड़ाई की बात करें तो 975 MM और हाइट1010 MM का है |

Suzuki V-Strom 800DE Photo

इस गाड़ी की फोटो की बात करें तो जहां पर आपको कुछ फोटोस सिंपल दिखाएंगे हैं |

यह भी पढ़े :

Kia Sonet Facelift 2024 : Kia Sonet के दमदार फीचर्स और सुरक्षा से लोग कर रहे हैं तेजी से एडवांस बुकिंग !

Best Electric Cars In Under 5 lakh 2024 : 5 लाख के अन्दर सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक कार !

Suzuki V-Strom 800DE FAQs

Q: भारत में Suzuki V-Strom 800DE कब लांच होगी ?

Suzuki V-Strom 800DE भारत में 2024 के जनवरी महीने में लांच होगी |


Q: Suzuki V-Strom 800DE भारत में क्या प्राइस हो सकता है ?

भारत में Suzuki V-Strom 800DE का प्राइस ₹ 11,00,000 – ₹ 12,00,000 हो सकता है |


Q: Suzuki V-Strom 800DE कितने कलर में लांच होगा ?

Suzuki V-Strom 800DE भारत में 3 कलर में आयेगा Champion Yellow, Glass Mat Mechanical Gray and Glass Sparkle Black. में


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india