XIAOMI 13 PRO 5G 2023: रेडमी का यह फोन दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में मचाने आ रहा तहलका !

Xiaomi 13 Pro 5G :

Xiaomi का नया फोन Xiaomi 13 Pro 5G मार्केट में धमाल मचा रहा है जो Leica के इंजीनियरों के साथ बनाया गया है । Xiaomi के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 दिया गया है । Xiaomi का यह फोन भारत में Amazon और Xiaomi की ऑफिशल साइट से खरीदा जा सकता है । यहां हम इस स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले के बारे में विस्तार से बताएंगे ।

Xiaomi 13 Pro 5G Features:

अगर हम इस फोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो यह Android 13 और MIUI14 पर बेस्ड है । Xiaomi का यह फोन दो कलर्स Ceramic Black और Ceramic White में उपलब्ध है, Xiaomi 13 Pro 5G फोन में 12GB RAM/256Gb इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध और इसमें 7GB का एक्सटेंशन भी उपलब्ध है। Xiaomi का यह फोन 5G, 4G, 3G और 2G को सपोर्ट करता है । यह फोन Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, डुएल स्पीकर ,डॉल्बी एटमॉस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है । इस फोन में ड्यूल सिम (नैनो सिम और ड्यूल स्टैंड बाय) उपलब्ध है ।

Xiaomi 13 Pro 5G Processor:

अगर हम इस फोन के प्रोसेसर के बारे में बात करें तो यह फोन कॉल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आता है । जो कि इस प्रोसेसर के साथ यह फोन Gaming के लिए और भी जबरदस्त हो जाता है ।

Xiaomi 13 Pro 5G Display :

इस फोन का टच स्क्रीन डिस्प्ले 6.70-inch (3200 x 1440)px है और इस फोन का रिफ्रेश टेस्ट 120 Hz के साथ 2k का डिस्प्ले स्मार्टफोन है । इस फोन की सबसे जबरदस्त बात यह है कि इस फोन में 1900 nits ब्राइटनेस उपलब्ध है जो की एक यूनीक फीचर है ।

Xiaomi 13 Pro 5G Camera :

Xiaomi 13 Pro 5G के कैमरा के बारे में अगर हम बात करें तो इसका कैमरा बेहद ही बेमिसाल है जो की इसमें ट्रिपल कैमरा दिया गया है जो कि फोन को एक बेहद जबरदस्त लुक देता है। इसके सभी कैमरा पर Leica लेंस है जो की Leica के सह-इंजीनियरों द्वारा बनाया गया है । इसका मुख्य कैमरा 50MP का है और 50MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का Telephoto उपलब्ध है। इसका फ्रंट कैमरा 32 एमपी का है जो की डिस्प्ले के टॉप सेंसर में है ।

Xiaomi 13 Pro 5G Battery & Charging :

Xiaomi के इस फोन में 120W हाइपरचार्ज के साथ फास्टचार्जिंग स्पीड के साथ 0% से 100% मात्र 19 मिनट में कर सकते हैं और इसमें 50 वाट का वायरलेस चार्जर भी उपलब्ध है। Xiaomi का यह फोन 10 वाट का रिवर्स चार्जिंग भी प्रोवाइड करता है इसमें 4820mAh की बैटरी उपलब्ध है । यह फोन यूएसबी टाइप सी को सपोर्ट करता है ।

Xiaomi 13 Pro 5G Launch & Price:

Xiaomi का यह फोन भारत में January 2024 में लॉन्च होगा। Xiaomi 13 Pro 5G के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 79,999 रुपए है हालांकि Xiaomi ने ICICI बैंक कार्ड के यूजर्स को ₹10000 का छूट प्रदान कर रहा है जिससे Xiaomi 13 Pro 5G की प्रभावी कीमत घटकर रुपए 69,999 हो जाती है ।

Xiaomi 13 Pro 5G Specification :

Fearture NameSpecification
Model NameXiaomi 13 Pro 5G
ProcessorSnapdragon® 8 Gen 2
Operating SystemMIUI 14 , Android 13
Display17.09cm (6.73) 10-bit AMOLED Display
RAM12GB
Internal Storage256GB
Rear Camera50MP Primary +50MP Ultra Wide + 50MP Telephoto
Front Camera32MP
SIM CardDual
Network5G/4G/3G/2G
Battery4820mAH
ChargerSmart 120W HyperCharge 19mins to 100% (Boost mode) 24mins to 100% (Standard mode)
Color Available Ceramic Black & Ceramic White
Fingerprint & FacelockAvailable

Xiaomi 13 Pro 5G Review:

यह भी पढ़ें : POCO C65 Launch India : POCO का ये स्मार्टफोन मात्र ₹10000 के बजट में देखें खूबियां !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india