Women Premier League 2024 : ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के 6 अभिनेता लगायेंगे तड़का, कल से शुरू हो रहा WPL…

Women Premier League 2024 : कल से शुरू हो रहा है वीमेन प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण जहाँ पर बॉलीवुड के 6 अभिनेता अपने-अपने जलवे बिखेरेंगे इस सेरेमनी में शाहरुख़ खान से लेकर कार्तिक आर्यन जैसे और भी कई फेमस अभिनेता नज़र आयेंगे कल यानी 23 फरवरी को पहला मुकाबला मुंबई और दिल्ली के बीच खेला जाएगा

Women Premier League 2024

Women Premier League 2024 कौन-कौन स्टार बिखेरेंगे अपने जलवे

कल से शुरू हो रहे WPL में ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के 6 स्टार भाग लेंगे बताया गया है की इसके दुसरे संस्करण के सेरेमनी में शाहरुख़ खान, शाहिद kapoor, टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कार्तिक आर्यन जैसे फेमस और स्टाइलिश अभिनेता नज़र आयेंगे यह सेरेमनी भारत के समयानुसार 6:30 बजे से शुरू होगा हालाँकि पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियन और रनर अप रही दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाला पहला मुकाबला शाम के 7:30 बजे से स्टार्ट होगा इसके पहले सीजन में बॉलीवुड की दो खूबसूरत अभिनेत्री कृति सेनन और कियारा आडवानी ने परफॉर्म किया था

यह भी जानें : Women Premier League 2024 : कल से शुरू हो रहा है क्रिकेट फैन्स का मिनी-फेस्टिवल, जानिये पूरा शेड्यूल, कब और कहाँ होगा मुकाबला…

Women Premier League 2024 Teams :

2024 के इस दुसरे संस्करण में कुल 5 टीमें खेलती हुयी नज़र आएँगी यह टीमें कुछ इस प्रकार से हैं  मुंबई इन्डियन्स, देल्ही कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर इन सभी टीमों के बीच कुल 22 मैच खेले जायेंगे मुंबई इंडियन की कप्तान भारत की खिलाडी हरमनप्रीत कौर, देल्ही कैपिटल्स की कप्तान मेग लेंनिंग, गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधना और यूपी वारियर की कप्तान एलिसा हीली हैं

Women Premier League 2024 कहाँ-कहाँ खेला जाएगा ?

इस साल यह प्रीमियर लीग न्यू देल्ही के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम और बेंगलुरु के ऍम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा । इसके शुरुआती 11 मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि बाकी के 9 मैच और दो प्लेऑफ मुकाबले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा इसका फाइनल मैच 17 मार्च 2024 को न्यू डेलही के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा ।

Women Premier League 2024 कहाँ देखें लाइव

इस पूरे लीग का मैच का लाइव प्रसारण जिओ सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं और इसके ओपनिंग सेरेमनी का सीधा प्रसारण इन्ही दोनों प्लेटफार्म पर से देख सकते हैं हाँ एक बात और ये दोनों ही प्लेटफार्म फ्री हैं मतलब आप बिना पैसे दिए ही घर से इस लीग का लुत्फ उठा सकते हैं

यह भी जानें : ICC T20 World Cup History : किस टीम ने कितनी बार जीता है T20 वर्ल्ड कप ,जानिए पूरा इतिहास

T20 World Cup 2024 Schedule : आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप के 9वे सीजन का शेड्यूल हुआ जारी, देखें पूरी लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india