ICC T20 World Cup History : किस टीम ने कितनी बार जीता है T20 वर्ल्ड कप ,जानिए पूरा इतिहास

ICC T20 World Cup : ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल द्वारा आयोजित की जाती है । इसका पहला सीजन 2007 में खेला गया था और इसका आखिरी सीजन 2022 में खेला गया था । इस टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा ट्राफी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने 2-2 बार अपने नाम किया है । इस टूर्नामेंट का अगला सीजन 2024 में वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स में खेला जाएगा ।

ICC T20 World Cup Winner List :

YearHost CountryWinnerRunners-upWon ByTeams
2007South Africa India
157/5 (20 overs)
 Pakistan
152 all out (19.4 overs)
5 runs12
2009England Pakistan
139/2 (18.4 overs)
 Sri Lanka
138/6 (20 overs)
8 wickets12
2010West Indies England
148/3 (17 overs)
 Australia
147/6 (20 overs)
7 wickets12
2012Sri Lanka West Indies
137/6 (20 overs)
 Sri Lanka
101 all out (18.4 overs)
36 runs12
2014Bangladesh Sri Lanka
134/4 (17.5 overs)
 India
130/4 (20 overs)
6 wickets16
2016India West Indies
161/6 (19.4 overs)
 England
155/9 (20 overs)
4 wickets16
2021UAEOman Australia
173/2 (18.5 overs)
 New Zealand
172/4 (20 overs)
8 wickets16
2022Australia England
138/5 (19 overs)
 Pakistan
137/8 (20 overs)
5 wickets16
datacopied:wikipedia

ICC T20 World Cup 2007 : India won

2007 का आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 11 से 24 सितंबर 2007 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था । इस वर्ल्ड कप में कुल चार ग्रुप और 12 टीमों ने प्रदर्शन किया था । 2007 के T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंडिया और पाकिस्तान का सामना हुआ था ।

icc t20 world cup
icc t20 world cup

Groups & Teams :

Group AGroup BGroup CGroup D
South AfricaAustraliaSri LankaIndia
BangladeshEnglandNew ZealandPakistan
West IndiesZimbabweKenyaScotland
source:wikipedia

भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने157/5 रनों का लक्ष्य रखा और जवाब में पाकिस्तान टीम 152 पर ही आलआउट हो गई । भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन गौतम गंभीर ने 54 गेंद पर 75 रन की जबरदस्त पारी खेली । भारत की तरफ से इरफान पठान और आरपी सिंह ने तीन-तीन विकेट वहीं दूसरी तरफ जोगिंदर शर्मा ने दो विकेट अपने नाम किया ।

इस फाइनल मैच में फाइनल ओवर बेहद रोमांचक था लेकिन अंत में जीत भारत की ही हुई । 2007 के इस फाइनल मैच में इरफान पठान को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया । 2007 के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया ।

2007 के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हिडन ने 6 मैचों में 265 रन बनाए और पाकिस्तानी गेंदबाज उमर गुल ने पूरे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 13 विकेट अपने नाम किया ।

Top 5 Batsman :

PlayerMatchesInningsRunsAverageSRHS100504s6s
Matthew Hayden (AUS)6626588.33144.8073*043210
Gautam Gambhir (IND)7622737.83129.717503275
Misbah-ul-Haq (PAK)7721854.50139.7466*02189
Shoaib Malik (PAK)7719539.00126.625702155
Kevin Pietersen (ENG)5517835.6161.817901176
source:wikipedia

Top 5 Bowlers :

PlayerMatchesInningsWicketsOversEcon.Ave.BBIS/R4WI5WI
Umar Gul (PAK)771327.45.6011.924/2512.710
Stuart Clark (AUS)6612246.0012.004/2012.010
RP Singh (IND)7612246.3312.664/1312.010
Shahid Afridi (PAK)7712286.7115.664/1914.010
Daniel Vettori (NZ)6611245.3311.634/2013.010
source:wikipedia

ICC T20 World Cup 2009 : Pakistan

2009 ICC World Twenty20 का टूर्नामेंट इंग्लैंड में खेला गया और इस वर्ल्ड कप में कुल 12 टीमों ने भाग लिया था । इस वर्ल्ड कप में कुल 27 मैच खेले गए और पाकिस्तान ने ट्रॉफी को अपने नाम किया था ।

icc t20 world cup
icc t20 world cup

Groups & Teams :

Group AGroup BGroup CGroup D
IndiaPakistanAustraliaNew Zealand
BangladeshEnglandSri LankaSouth Africa
IrelandNetherlandsWest IndiesScotland
source:wikipedia

इस साल के वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया और इन चार टीमों में से पाकिस्तान और श्रीलंका ने फाइनल में प्रवेश किया । श्रीलंका ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 138/6 का स्कोर खड़ा किया । श्रीलंका की तरफ से फाइनल मैच में सबसे ज्यादा रन कुमार संगकारा ने 52 गेंद पर 64 रन की पारी खेली और पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट अब्दुल रज्जाक ने तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके थे ।

जवाब में उतरी पाकिस्तान की टीम ने 18.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 2009 की आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की । पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन शाहिद अफरीदी ने 40 गेंद पर 54 रन की पारी के लिए और इन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया । श्रीलंका के बल्लेबाज तिलकरत्न दिलशान को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 317 रन बनाए ।

ICC T20 World Cup 2010 :England

आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप का तीसरा सीजन 30 अप्रैल से 16 मई 2010 के बीच वेस्टइंडीज में खेला गया । इस साल के वर्ल्ड कप में भी 12 टीमों ने पार्टिसिपेट किया और हर बार की तरह इस बार भी कुल चार ग्रुप बनाए गए ।

icc t20 world cup
icc t20 world cup
Group AGroup BGroup CGroup D
PakistanSri LankaSouth AfricaWest Indies
BangladeshNew ZealandIndiaEngland
AustraliaZimbabweAfghanistanIreland
source:wikipedia

2010 के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया और इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में अपनी जगह बनाई । फाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया जहां पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 147/6 का लक्ष्य इंग्लैंड के सामने रखा । ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड हसी ने 59 रन की पारी खेली और जवाब में उतरी इंग्लैंड टीम ने सिर्फ 17 ओवर में ही इस लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया ।

इंग्लैंड ने इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को साथ विकेट से हराकर 2010 की T20 ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया और इस फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच इंग्लैंड के बल्लेबाज क्रैग किएस्वेत्तेर( Craig Kieswetter ) को दिया गया, जिन्होंने 49 गेंद पर 63 रन की पारी खली । इस साल के T20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द सीरीज का किताब केविन पीटरसन को दिया गया । 2010 के आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप में महिला जयवर्धन ने सबसे ज्यादा 302 रन और Dirk Nannes ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिया ।

ICC T20 World Cup 2012 : West Indies

2012 का T20 वर्ल्ड कप श्रीलंका में 18 सितंबर से 7 अक्टूबर 2012 के बीच आयोजित किया गया । इस साल भी चार ग्रुप के साथ 12 टीमों ने भाग लिया । यह पहली बार था जब T20 वर्ल्ड कप एशिया में आयोजित किया गया ।

icc t20 world cup
icc t20 world cup

इस साल के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया,-वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका ने अपनी जगह बनाई और फाइनल में वेस्टइंडीज और श्रीलंका एक दूसरे के आमने-सामने हुए । इस साल के फाइनल वर्ल्ड कप के मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 20 ओवर में 137 रनों का लक्ष्य रखा, वेस्टइंडीज की तरफ से मार्लोन समुएल्स 56 गेंद पर 78 रन की जबरदस्त पारी खेली और श्रीलंका की तरफ से अजंता मेंडिस ने चार ओवर में 12 रन देकर चार विकेट अपने नाम किया ।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम सिर्फ 18.4 ओवर में ही 101 रन पर ही ढेर हो गयी , श्रीलंका की तरफ से महेला जयवर्धने ने 36 गेंद पर 33 रन की पारी खेली और वेस्टइंडीज की गेंदबाज़ी की तरफ से सुनील नारायण ने 3.4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया । इस फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ़ थे मैच का ख़िताब वेस्टइंडीज क बल्लेबाज़ मार्लोन समुएल्स को दिया गया । 2010 के T20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ़ थे सीरीज ऑस्ट्रेलिया क खिलाडी शेन वाटसन को दिया गया ,जिन्होंने पुरे टूर्नामेंट में 249 रन बनाया ।

Top 5 Batsman :

PlayerInnsRunsAveSRHS100504s6s
 Shane Watson624949.80150.0072031915
 Mahela Jayawardene724340.50116.2665*01295
 Marlon Samuels623038.33132.9478031415
 Chris Gayle622244.40150.0075*031916
 Brendon McCullum521242.40159.39123*102010
source:wikipedia

Top 5 Bowlers :

PlayersInnsWktsAveEconBBISR4WI5WI
 Ajantha Mendis6159.806.126/89.611
 Shane Watson61116.007.333/2613.000
 Mitchell Starc61016.406.833/2014.400
 Lakshmipathy Balaji499.777.333/198.000
 Saeed Ajmal6918.116.794/3016.010
source:wikipedia

ICC T20 World Cup 2014 : Sri Lanka

16 मार्च से 6 अप्रैल 2014 के बीच में बांग्लादेश में आईसीसी वर्ल्ड T20 का चौथा सीजन खेला गया और यह दूसरी बार था जब T20 वर्ल्ड कप एशिया में आयोजित किया गया था । इस साल कुल 16 टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया और पूरा टूर्नामेंट में 35 मैच खेले गए ।

icc t20 world cup
icc t20 world cup

2014 के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां श्रीलंका और भारत के बीच फाइनल मैच खेला गया । 2014 के T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए 77 रन की धांसू पारी खेली ।

जवाब में श्रीलंका ने 17.5 ओवर में चार विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया । श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कुमार संगकारा 52(35) को प्लेयर ऑफ़ द मैच से नवाजा गया । इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया ।

Most Runs:

PlayerMatchesInningsRunsAverageSRHS100504s6s
 Virat Kohli66319106.33129.147742410
 Tom Cooper7723157.75137.5072*012210
 Stephan Myburgh7722432.00154.4863032613
 Rohit Sharma6620040.00123.4562*02196
 JP Duminy5518762.33140.6086*01148
source:wikipedia

Most Wickets :

PlayerMatchesInningsWicketsEcon.Ave.BBIS/R4WI5WI
 Imran Tahir55126.5510.914/2110.010
 Ahsan Malik77126.6813.835/1912.401
 Samuel Badree55115.6510.274/2110.910
 Ravichandran Ashwin66115.3511.274/1112.610
 Amit Mishra66106.6814.703/2115.300
source:wikipedia

ICC T20 World Cup 2016 : West Indies

आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप का छठा सीजन 8 मार्च से 3 अप्रैल 2016 के बीच में भारत में आयोजित किया गया था और इस बार के वर्ल्ड कप में कुल 35 मैच खेले गए और इसमें 16 टीमों ने भाग लिया था ।

icc t20 world cup
icc t20 world cup

2016 के आईसीसी में’एस T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, new zeland, वेस्टइंडीज और भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया था । न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था और दूसरे सेमीफाइनल में भारत और वेस्टइंडीज का आमना-सामना हुआ था जिसमें वेस्टइंडीज ने भारत को चार विकेट से परास्त करके फाइनल में प्रवेश किया था ।

2016 का T20 वर्ल्ड कप का फाइनल इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया जहां वेस्टइंडीज ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 155 रनों का लक्ष्य रखा, इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जो रूट ने 54 रन की पारी खेली और वेस्टइंडीज की तरफ से कार्लोस ब्रथेवेत ने चार ओवर में 23 रन लेकर तीन विकेट झटके।

जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 161 रन बनाकर जीत हासिल की और आईसीसी T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया । इस फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच रहे मार्लोन समुएल्स ने 66 गेंद पर 55 दिन की आक्रमक पारी खेली और वेस्टइंडीज को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई । इंग्लैंड की तरफ से डेविड विल्ली ने तीन विकेट अपने नाम किया । वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 की ट्रॉफी अपने नाम की है

Most Runs :

PlayerMatchesInningsRunsAverageSRHS100504s6s
 Tamim Iqbal6629573.75142.51103*112414
 Virat Kohli55273136.50146.7789*03295
 Joe Root6624949.80146.478302247
 Mohammad Shahzad7722231.71140.5061012312
 Jos Buttler6619147.75159.1666*011312
source:wikipedia

Most Wickets :

PlayerMatchesInningsWicketsOversEcon.Ave.BBIS/R4WI5WI
 Mohammad Nabi7712276.0713.664/2013.410
 Rashid Khan7711286.5316.633/1115.200
 Mitchell Santner551018.16.2711.404/1110.910
 Ish Sodhi551019.46.1012.003/1811.800
 David Willey6610217.5715.903/2012.600
source:wikipedia

ICC T20 World Cup 2021 : Australia

आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप का सातवां सीजन ओमान और यूएई में खेला गया, यह टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 तक खेला गया । इस सीजन में भी कुल 16 टीमों ने पार्टिसिपेट किया था और पिछले वर्ष की चैंपियन रही वेस्टइंडीज सुपर 12 स्टेज में ही एलिमिनेट हो गई । इस टूर्नामेंट में कुल 45 मैच खेले गए ।

icc t20 world cup
icc t20 world cup

2021 के ICC T20 World Cup का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया और न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से परस्त कर दिया और दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जिसमें आस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान को 5 विकेट से परास्त करके फाइनल में प्रवेश किया ।

2021 के T20 वर्ल्ड कप का फाइनल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया, जिसमें आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया । न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के सामने 172 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया । न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियमसन ने 48 गेंद पर 50 ही रनों की बेहद जबरदस्त पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हाजलेवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किया ।

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मात्र 18.5 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और न्यूजीलैंड को आठ विकेट से परास्त करके पहली बार आईसीसी मेन्स T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की । ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मिचेल मार्स 77*(50) को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया । इस T20 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द सीरीज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर को दिया गया ।

Most Runs :

PlayerMatchesInningsRunsAverageSRHS100504s6s
 Babar Azam6629860.60126.257004285
 David Warner7728948.16146.7089*33210
 Mohammad Rizwan6628170.25127.7279*2312
 Jos Buttler26989.66151.12101*112213
 Charith Asalanka23146.20147.1380*02239

Most Wickets :

PlayerMatchesInningsWicketsOversEcon.Ave.BBIS/R4WI5WI
 Wanindu Hasaranga8816305.209.753/911.200
 Adam Zampa7713275.8112.075/1912.401
 Trent Boult771327.46.2513.303/1712.700
 Shakib Al Hasan6611225.5911.184/912.010
 Josh Hazlewood7711247.2915.904/3913.010

ICC T20 World Cup 2022 : England

2022 के ICC T20 World Cup 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में खेला गया । इस बार के वर्ल्ड कप में भी कुल 45 मैच खेले गए जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया ।

icc t20 world cup
icc t20 world cup

इस साल के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और इंग्लैंड ने प्रवेश किया और इन चार टीमों में से सिर्फ दो टीम पाकिस्तान और इंग्लैंड ने फाइनल में प्रवेश किया । पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया जिसमें पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड और भारत का सामना हुआ जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा । पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 137 रन का ही स्कोर खड़ा कर पाई, इंग्लैंड की तरफ से सैम करण ने चार ओवर में 12 रन लेकर 3 विकेट अपने नाम किया । इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 52 रन की नाबाद पारी खेली और पाकिस्तान की तरफ से हैरिस राव ने दो विकेट झटका । सैम करण को इस वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया और सैम करण को ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी खिताब दिया गया ।

Most Runs :

PlayerMatchesInningsRunsAverageSRHS100504s6s
 Virat Kohli6629698.66136.4082*04258
 Max O’Dowd8824234.57112.5571*02228
 Suryakumar Yadav6623959.75189.686803269
 Jos Buttler6622545.00144.2380*02247
 Kusal Mendis8822331.85142.9479021710

Most Wickets :

PlayerMatchesInningsWicketsOversEcon.Ave.BBIS/R4WI5WI
 Wanindu Hasaranga881531.06.4113.263/812.4000
 Sam Curran661322.46.5211.385/1010.4601
 Bas de Leede871322.07.6813.003/1910.1500
 Blessing Muzarabani871226.07.6516.583/2313.0000
 Anrich Nortje551117.35.378.544/109.5420
 Shaheen Shah Afridi771125.16.1514.094/2213.7210
 Shadab Khan771126.06.3415.003/2214.1800
 Josh Little771127.07.0017.183/2214.7200
 Paul van Meekeren881131.06.3818.003/2916.9000

ICC T20 World Cup 2024 :

2024 के आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूनाइटेड स्टेट्स में खेला जाएगा और यह टूर्नामेंट 1 जून से 29 जून तक खेला जाएगा । इस साल के ICC T20 World Cup में कुल 20 टीमें मैदान पर उतरेंगी और कुल 55 मैच खेले जायेंगे । इस साल के वर्ल्ड कप में पहली बार कनाडा , यूगांडा,और यूनाइटेड स्टेट्स की टीमें भी नज़र आएँगी ।

2024 की पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें ।

ICC T20 World Cup Batting History :

Most runs Virat Kohli1141 ( 2012 – 2022 )
Highest Individual Score Brendon McCullum against  Bangladesh123  ( 2012 )
Most Hundreds Chris Gayle2 ( 2007–2021 )
Highest Partnership Jos Buttler & Alex Hales against India170* ( 2022 )
Most runs in a tournament Virat Kohli319 ( 2014 )
source:wikipedia

ICC T20 World Cup Bowling History :

Most wickets Shakib Al Hasan47 (2007–2022)
Best bowling figures Ajantha Mendis against Zimbabwe6/8 (2012)
Most wickets in a tournament Wanindu Hasaranga16 (2021)
source:wikipedia

ICC T20 World Cup Team Records :

Highest team total Sri Lanka ( against Kenya)260/6 (2007)
Lowest team total Netherlands ( against  Sri Lanka)39 (2014)
Largest victory (by runs) Sri Lanka ( against Kenya)172 (2007)
source:wikipedia

Must Know : T20 World Cup 2024 Schedule : आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप के 9वे सीजन का शेड्यूल हुआ जारी, देखें पूरी लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india