Article 370 बॉलीवुड की पॉलिटिकल ड्रामा मूवी है जिसमें कश्मीर में लागू किए गए अनुच्छेद 370 के बारे में दिखाया गया है । इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली यामी गौतम के पति आदित्याधर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने फिल्म का निर्माण किया है । इस फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सुहास जम्भाले जी हैं
Table of Contents
Article 370 Story :
इस फिल्म में कश्मीर के घाटी में धारा 370 हटाए जाने की पूरी कहानी दिखाई गई है । शुक्रवार को रिलीज किए गए इस फिल्म के टीजर के अनुसार इस फिल्म में कश्मीर में जब अनुच्छेद 370 लागू था तब वहां की स्थिति कैसी थी दिखाया गया है । यामी इस टीजर में आतंकवाद को एक धंधा बताती हुयी नज़र आ रही है और टीजर में ये भी सुनाई देता है की पीएम अगर 10 बार भी पीएम बन जाते हैं तो भी धारा-370 नहीं हटेगी ।
Article 370 StarCast :
इस फिल्म की लीड रोल में बॉलीवुड को खूबसूरत अभिनेत्री यामी गौतम नजर आएंगे । यामी गौतम ने इस फिल्म से पहले ओ माय गॉड 2 में नजर आई थी और यामी इस मूवी में एक खुफिया ऑफिसर के तौर पर नज़र आएँगी । रामायण में भगवान राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल जी इस फिल्म प्रधानमंत्री का रोल निभाते हुए दिखेंगे ।
Actor | Character |
---|---|
Yami Gautam | Zooni Haksar |
Priyamani | Rajeshwari Swaminathan |
Arun Govil | Prime Minister |
Kiran Karmarkar | Home Minister |
Ashwini Koul | Zakir Naikoo |
Raj Arjun | Khawar Ali |
Vaibhav Tatwawadi | Yash Chauhan |
Sandeep Chatterjee | ISI Chief |
Asit Redij | Rohit Thappar |
Ashwani Kumar | Ashish Mattoo |
Skand Sanjeev Thakur | Wasim Abbasi |
Jaya Virlley | Pranjali |
Article 370 Teaser :
बॉलीवुड की पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म आर्टिकल 370 का ऑफिशियल टीजर रिलीज कर दिया गया है । इस टीजर में यामी गौतम बहुत ही धांसू अवतार में दिख रही हैं और यामी गौतम के हाथ में बंदूक लिए हुए भी दिखाया गया है ।
Article 370 Trailer :
Article 370 Release Date :
बॉलीवुड कि यह मूवी 23 फरवरी 2024 को भारतीय सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी । सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा सकती है क्योंकि इस फिल्म का टीजर फैन्स को खूब पसंद आ रहा है ।