UP Warriorz vs Gujarat Giants WPL 2024 : ग्रेस हैरिस की आतिशी बल्लेबाजी के सामने ध्वस्त हुयी गुजरात जायंट्स की बोलिंग लाइन-अप…

UP Warriorz vs Gujarat Giants : यूपी वारियर और गुजरात जायंट्स के बीच वीमेन प्रीमियर लीग का आठवां मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जहाँ पर गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए। यूपी के सामने जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य दिया जिसको यूपी ने 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हांसिल कर लिया। इस मैच की प्लेयर ऑफ़ द मैच यूपी वारियर की बल्लेबाज़ ग्रेस हैरिस बनीं।

UP Warriorz vs Gujarat Giants Toss :

यूपी वारियर की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था।

ययः भी जानें : Royal Challengers Bangalore vs Delhi Capitals WPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स के सामने बेबस दिखे आरसीबी की पूरी टीम, 25 रनों से किया परास्त, जानिये विस्तार से…

UP Warriorz vs Gujarat Giants Playing 11 :

गुजरात जायंट्स :
हरलीन देओल, बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, कैथरीन ब्राइस, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मन्नत कश्यप, मेघना सिंह।

यूपी वारियर्स :
एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।

UP Warriorz vs Gujarat Giants Highlight :

गुजरात जायन्ट्स की तरफ से पारी की शुरुआत लौरा वोल्वार्ड्ट और कप्तान बेथ मूनी ने किया था । हालाँकि इन दोनों ने अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन सोफी एक्लेस्टोन ने मूनी को आउट करके गुजरात को पहला और बड़ा झटका दिया। मूनी ने अपनी टीम के लिए सिर्फ 16 रनों की पाती खेली। गुजरात की तरफ से कोई भी बल्लेबाज़ ना तो बड़ी पारी खेल पाया और ना ही कोई अच्छी साझेदारी कर पाया।

हालाँकि लौरा वोल्वार्ड्ट ने 28 रन, हरलीन देओल ने 18 रन, फोबी लिचफ़ील्ड ने सबसे ज्यादा 35 रन और गार्डनर ने 30 रनों की छोटी-छोटी पारियां खेलकर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 142 रन बनायीं।

यूपी की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने 4 ओवर में 20 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किया। राजेश्वरी गायकवाड ने भी 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट लिया ।

यूपी की पारी :

जीत के लिए 143 रनों का पीछा करने उतरी यूपी की तरफ से कप्तान एलिसा हीली और किरण नवगिरे ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। तनुजा कंवर ने किरण को पवेलियन भेजकर यूपी को पहला झटका दिया। यूपी की तरफ से सबसे ज्यादा रन ग्रेस हैरिस ने 33 गेंद पर 60 रन की आक्रामक पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई, इन्होने अपनी इस पारी में 9 चौका और 2 छक्का जडा। कप्तान एलिसा हीली ने भी 21 गेंद पर 7 चौके की मदद से 33 रन बनाई।

गुजरात की तरफ से तनूजा कंवर ने सबसे ज्यादा विकेट लिया इन्होने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिया। मेघना सिंह और कैथरीन ब्राइस को 1-1 विकेट मिला।

Also Know :

T20 World Cup 2024 Schedule : आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप के 9वे सीजन का शेड्यूल हुआ जारी, देखें पूरी लिस्ट

ICC T20 World Cup History : किस टीम ने कितनी बार जीता है T20 वर्ल्ड कप ,जानिए पूरा इतिहास

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india