Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians : वोमेन प्रीमियर लीग का 9वां मैच आरसीबी और मुंबई इंडियन के बीच खेला गया। जहाँ पर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने मुंबई इंडियन के सामने जीत के लिए मात्र 132 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसको मुंबई की टीम ने 3 विकेट खोकर हांसिल कर लिया। इस मैच की प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब मुंबई इंडियन की खिलाडी अमेलिया केर को दिया गया ।
Table of Contents
Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians Toss :
मुंबई इंडियन की कप्तान नट-सीवर-ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया था।
ययः भी जानें : UP Warriorz vs Gujarat Giants WPL 2024 : ग्रेस हैरिस की आतिशी बल्लेबाजी के सामने ध्वस्त हुयी गुजरात जायंट्स की बोलिंग लाइन-अप…
Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians Playing 11 :
आरसीबी की टीम :
स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेरेहम, श्रेयंका पाटिल, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह।
मुंबई इंडियन की टीम :
हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, एस सजना, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, कीर्तन बालाकृष्णन, सैका इशाक।
Royal Challengers Bangalore vs Mumbai Indians Highlight :
आरसीबी की पारी :
आरसीबी की पारी की शुरुआत कप्तान स्मृति मान्धाना और सोफी डिवाइन ने की थी लेकिन अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाने में यह जोड़ी नाकाम रही और टीम के 14 रन के स्कोर पर ही इस्सी वोंग ने स्मृति को नट-सीवर-ब्रंट के हांथो कैच आउट कराकर आरसीबी को पहला झटका दिया। इस पूरे मैच में आरसीबी ने अपना लगातार विकेट खोया।
हालाँकि एलिस पैरी और जॉर्जिया वेरेहम ने 52 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुचने में मदद की। आरसीबी की तरफ से एलिस पैरी ने सबसे ज्यादा रन बनायीं इन्होने 38 गेंद पर 5 चौके की मदद से 44 रनों की नाबाद पारी खेली। इनके अलावा जॉर्जिया वेरेहम ने भी 20 गेंद पर 3 चौके की मदद से 27 रन की बेहद अहम पारी खेली। आरसीबी ने 20 ओवर में 131 रन ही बना पायी और इसने अपने 6 विकेट खोये।
मुंबई इंडियन की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट नट-सीवर-ब्रंट और पूजा वस्त्राकर ने लिया इन दोनों ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। वोंग और सैका इशाक को 1-1 विकेट मिला ।
यह भी जानें : Women Premier League 2024 : कल से शुरू हो रहा है क्रिकेट फैन्स का मिनी-फेस्टिवल, जानिये पूरा शेड्यूल, कब और कहाँ होगा मुकाबला…
मुंबई इंडियन की पारी :
छोटे लक्ष्य का पीछा करने के लिए मुंबई की तरफ से पारी की शुरुआत यास्तिका भाटिया और हेले मैथ्यूज ने की। इन दोनों ने 3.5 ओवर में ही 45 रन बनाकर अपनी टीम को एक आक्रामक शुरुआत दिलाई। सोफी देवीने ने यास्तिका को ऋचा घोष के हांथो कैच करकर आउट किया। यास्तिका ने 15 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
हेले मैथ्यूज ने 21 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के मदद से 26 रन और नट-सीवर-ब्रंट ने 25 गेंद पर 27 रनों की छोटी लेकिन अहम पारी खेली। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन अमेलिया केर ने 24 गेंद पर 7 चौके की मदद से 40 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इन सभी बल्लेबाजों की मदद से मुंबई इंडियन ने 15.1 ओवर में 133/3 रन बनाकर जीत दर्ज की।
आरसीबी की तरफ से सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेरेहम और श्रेयांका पाटिल को 1-1 विकेट मिला।
Must Know :
ICC T20 World Cup History : किस टीम ने कितनी बार जीता है T20 वर्ल्ड कप ,जानिए पूरा इतिहास