Dunki Movie Realese Date 2023 : रिलीज से पहले ही मचाया तहलका !!!

Dunki Movie : बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की साल 2023 में पठान और जवान के बाद तीसरी फिल्म डंकी रिलीज होने वाली है ।यह कॉमेडी-ड्रामा मूवी है इसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी जी हैं इसमें मुख्य किरदार में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विकी कौशल वूमेन हिरानी दिखेंगे। इस फिल्म की कहानी है कि हार्डी, बाली, बग्गू, सुखी और मनु सबसे अच्छे दोस्त हैं जो बेहतरीन जीवन के लिए लंदन जाने की कामना रखते हैं । सभी दोस्त लंदन जाने की तैयारी करते हैं और अंग्रेजी सीखने और उनकी संस्कृति को समझने के लिए उपाय करते हैं । लेकिन लंदन पहुंचने के लिए “डंकी” नामक एक Illegal Backdoor से चैनल में प्रवेश करने का फैसला करते हैं जहां उन्हें कई चुनौतियो का सामना करना पड़ता है ।

Dunki Movie Starcast :

Donkey Movie की अहम भूमिका में शाहरुख खान, तापसी पन्नू, विकी कौशल और वूमेन ईरानी नजर आएंगे ।

1. Shahrukh Khan (Hardy) :

पठान और जवान जैसी फिल्मों से फैंस के दिलों पर राज करने वाले और बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान इस फिल्म में लीड रोल में हरदयाल सिंह “हार्डी” ढिल्लों का किरदार निभा रहे हैं ।

2. Tapsee Pannu (Manu) :

शाहरुख खान के साथ मुख्य भूमिका में अभिनेत्री तापसी पन्नू जी मनु का किरदार निभा रही है ।

3. Vicky Kaushal ( Sukhi ) :

Sam Bahadur के बाद इस फिल्म में सह अभिनेता का किरदार निभा रहे विकी कौशल ने सुखी का किरदार निभाया है ।

4. Boman Irani (Gulati) :

Boman Irani जी इस फिल्म में गुलाटी का किरदार निभा रहे हैं जो की एक अध्यापक हैं ।

इस फिल्म के अन्य कलाकार निम्नलिखित हैं :

Sr. No.Actor NameCharacter Name
1.Shah Rukh KhanHardayal “Hardy” Singh Dhillon
2.Taapsee PannuManu
3.Vicky KaushalSukhi
4.Boman IraniGulati
5.Anil GroverBalli
6.Vikram KochharBuggu Lakhanpal
7.Attila ArpaManager
8.Chris KayePolice Captain
9.Jeremy WheelerJudge
10.Satish ShahNot Mentioned

Dunki Movie Trailer :

Dunki Movie का पहला टीजर ( ड्रॉप-1) 2 नवंबर को किंग खान के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज किया गया ।

Dunki Movie का ट्रेलर (ड्रॉप-4) 5 दिसंबर 2023 को रिलीज किया गया । जोकि लोगों द्वारा बहुत ज्यादा ही पसंद किया जा रहा है ।

Dunki Movie Budget :

बॉलीवुड से लेकर बॉक्स ऑफिस तक के किंग खान बन चुके शाहरुख खान अब तक पठान और जवान जैसी दो ब्लॉकबस्टर फिल्में सिनेमाघर में रिलीज होने के बाद अब डंकी के साथ दिसंबर में फिर से अपने फैंस के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं ।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कुल लागत 85 करोड रुपए है ।लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक Dunkey Movie का बजट 120 करोड रुपए बताया गया है जिसमें मार्केटिंग कास्ट भी शामिल है ।

Dunki Movie Release Date :

एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म क्रिसमस के अवसर पर 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा । ऐसी अफवाह है कि यह फिल्म 2024 तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा परंतु शाहरूख खान ने घोषणा किया की उसी तारीख को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा।

Dunki Movie Director : Rajkumar Hirani

इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने किया है जिन्होंने पहले भी 3 ईडियट्स, पीके और मुन्ना भाई जैसे कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं और राजकुमार हिरानी जी और शाहरुख खान पहली बार पर्दे पर कमाल करेंगे ।

Dunki Movie Songs :

No.TitleSinger
1.Lutt Putt GayaArjit Singh
2.Nikle The Hum Kabhi Ghar SeSonu Nigam
3.O MaahiArjit Singh
4.Pyar Dega BandaTBA

यह भी पढ़ें :Animal Movie 2023 : रणवीर कपूर के कैरिएर की सबसे जादा कमाई करने वाली फिल्म बनी एनिमल !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india