Top 10 Movies Google Search : आज के समय में हर कोई इंटरटेनमेंट के जरिए अपने आप को एंजॉय करता है चाहे वह मूवी देखकर वेब सीरीज देखकर सोशल मीडिया का प्लेटफार्म उसे करके हर कोई अपने आप को एंटरटेनमेंट करने के लिए किसी न किसी प्लेटफार्म का प्रयोग जरूर करता है उसी में से कुछ लोग अपने आप को इंटरटेनमेंट करने के लिए मूवी का भी सहारा लेते हो तो आज हम बात करने वाले हैं Top 10 Movies Google Search के बारे में 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली मूवी के बारे में |
Table of Contents
Top 10 Movies Google Search in 2023
यहां पर हम आपको 10 मूवी के नाम के बारे में बताएंगे जो 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली मूवी है .
- Jawan
- Gadar 2
- Oppenheimer
- Adipurush
- Pathaan
- The Kerala Story
- Jailer
- Leo
- Tiger 3
- Varisu
#1 Jawan
अगर हम Top 10 Movies Google Search के बारे में बात करें तो भारत में 2023 में जवान मूवी सबसे ज्यादा सर्च करके लोगों ने देखा है यह मूवी शाहरुख खान के द्वारा बनाई गई है इस मूवी को 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघर में रिलीज हुआ है जिससे लोगों ने इस मूवी पर अपना इतना आकर्षक दिखाएं कि यह मूवी 2023 में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली मूवी में से नंबर वन मूवी बन गई है .
#2 Gadar 2
अगर आप सनी देओल के फैन हैं तो इस मूवी को बहुत ही अच्छे से इंजॉय किया होगा क्योंकि यह मूवी हर किसी को दिल को छा जाने वाली मूवी बन गई है इससे पहले इस मूवी का पार्ट वन बहुत ही पहले बनाया गया था जिससे लोगों ने इसके पहले पार्ट को भी बहुत अच्छे से देखा था लोगों में बहुत समय से पार्ट 2 का इंतजार किया लोगों को निराश ना करते हुए ग़दर 2 की मूवी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया गया ग़दर 2 की मूवी पर लोगों ने इतना सर्च किया कि यह गूगल पर सर्च किए जाने वाले दूसरी सबसे बड़ी मूवी बन गई.
#3 Oppenheimer
Oppenheimer एक सस्पेंस मूवी है जो लोग मूवी में सस्पेंस कहानी को देखना चाहे वह लोगों ने इस मूवी को बहुत ही अच्छे से देखा और इस मूवी को लोगों ने इतनी बार देखा कि यह गूगल पर सर्च करने वाली तीसरी मूवी बन गई है. इस मूवी को 21 जुलाई 2023 को सिनेमाघर में रिलीज किया गया है.
#4 Adipurush
अगर आप साउथ मूवी के दीवाने हैं तो प्रभास को जानते होंगे प्रभात इससे पहले बाहुबली और शाहों जैसी एक्शन मूवी में काम कर चुके हैं उन सभी मूवी को बहुत अच्छे से इंजॉय किया, इसके बाद लंबे समय के इंतजार के बाद प्रभास ने अपने न्यू मूवी आदि पुरुष को 10 जून 2023 में सिनेमाघर में रिलीज किया या मूवी एक हिंदू धार्मिक मूवी है जिसमें भगवान श्री राम के बारे में बताया गया है हिंदू धार्मिक मूवी होने के कारण भारतीय लोगों में इस मूवी को इतना देखा कि साल 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली मूवी में चौथे स्थान पर आ गई.
#5 Pathaan
पठान एक ऐसी मूवी है जो एक्शन और से भरपूर है यह बॉलीवुड की एक ऐसी मूवी है जिसमें बहुत सारा एक्शन देखने को मिला है जिससे लोगों ने इसे बहुत ही अच्छे तरीके से पसंद किया है लोगों ने इसे इतना पसंद किया कि यह मूवी गूगल पर सर्च किए जाने वाले लिस्ट में पांचवें स्थान पर है इस मूवी के हीरो शाहरुख खान की एक और मूवी जवान जो गूगल सर्च के लिस्ट में नवंबर 1 पर आती है.
#6 The Kerala Story
अगर आप बेबी स्टोरी दीवाने हैं और आप केरल जैसे सिटी में है तो यह बेबी स्टोरी केरल पर बनाई गई है आप केरल के साथ-साथ पूरे भारत में लोगों ने इसे बहुत ही अच्छे से देखा और इस कहानी के बारे में समझा लोगों ने इसे इतना देखा कि यह वेब सीरीज गूगल पर सर्च किए जाने वाले Top 10 Movies Google Search में 6 नंबर पर आती है.
#7 Jailer
फेमस स्टार रजनीकांत को कौन नहीं जनता है आए समय रजनीकांत अपनी एक से एक मूवी लेकर हिट आते रहते हैं रजनीकांत की इस साल की लास्ट मूवी जेलर जिसे लोगों ने बहुत ही अच्छा रिस्पांस दिया लोगों के इस रिस्पांस के कारण यह Top 10 Movies Google Search में 7 नंबर पर आ गई है
#8 Leo
साउथ मूवी के स्टार विजय आए दिन अपनी नई-नई मूवी लेकर आते रहते थे विजय की आने वाली लास्ट मूवी लो ने सभी ब्लॉकबस्टर को धूम मचाए जिससे लोगों ने इस मूवी को बहुत ही अच्छे से इंजॉय किया जिससे यह मूवी Top 10 Movies Google Search की लिस्ट में 8 नंबर पर है.
यह भी पढ़े : Dunki Movie Realese Date 2023 : रिलीज से पहले ही मचाया तहलका
#9 Tiger 3
Tiger 3 एक हिंदी एक्शन थ्रिलर मूवी है इस मूवी के हीरो बॉलीवुड के स्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ का रोल किया गया है इससे पहले टाइगर Part 1 & 2 भी आ चुका है जिससे लोगों ने उन दोनों मूवी को भी अच्छा रिस्पांस किया था लेकिन हम बात कर रहे हैं Top 10 Movies Google Search तो यह मूवी 9 स्थान पर आती है.
#10 Varisu
Varisu एक साउथ मूवी है एक्शन और ट्रेलर से भरपूर मूवी है जिसे फेमस स्टार विजय ने इस मूवी में काम किया है जिसे लोगों ने बहुत अच्छा रिस्पांस दिया लोगों के इस अच्छे रिस्पॉन्स के कारण Top 10 Movies Google Search की लिस्ट में 10 नंबर पर आती है.