Salaar Movie Review : प्रभास की अपकमिंग मूवी सालार जो 2023 में देश की एक जबरदस्त तेलुगू मूवी होने वाली है या मूवी 22 सितंबर को सिनेमाघर में अपना दस्तक देगी जिसको देखने के लिए लोगों ने बड़े जोर से टिकट की बुकिंग करना भी शुरू कर दिया है बताया जा रहा है कि सालार मूवी केजीएफ मूवी के जैसा कुछ कहानी है बट देखने को या होगा कि जब मूवी सिनेमा घर में आएगी उसके बाद ही पता चल पाएगा की मूवी की कहानी किस पर आधारित है
अगर आप तेलुगू मूवी के फैन है और एक्शन ट्रेलर से भरपूर मूवी देखने के लिए उत्सुक रहते हैं तो शायद यह मूवी आपके लिए बहुत ही अच्छी मूवी हो सकती है क्योंकि इस मूवी में एक्शन ट्रेलर बहुत ही धमाकेदार है.
Table of Contents
Salaar Movie Release Date 2023
बताया जा रहा है कि सालार मूवी 22 दिसंबर को सिनेमाघर में दस्तक देगी और बताया यह भी जा रहा है की मूवी रिलीज होने से पहले बहुत सारे टिकट एडवांस में हो चुके हैं और अभी टिकट की बुकिंग अभी भी चल रही है देखना या होगा क्या यह मूवी लोगों के उत्साह जैसी मूवी होगी और एक्शन और भरपूर के फैंस के लिए या मूवी निराश नहीं करेगी.
क्योंकि इससे पहले अब तक प्रभास के द्वारा आई हुई मूवी में एक्शन और भरपूर की कोई कमी नहीं है जिससे फैंस का मानना है कि आने वाली सलाह मूवी में एक्शन ट्रेलर कहानी भरपूर देखने को मिलेगा जिससे इस मूवी को देखने के लिए लोग बहुत उत्साहित हैं.
Salaar Movie Budget
सलार मूवी की बजट की बात करें तो ‘सालार चैप्टर 1- सीजफायर’ की लागत 300 से 400 करोड़ के बीच बताई जाती है लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह मूवी 300 करोड़ के अंदर ही बनाई गई है.
यह भी बताया जा रहा है कि साल 2023 की यह दूसरी सबसे ज्यादा बजट की मूवी होने वाली है तो देखना होगा कि अब तक 2023 में आने वाली मूवी में से यह मूवी कितनी आगे जाती है या जिस तरह से साइंस इस मूवी को देखने के लिए उत्साहित हैं क्या उन्हें फैंस को यह मूवी निराश तो नहीं करेगी.
Salaar Movie Cast
सला मूवी के कास्ट की बात करें तो इसमें तेलुगू और बॉलीवुड जैसे एक्टर और एक्ट्रेस ने मिलकर काम किया है जिनकी लिस्ट नीचे है
Number | Real Name | Movie Name |
---|---|---|
1. | Prabhas | Salaar |
2. | Prithviraj Sukumaran | Vardharajan Man |
3 | Meenakshi Chaudhary | |
4 | Shurti Haasan | Aadya |
5 | Saran Shakti | |
6 | Ramachandra | Raju |
7 | Tinnu Anand | Actor |
8 | Abhinay Raj | |
9 | Madhu | |
10 | Jackey Mishra | |
11 | Naveen singh | |
12 | Shrey Bhargava | Shreyansh Kumar |
13 | Chandu Kanuri | Yash |
Salaar Movie Story
सला मूवी की स्टोरी की बात करें तो अगर आप केजीएफ 1 और 2 का पार्ट दे चुके हैं तो कहीं ना कहीं या मूवी केजीएफ मूवी से जुड़ी हुई मूवी है और इस मूवी में केजीएफ जैसी ही कहानी दिखाई गई है लेकिन केजीएफ मूवी के यहां पर थोड़ा सा हटकर है यहां पर दो दोस्त की कहानी के बारे में और एक साम्राज्य के बारे में बताया गया है.
Salaar Movie Download
सालार मूवी के रिलीज होने से पहले ही लोग गूगल पर सलाम मूवी को डाउनलोड करने के बारे में सर्च करने लगे हैं बताया जा रहा है की सबसे पहले सलाम मूवी सिनेमाघर में 10 तारीख देगी उसके बाद वह कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाएंगे इसके कुछ दिनों बाद आप इसे गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं.
Salaar Movie Ticket Booking Date
प्रभास की आने वाली मूवी सलाद एक बहुत ही धमाकेदार तेलुगू मूवी है जिसकी एडवांस में लोग क्यों भी कर रहे हैं एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जाता है कि यह मूवी की बुकिंग मूवी के रिलीज से दो से तीन दिन पहले स्टार्ट हो जाएगी
Salaar Movie Ticket Booking
सालार मूवी की टिकट बुकिंग की बात करें तो इस मूवी की रिलीज होने से पहले ही धमाकेदार बुकिंग हो रही है एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह मूवी रिलीज से पहले अब तक 247000 टिकट बेच चुकी है 6 करोड़ से ज्यादा टिकट की राशी बताई जा रही है . यह एक ऐसी तेलुगू मूवी है जो मूवी रिलीज से पहले इतने सारे टिकट भेज चुकी है.
अगर आप भी तेलुगू मूवी के और एक्शन से भरपूर मूवी के दीवाने हैं तो आप भी पहले से ही टिकट बुक कर सकते हैं टिकट बुक करने के लिए BookmyShow का प्रयोग करके आप टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं.
Salaar Movie Review
अगर हम सालार मूवी के रिव्यू की बात करें तो अभी मूवी के रिलीज के पहले लोगों का बहुत ही अच्छा रिस्पांस है देखना या होगा कि जब मूवी है सिनेमाघर में दस्तक देती है उसे देखने के बाद साइंस के मन में क्या सवाल आते हैं क्या मुझे से पहले जो फैंस के मन में अभी उत्साह है क्या वह सही होगा या मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा.
सालार में दिखाएंगे कहानी को एक तमिलनाडु स्टेट से लिया गया है जो भारत का एक राज्य है सलाह की मूवी में इसी राज्य के बारे में पूरी कहानी दिखाई की है
Salaar Movie villain
इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है जिसमें यह पता है कि इस मूवी के मुख्य खलनायक पृथ्वीराज होंगे जो अब तक साउथ की बहुत सारी मूवी में विलेन का काम कर चुके हैं और लोगों ने उनके इस काम को बहुत ही पसंद किया है देखना होगा इस सालार मूवी में पृथ्वीराज का किस प्रकार का रोल और कितना खतरनाक खलनायक का रोल होता है.
Who is the heroine of Salaar?
सलाम मूवी के हीरोइन की बात करें तो इसमें कुल पांच हीरोइन ने एक्ट्रेस ने अपना किरदार निभाया है मीनाक्षी चौधरी, श्रुति हसन, ईश्वरी राव, श्रेया रेड्डी और झांसी ने अपना किरदार निभाया है
इस मूवी की में एक्ट्रेस की बात करें तो श्रुति हसन बताई जा रही है.
Salaar Movie Trailer
यह भी पढ़े :
Dunki Movie Realese Date 2023 : रिलीज से पहले ही मचाया तहलका