Noise : Noise एक ऐसा ब्रांड है जो स्मार्टवॉच, हेडफोन और अन्य पहनने वाली डिवाइसेज बनता है । लेकिन नॉइस स्मार्टवॉच की दुनिया में बहुत ही आगे बढ़ चुका है । नॉइस अपने स्मार्टवॉच में हर दिन कुछ ना कुछ नई तकनीकी का इस्तेमाल कर रही है और अब यह पहली 4G कॉल करने वाला स्मार्टवॉच मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है ।
Table of Contents
Noise Voyage Smartwatch Feature :
इस स्मार्टवॉच की डिजाइन सर्कुलर है । Noise Voyage सबसे पहली e-SIM स्मार्टवॉच है । इस स्मार्टवॉच में हार्ट-रेट मॉनिटरिंग, spo2 सेंसर, स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस ट्रैक्टर आदि शामिल है । इस वॉच में 100+ स्पोर्ट्स मोड है जो वर्कआउट को डिटेक्ट करते हैं । इस स्मार्ट वॉच में जिओ, एयरटेल की e-SIM सपोर्टेड है जो यूजर्स को 3 महीने की 4G फ्री कॉलिंग देगी । इसका बैटरी बैकअप 7 दिन का है । इस स्मार्टवॉच में वेदर अपडेट, कैलकुलेटर जैसे और भी फीचर्स उपलब्ध है ।
Noise Voyage Smartwatch Display :
इस स्मार्टवॉच का डिस्प्ले 1.4 इंच का Retina AMOLED डिस्पले है । रेटिना अमोलेड डिस्पले ज्यादातर आईफोन में देखने को मिलता है यह डिस्प्ले कंटेंट, फोटो और वीडियो को उच्च क्वालिटी में दिखता है क्योंकि इसमें पिक्सल डेंसिटी 300PPI(Pixel Per Inch) से ज्यादा होती है । इस डिस्प्ले में बेहतरीन व्यू के लिए आईपीएस टेक्नोलॉजी, स्क्रीन पर केमिकल ग्लास, एलईडी बैक लाइटिंग और रेटिना डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाता है । इस स्मार्टवॉच का रेजोल्यूशन 454×454 px है । इस स्मार्टवॉच में आपको स्टेनलेस स्टील बजल देखने को मिलेगा ।
Noise Voyage Smartwatch Battery
अगर हम इस स्मार्ट वॉच के बैटरी के बारे में बात करें तो इस स्मार्टवॉच की बैटरी नॉर्मल मोड में 7 दिनों तक, कॉलिंग मोड में 2 दिनों तक और पावर सेविंग मोड में 30 दिनों तक की बैकअप प्रोवाइड करती है ।
Noise Voyage Smartwatch Benefit :
नॉइस के स्मार्टवॉच को खरीदने में बहुत सारे बेनिफिट्स हैं जैसे कि इस स्मार्टवॉच में वेदर अपडेट्स, कैलकुलेटर, रिमाइंडर और अलार्म, कैमरा, म्यूजिक कंट्रोल, जीपीएस, क्विक रिप्लीज और इस स्मार्टवॉच में हम 200 कांटेक्ट सेव कर सकते हैं । एयरटेल और जिओ यूजर्स के लिए तो और भी ज्यादा बेनिफिट्स है क्योंकि यह स्मार्टवॉच एयरटेल और जिओ की e-SIM को सपोर्ट करता है जिसकी मदद से यूजर्स को 4G LTE कनेक्टिविटी मिलेगी और इन यूजर्स को 3 महीने की फ्री कॉलिंग का बेनिफिट्स भी मिलेगा । इस स्मार्टवॉच में 100 से भी ज्यादा स्पोर्ट मोड अवेलेबल है । यह स्मार्ट वॉच सिलेक्ट किए गए स्पोर्ट को ऑटो डिटेक्ट करता है ।
e-SIM एक एंबेडेड सिम होती है यह डिवाइस के मदरबोर्ड पर एंबेडेड होती है और यह ई-सिम फिजिकल सिम कार्ड के मुकाबले ज्यादा सेफ होती है क्योंकि यह स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच से गिर नहीं सकती और यह सिम ड्रोन में भी सपोर्टेड है । e-SIM को हमें इनस्टॉल करना पड़ता है लेकिन आपका फोन नंबर वही रहता है मतलब बदलता नहीं है ।
Noise Voyage Smartwatch Specifications :
Feature Name | Specifications |
Display | 1.4inch RETINA AMOLED |
Calling | Yes |
Heart Rate Monitor | Yes |
SpO2 Monitor | Yes |
Calculator | Available |
Weather Update | Yes |
Sports Mode | 100+ mode available |
SIM | e-SIM supported |
Sleep Monitor | Yes |
Stress Monitor | Yes |
Reminder & Alarm | Available |
Battery | UP TO 7-Days & 30 Days with power saving mode |
Noise Voyage Smartwatch Price & Launch Date In India :
नॉइस भारत की पहली 4G e-सिम वाली स्मार्टवॉच Noise Voyage लॉन्च कर रहा है जिसकी प्री बुकिंग 999 रुपया है । यह स्मार्ट वॉच 23 दिसंबर को दोपहर के 12:00 बजे लॉन्च हो रहा है और इसकी प्राइस 14999 रुपया है लेकिन नॉइस ने लॉन्चिंग डे के दिन इसकी कीमत 9999 रुपया कर दी है जो की यूजर्स के लिए एक एक्सक्लूसिव ऑफर है और यह ऑफर सिर्फ लॉन्चिंग डे के ही दिन तक है ।
Also Read : ONEPLUS 12 Launch Date In India: चीन में मचा चुका है धमाल !!!