Moto g34 5G : स्मार्टफोन की दुनिया में हर दिन एक न एक नया फोन लॉन्च किया जा रहा है और इसी के साथ मोटो भी अपना नया स्मार्टफोन Moto g34 को लॉन्च करने जा रहा है । इस फोन का फीचर्स और लुक बहुत ही शानदार है और इस फोन की कीमत बहुत ही कम बताई जा रही है ।
यह स्मार्टफोन Ocean Green, Ice Blue, Charcoal Black कलर में मार्केट में उपलब्ध होगा । इस फोन में ड्यूल सिम और क्विक चार्जिंग भी देखने को मिलेगी ।
Table of Contents
Moto g34 5G Display :
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ IPS LCD Display दिया गया है । इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1600 x 720 pixels और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है । इस स्मार्टफोन में 500nits तक ब्राइटनेस है ।
Moto g34 5G Processor :
Moto g34 में Snapdragon 695 5G का प्रोसीजर दिया गया है और यह एंड्रॉयड 14 को सपोर्ट करता है । स्नैपड्रेगन का प्रोसीजर गेमिंग के लिए भी बहुत ही कूल और फोन को बहुत ही स्मूथ बनता है ।
Moto g34 5G Battery & Charging :
मोटो के इस फोन में 20 वाट के TurboPower चार्जर के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है । जो की बहुत जबरदस्त बैटरी बैकअप प्रोवाइड करेगा ।
Moto g34 5G Storage :
मोटो का यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB/8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया जाएगा । इस स्मार्टफोन में MicroSD मेमोरी कार्ड सपोर्ट करेगा ।
Moto g34 5G Camera :
यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ आता है । 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है । इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है
Moto g34 5G Specification :
Category | Specification |
---|---|
Internal Storage | 128GB |
Sensors | Fingerprint reader, Proximity, Accelerometer, Ambient light, Gyroscope, SAR sensor, Sensor hub, E-compass |
Processor | Snapdragon® 695 5G Mobile Platform |
RAM | 4GB and 8GB |
Security | Fingerprint reader, Face unlock |
OS Upgrade | 1 OS Upgrade |
Battery Size | 5000mAh |
Charging | 20W charger, 18W device charging capable |
Display Size | 6.5″ |
Display Technology | IPS LCD, 120Hz refresh rate |
Resolution | HD+ (1600 x 720), 269ppi |
Design | Dimensions: 162.7 x 74.6 x 8.0mm |
Body | Vegan leather / 3D PMMA |
Ports | Type-C port (USB 2.0) |
Weight | 180g |
Water Protection | IP52 Water-repellent design |
Colors | Ice Blue, Charcoal Black, Ocean Green (vegan leather) |
Rear Camera | 50MP (f/1.8) with various video and photo features |
Front Camera | 16MP (f/2.4) with various video and photo features |
Audio | Stereo speakers, 3.5mm headset jack & Type-C port (USB 2.0) |
Connectivity | 5G, 4G LTE, Bluetooth 5.1, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, GLONASS, Beidou |
SIM Card | Hybrid Dual SIM (2 Nano SIMs / 1 Nano SIM + 1 microSD) |
In the Box | Charger, USB cable, guides, SIM tool |
Country of Origin | India |
Moto g34 5G Launch Date & Price in India :
मोटो की ऑफिसियल वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन की लांच होने की तारीख 9th जनवरी बताई जा रही है लेकिन flipkart पर coming soon दिखा रहा है । फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 10,999 रुपए दिखाई जा रही है । इस स्मार्टफोन को EMI पर भी खरीदा जा सकता है और कई बैंक ऑफर भी उपलब्ध है ।
Moto g34 5G Review :
Also Know : Cheapest Smartphones 2024 में मात्र 10000 रुपए के अन्दर लाये ये धांसू स्मार्टफोन..!