Moto g34 5G Smartphone : इतनी कम कीमत और धाँसू फीचर्स के साथ लांच हो रहा है मोटो का यह स्मार्टफोन…

Moto g34 5G : स्मार्टफोन की दुनिया में हर दिन एक न एक नया फोन लॉन्च किया जा रहा है और इसी के साथ मोटो भी अपना नया स्मार्टफोन Moto g34 को लॉन्च करने जा रहा है । इस फोन का फीचर्स और लुक बहुत ही शानदार है और इस फोन की कीमत बहुत ही कम बताई जा रही है ।

यह स्मार्टफोन Ocean Green, Ice Blue, Charcoal Black कलर में मार्केट में उपलब्ध होगा । इस फोन में ड्यूल सिम और क्विक चार्जिंग भी देखने को मिलेगी ।

Moto g34 5G Display :

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ IPS LCD Display दिया गया है । इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1600 x 720 pixels और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है । इस स्मार्टफोन में 500nits तक ब्राइटनेस है ।

Moto g34 5G Processor :

Moto g34 में Snapdragon 695 5G का प्रोसीजर दिया गया है और यह एंड्रॉयड 14 को सपोर्ट करता है । स्नैपड्रेगन का प्रोसीजर गेमिंग के लिए भी बहुत ही कूल और फोन को बहुत ही स्मूथ बनता है ।

Moto g34 5G Battery & Charging :

मोटो के इस फोन में 20 वाट के TurboPower चार्जर के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है । जो की बहुत जबरदस्त बैटरी बैकअप प्रोवाइड करेगा ।

Moto g34 5G Storage :

मोटो का यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB/8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया जाएगा । इस स्मार्टफोन में MicroSD मेमोरी कार्ड सपोर्ट करेगा ।

Moto g34 5G Camera :

यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ आता है । 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है । इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है

Moto g34 5G Specification :

CategorySpecification
Internal Storage128GB
SensorsFingerprint reader, Proximity, Accelerometer, Ambient light, Gyroscope, SAR sensor, Sensor hub, E-compass
ProcessorSnapdragon® 695 5G Mobile Platform
RAM4GB and 8GB
SecurityFingerprint reader, Face unlock
OS Upgrade1 OS Upgrade
Battery Size5000mAh
Charging20W charger, 18W device charging capable
Display Size6.5″
Display TechnologyIPS LCD, 120Hz refresh rate
ResolutionHD+ (1600 x 720), 269ppi
DesignDimensions: 162.7 x 74.6 x 8.0mm
BodyVegan leather / 3D PMMA
PortsType-C port (USB 2.0)
Weight180g
Water ProtectionIP52 Water-repellent design
ColorsIce Blue, Charcoal Black, Ocean Green (vegan leather)
Rear Camera50MP (f/1.8) with various video and photo features
Front Camera16MP (f/2.4) with various video and photo features
AudioStereo speakers, 3.5mm headset jack & Type-C port (USB 2.0)
Connectivity5G, 4G LTE, Bluetooth 5.1, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, GLONASS, Beidou
SIM CardHybrid Dual SIM (2 Nano SIMs / 1 Nano SIM + 1 microSD)
In the BoxCharger, USB cable, guides, SIM tool
Country of OriginIndia
source:motoofficialweb

Moto g34 5G Launch Date & Price in India :

मोटो की ऑफिसियल वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन की लांच होने की तारीख 9th जनवरी बताई जा रही है लेकिन flipkart पर coming soon दिखा रहा है । फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 10,999 रुपए दिखाई जा रही है । इस स्मार्टफोन को EMI पर भी खरीदा जा सकता है और कई बैंक ऑफर भी उपलब्ध है ।

Moto g34 5G Review :

Also Know : Cheapest Smartphones 2024 में मात्र 10000 रुपए के अन्दर लाये ये धांसू स्मार्टफोन..!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india