Lucknow Super Giants vs Punjab Kings : कल यानी 30 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गये मुकाबले में लखनऊ ने पंजाब को 21 रनों से परास्त कर दिया इस मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच लखनऊ के सबसे सफल गेंदबाज़ मयंक यादव को दिया गया।
Table of Contents
Lucknow Super Giants vs Punjab Kings Toss
लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।
Lucknow Super Giants vs Punjab Kings Playing 11
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम :
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ।
यह भी पढ़ें : IPL 2024 LSG Squad : लखनऊ सुपरजाइंट्स आईपीएल की मजबूत टीम, यहां जानिए
पंजाब किंग्स की टीम :
यह भी पढ़ें : IPL 2024 Punjab Kings Squad : पंजाब किंग्स के सभी खिलाड़ियों की लिस्ट, जानिए यहां
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
Lucknow Super Giants vs Punjab Kings Highlight
लखनऊ सुपर जाइंट्स की पारी :
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाये थे। लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से पारी की शुरुआत क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल ने की थी। इन दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी, लेकिन टीम के 35 रन के स्कोर पर ही अर्शदीप सिंह ने राहुल को जॉनी बेयरस्टो के हांथों कैच आउट करा दिया।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से सबसे ज्यादा रन क्विंटन डी कॉक ने 38 गेंद का सामना करते हुए 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान निकोलस पूरन ने भी 21 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रन बनाये थे। इनके अलावा क्रुणाल पंड्या ने भी 22 गेंद पर 43 रन बनाये थे।
पंजाब की तरफ से सैम करण ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया था। अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट लिया तो रबदा और राहुल चाहर को 1-1 विकेट मिला ।
पंजाब किंग्स की पारी :
विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए पंजाब किंग्स की तरफ से पारी की शुरुआत शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो ने की। इन दोनों 11.4 ओवर में 102 रनों की जबरदस्त साझेदारी करके अपनी टीम को एक अच्छी और तेजतर्रार शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी का अंत मयंक यादव ने जॉनी बेयरस्टो को स्टिनिस के हांथो कैच आउट कराकर किया। जॉनी बेयरस्टो ने 29 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली थी।
पंजाब किंग्स की तरफ से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा रन बनाये थे, इन्होने 50 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। पंजाब किंग्स की तरफ से प्रभसिमरण सिंह ने 19 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 28 रन बनाये। लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर मात्र 178 रन ही बना पाई और लखनऊ इस मुकाबले को 21 रन से जीत गयी।
लखनऊ सुपर जाइंट्स की तरफ से मयंक यादव ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया। मोहसिन खान 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिया।
ICC T20 World Cup History : किस टीम ने कितनी बार जीता है T20 वर्ल्ड कप ,जानिए पूरा इतिहास