Kaagaz 2 Release Date 2024 : सतीश कौशिक ने अपनी आखिरी फिल्म में निभाया है एक बेबस पिता का रोल…

Kaagaz 2 में अनुपम खेर और सतीश कौशिक की जोड़ी देखने को मिलेगी। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसको फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं । यह एक्टर सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म है जो मार्च 2024 में रिलीज होगी।

Kaagaz 2 Story :

इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद ऐसा लग रहा है, की यह फिल्म राजनितिक रैली के कारण लोगो को कितनी मुसीबत उठानी पड़ती है, जिनके खिलाफ कोई भी करवाई नहीं होती है। यही सब इस फिल्म में बखूबी तरह से दिखाया गया है। ट्रेलर में अनुपम खेर एक वकील की भूमिका निभा रहे है जो सतीश कौशिक के केस को लड़ रहे हैं। केस ऐसा है, की एक नेता की रैली के कारण कौशिक जी की बेटी समय से हॉस्पिटल नहीं पहुँच पाती है जिससे उसकी मौत हो जाती है। ऐसे में सतीश कौशिक अपनी बेटी के लिए केस लड़ते हुए नज़र आयेंगे। इन्होने अपने इस अंतिम फिल्म में जबरदस्त अभिनय किया है।

यह भी जानें : Bade Miyan Chote Miyan 2024 : अक्षय और टाइगर की इस फिल्म का टीजर देख उड़ जायेंगे आपके होश…

Kaagaz 2 Cast :

इस फिल्म में लीड रोल में अनुपम खेर और सतीश कौशिक नज़र आयेंगे। सतीश कौशिक अपनी इस आखरी फिल्म में एक बेबस पिता की भूमिका निभा रहे जिन्होंने अपनी बेटी को खो दिया है और इसके लिए वो केस लड़ते है जिसको, वकील का किरदार निभा रहे है अनुपम खेर जी लड़ रहे है। इन दोनों के अलावा इस फिल्म में नीना गुप्ता, स्मृति कालरा और दर्शन कुमार भी नज़र आयंगे ।

Actor/ActressCharacter
Aniruddh DaveSatty
Anupam Kher
Satish Kaushik
Neena Gupta
Smriti Kalra
Darshan Kumaar
Anang Desai
Shahid Bobby HusainP.A
source:imdb

Kaagaz 2 Trailer :

Kaagaz 2 Release Date :

सतीश कौशिक की यह आखिरी फिल्म सिनेमाघर में 1 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज आर दिया गया है। जो दर्शक खूब पसंद कर रहे है इस फिल्म के निर्देशक वीके प्रकाश जी है ।

Also Read :

Bastar The Naxal Story Release Date 2024 : इस फिल्म के टीजर को देख काप जायेगी रूह…

Shaitaan Release Date 2024 : इस हॉरर मूवी में पहली बार दिखायी देगी अजय-माधवन की जोड़ी…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india