Bastar The Naxal Story फिल्म सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। जिसमे अदा शर्मा नक्शालियों से लोहा लेती हुयी नज़र आएँगी । इस फिल्म का टीजर रिलीज़ कर दिया गया है । जिसमे अदा शर्मा कमांडो के ड्रेस में नज़र आ रही हैं । यह फिल्म मार्च में रिलीज की जायेगी । इस फिल्म की डायरेक्टर सुदीप्ता सेन हैं जिन्होंने इससे पहले द केरला स्टोरी में धूम मचाया था ।
Table of Contents
Bastar The Naxal Story टीजर में क्या कहा नीरजा यानी अदा शर्मा ?
पाकिस्तान के साथ हुए चार युद्धों में हमारे 8,738 जवान शहीद हुए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश के अंदर नक्सलियों ने 15 हजार से ज्यादा जवानों की हत्या की है। बस्तर में हमारे 76 जवानों को नक्सलियों ने बड़ी क्रूरता से मारा था और तब इसका जश्न मनाया गया JNU में । सोचिए हमारे देश की इतनी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हमारे जवानों की शहादत पर जश्न मनाती है।
कहां से आती है ऐसी सोच । बस्तर में भारत के टुकड़े करने की साजिश कर रहे हैं यह नक्सली और इनका साथ दे रहे बड़े शहरों में बैठे लेफ्ट लिबरल सूडो इंटेलैक्चुअल्स । इन वामपंथियों को सड़क पर खड़ा कर सरेआम गोली मार दूंगी । चढ़ा देना फांसी पर इस फिल्म में अदा शर्मा आईपीएस नीरजा माधवन का रोल निभा रही है ।
Bastar The Naxal Story Cast
सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में लीड रोल में अदा शर्मा नज़र आएँगी जो फिल्म में एक आईपीएस ऑफिसर नीरजा माधवन की भूमिका निभाते हुए नज़र आएँगी । इससे पहले अदा ने द केरला स्टोरी में जबरदस्त भूमिका निभाई थी । अब अदा शर्मा नक्शालियों से लड़ते हुए नज़र आएँगी । इस फिल्म में और भी कई जबरदस्त कैरेक्टर देखने को मिलेंगे ।
Name | Role/Descriptor |
---|---|
Adah Sharma | |
Anangsha Biswas | |
Shilpa Shukla | |
Raima Sen | |
Yashpal Sharma | |
Subrat Dutta | |
Kishore Kadam | |
Hemayat Rahman | Businessman |
Indira Tiwari | |
Sood Riitu | Govt Diplomat (as Riitu Sood) |
Gopal Singh | Ps srivastav |
Ahmad Kabir Shadan | personal security of Rajandra karma (credit only) |
Anupam Joardar | Home minister Prabhat Kumar |
Anamika Tiwari | |
Vijay Krishna | |
Atulkumar Mishra | Cobra Commando |
Sumit Gahlawat | |
Atharva Sawant | Saryu Baghel generate table |
Bastar The Naxal Story Teaser
Bastar The Naxal Story Release Date
सुदीप्ता सेन के निर्देशन और विपुल अमृतलाल शाह के द्वारा निर्मित यह फिल्म 15 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । इस फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया, जो फ़िल्मी फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतज़ार भी कर रहे हैं।