India vs England के खेले जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की सिरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहाँ पर भारतीय टीम के कप्तान ने टॉस जीत करके पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। जो बेहद ही सही साबित हुआ है और पहले दिन के खेल तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं ।
Table of Contents
India vs England Toss
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।
India vs England Playing -11
भारतीय टीम :
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज ।
इंग्लैंड टीम :
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन।
India vs England Highlight :
पहले बालेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और रोहित के साथ पारी की शुरुआत करने आये यसस्वी जयसवाल को मार्क वुड ने रूट के हांथो कैच कराकर भारत को पहला झटका दिया । यसस्वी के आउट होने के थोड़ी देर बाद ही शुभमन भी मार्क वुड का शिकार हो गये। भारत की तरफ से पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने शानदार शतक लगाया ।
रोहित ने 196 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 3 छक्के की मदद से 131 रनों की शानदार पारी खेली । रवीन्द्र जडेजा ने भी 212 गेंद पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 110 रन बनाकर अभी भी क्रीज़ पर मौजूद है। एक तरफ इन दोनों ने शतक जमाया तो दूसरी तरफ अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे सरफराज खान ने भी 66 गेंद पर 62 रनों की पारी खेली । इन्होने अपनी इस पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा हालाँकि बतकिस्मती से यह रन आउट हो गये ।
इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किया और टॉम हार्टले ने 1 विकेट झटका ।