India vs England 3rd Test 2nd Day Highlight : इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट ने खेली धासूं शतकीय पारी और आश्विन ने टेस्ट में लिए 500 विकेट, जानिये विस्तार से…

India vs England 3rd Test 2nd Day मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बाल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पहली पारी में 455 रन बनाकर आल आउट हो गयी है और इंग्लैंड ने दूसरे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए है हालाँकि अभी भारत से 238 रन पीछे है ।

यह भी पढ़ें : India vs England 3rd Test 1st Day Highlight : रोहित और जडेजा ने जड़ा शतक तो दूसरी तरफ डेब्यू करने वाले सरफराज ने जमाया शानदार शतक…

India vs England 3rd Test Highlight :

भारत की पहली पारी :

पहले दिन के खेल तक भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए थे और दुसरे दिन पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज़ जडेजा और कुलदीप यादव ने पारी कि शुरुआत की। हालाँकि यह दोनों बल्लेबाज़ बहुत ही जल्दी आउट हो गये। इन दोनों के आउट होने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल और अनुभवी खिलाडी आश्विन ने पारी को संभाला। इन दोनों ने मिलकर 77 रनों की साझेदारी की और इस साझेदारी का अंत रेहान अहमद ने आश्विन को पवेलियन भेज कर किया। आश्विन ने 89 गेंद पर 37 रन की पारी खेली।

आश्विन ने 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली आश्विन के बाद रेहान ने ध्रुव जुरेल को भी पवेलियन भेज दिया। ध्रुव ने 46 रनों की पारी खेली इन्होने अपनी इस पारी मे 2 चौके और 3 छक्के जड़े । हालाँकि यह अर्धशतक बनाने से चुक गये । बुमराह ने भी 26 रन बनाये । भारत की पूरी टीम 445 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी ।

दुसरे दिन इंग्लैंड की तरफ से रेहान अहमद ने 2 विकेट लिया जेम्स एंडरसन , मार्क वुड, रूट को 1-1 विकेट मिला । हालाँकि इस पूरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मार्क वुड ने 27.5 ओवर में 114 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया ।

India vs England 3rd Test इंग्लैंड की पहली पारी :

इंग्लैंड की पहली पारी में 5 रन पहले से ही जुड़े थे क्योकि आश्विन ने 102वें ओवर में पिच के बीच में रन लेते हुए पाए गये, जोकि नियम के खिलाफ है । हालाँकि इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी की शुरुआत जैक क्राउली और बेन डकेट ने की और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की । आश्विन ने जैक के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका दिया और जैक सिर्फ 15 रन ही बना पाए। इसके बाद ओली पॉप और बेन डकेट ने दुसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। हालाँकि इस साझेदारी का अंत भारत के मिया मैजिक यानी सिराज ने ओली को एलबीडबल्यू आउट करके किया।

ओली ने 55 गेंद पर 39 रन बनाये । इसके बाद इंग्लैंड अपना एक भी विकेट नहीं खोया। सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 118 गेंद पर 21 चौके और 2 छक्के की मदद से 133 रनों की धासूं शतकीय पारी खेली। दुसरे दिन के खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड 207/2 रन बना लिए हैं।

भारत की तरफ से आश्विन और सिराज को 1-1 विकेट मिला । आश्विन ने अपने इस एक विकेट के साथ 500 विकेट भी कम्पलीट कर लिए है

500 से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़

PlayerSpanMatchesWicketsAveSR5W10W
Muttiah Muralitharan1992-201013380022.72556722
Shane Warne1992-200714570825.4157.43710
James Anderson2003-202318569626.3956.8323
Anil Kumble1990-200813261929.6565.9358
Stuart Broad2007-202316760427.6855.7203
Glenn McGrath1993-200712456321.6451.9293
Courtney Walsh1984-200113251924.4457.8223
Nathan Lyon2011-202412751730.7362.7234
Ravichandran Ashwin2011-20249850023.9451.4348
source:cricbuzz

Also Know : Women Premier League 2024 : इस तारीख से शुरू हो रहा है क्रिकेट फैन्स का मिनी-फेस्टिवल…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india