IndW vs AusW 3rd One-Day Highlight 2024 : ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 3-0 से किया क्लीन स्वीप

IndW vs AusW 3rd One-Day : भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच तीसरा वनडे मैच 2 जनवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया । ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और भारतीय टीम के सामने 338 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया और जवाब में भारतीय महिला टीम मात्र 148 रनों पर ही सिमट गई ।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरे वनडे मैच में 190 रनों से परास्त किया । इस मैच की प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब फोबे लिचफील्ड को दिया गया ।

Player Of The Series :

तीन मैचो की इस वनडे सीरीज की प्लेयर ऑफ द सीरीज फोबे लिचफील्ड को मिला । इन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 260 रन बनाए ।

IndW vs AusW 3rd One-Day Toss :

तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।

IndW vs AusW 3rd One-Day Playing-XI :

भारतीय टीम :

यास्तिका भाटिया , स्मृति मंधाना, ऋचा घोष(विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, mannat kashyap, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, रेणुका ठाकुर सिंह, श्रेयंका पाटिल।

ऑस्ट्रेलियाई टीम :

फोबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ , मेगन शुट्ट ।

IndW vs AusW 3rd One-Day Highlight :

ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी :

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की परी की शुरुआत लिचफील्ड और एलिसा ने की, इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 189 रनों की जबरदस्त साझेदारी की । इस साझेदारी का अंत जबरदस्त फॉर्म में चल रही पूजा वस्त्रकर ने एलिसा को क्लीन बोल्ड करके किया, एलिसा ने 85 गेंदो में 82 रन की जबरदस्त पारी खेली, उनकी इस पारी में चार चौके और तीन शानदार छक्के शामिल है । वहीं दूसरी ओर फोबे लिचफील्ड ने अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली, इन्होंने 125 गेंदो में 119 रन की पारी खेली, उनकी इस पारी में 16 चौके और एक छक्के शामिल है ।

इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया । एशले गार्डनर ने 30 रन की,  एनाबेल सदरलैंड ने 23 रन की और अलाना किंग ने 26 रन की छोटी-छोटी पारी खेल कर, भारतीय टीम के सामने 338 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया ।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट श्रेयंका पाटिल को तीन विकेट मिले । अमनजोत कौर को दो विकेट और दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला ।

भारतीय टीम की पारी :

338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी भारतीय महिला टीम सिर्फ 148 रनों पर ही सिमट गई । भारतीय महिला टीम की शुरुआत यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना ने किया, इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी की । भारत की शुरुआत बेहद ही खराब रही और कोई भी बल्लेबाज मैदान पर अपने पैर नहीं टिका पाया । भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्मृति मंधाना ने 29 रन और इनके अलावा जेमिमा और दीप्ति शर्मा ने 25-25 रनों की पारी खेली । ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज मैदान में आते गए और पवेलियन की तरफ चलते बने ।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट जॉर्जिया वेयरहैम 6.4 ओवर में 23 रन लेकर 3 विकेट झटके । मेगन शुट्ट, अलाना किंग और एनाबेल सदरलैंड ने दो-दो विकेट लिए । एशले गार्डनर को सिर्फ एक विकेट ही मिला।

Also Read : IndiaW vs AustraliaW 2nd One Day Match : दूसरे वनडे में भी भारत को हराकर आस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीती सीरीज…

IndiaW vs AusW 1st One Day Highlight : ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पहले वनडे में भारत को 6 विकेट से परास्त किया..!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india