Killer Soup : जनवरी 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है मनोज बाजपेई की एक और जबरदस्त वेब सीरीज …

Killer Soup : यह एक कॉमेडी, ड्रामा और थ्रिलर से भरपूर वेब सीरीज है इसके क्रिएटर अभिषेक चौबे, पुणे जा मर्चेंट और हर्षद नलावडे हैं । इस वेब सीरीज में मनोज बाजपेई लीड रोल में नजर आएंगे, जो की एक बेहतरीन अभिनेता है । नेटफ्लिक्स यूजर्स के लिए बहुत ही खुशखबरी की बात है क्योंकि यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज की जाएगी।

Killer Soup Cast :

इस वेब सीरीज में कई दिग्गज अभिनेता अभिनय करते हुए नजर आएंगे । इसमें मनोज बाजपेई, लाल, सयाजी शिंदे, नासिर और कोंकणा सेन शर्मा जैसे दिग्गज अभिनेता है । वेब सीरीज से पहले यह सभी अभिनेताओं ने कई जबरदस्त वेब सीरीज में काम किया है । ट्रेलर में ऐसा देखकर लग रहा है कि यह वेब सीरीज भी बेहद ही जबरदस्त होगी ।

मनोज बाजपेई एक भारतीय एक्टर हैं जो भारतीय सिनेमा, तेलुगू और तमिल जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है । इन्होंने अब तक तीन नेशनल फिल्म अवार्ड, 6 फिल्मफेयर अवार्ड और दो एशिया पेसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स जीता है । इन्हें 2019 में पद्मश्री अवार्ड से भी नवाजा गया है । इनकी कुछ जबरदस्त फिल्में जैसे गैंग ऑफ वासेपुर, जोरम, गुलमोहर, थे फैमिली मैन, स्पेशल 26, सोन चिड़िया, रुक, इन द शैडो, भोसले, अलीगढ़, अय्यारी, सीक्रेट्स ऑफ़ द कोहिनूर जैसी कई जबरदस्त फिल्मों में अभिनय किया है ।

एम नासिर एक भारतीय डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर और पॉलिटिशियन है, जिन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है । इनकी कुछ जबरदस्त फिल्में जैसे चाची 420, फिर मिलेंगे, राउडी राठौर, साला खड़ूस, बाहुबली द बिगिनिंग, बाहुबली द कंक्लूजन, गोलीमार, बिजनेसमैन, भागीरथ, पोकीरी, लगान, बॉम्बे है ।

सयाजी शिंदे एक भारतीय अभिनेता है जिन्होंने तेलुगू मराठी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी और भोजपुरी जैसे अलग-अलग भाषाओं में काम किया है । उनकी कुछ प्रचलित मूवी जैसे बिग ब्रदर, जैकपोट, संजू, गोविंद नाम मेरा, जोड़ी नंबर वन, वास्तुशास्त्र, रोलर, पैंथर, अमर अकबर एंथोनी, स्पाइडर, हाइपर ध्रुव, बंगाल टाइगर, रेस गुर्राम, बादशाह, बिजनेसमैन, मिस्टर परफेक्ट, आर्य 2, सुपर, स्पाइडर, कॉकटेल है ।

कोकड़ा सेन शर्मा हिंदी और बंगाली फिल्मों में अभिनय करने वाली अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई विभिन्न अवार्ड अपने नाम किया है । इन्होंने ने दो नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स और तीन फिल्मफेयर अवार्ड जीता है । इन्होंने इंदिरा मूवी से अपना डेब्यू किया था जिसमें इन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल अदा किया था । इनकी कुछ मुख्य फ़िल्में जैसी मिस्टर एंड मिसेज अय्यर, पेज 3, ट्रैफिक सिग्नल, फैशन, साथ खून माफ, एक थी डायन, अकीरा , लिपस्टिक अंडर माय बरखा है ।

लाल का रियल नेम एमपी माइकल है, यह एक भारतीय अभिनेता, डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर, प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर है । इनकी कुछ प्रचलित फिल्में जैसे तलियत्तम, दया, फ्रेंड्स, वन मैन सो, ऑनर, अनवर, हनी बी, ए किंग लयर, काल

Killer Soup Release Date :

इस वेब सीरीज के पहले सीजन का पहला एपिसोड 11 जनवरी 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा । यह वेब सीरीज बेहद ही जबरदस्त होने वाली है क्योंकि नेटफ्लिक्स यूजर्स की संख्या लाखों-करोड़ों में है । आज के दौर में वेब सीरीज देखने वालों की संख्या बहुत ही अधिक हो गई है और यह वेब सीरीज भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करेगी ।

Killer Soup Trailer :

Also Read : Fighter Movie Trailer & Release Date in 2024 : जनवरी में धूम मचाएगी रितिक-दीपिका की जोड़ी…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india