Gujarat Giants vs Royal Challengers Bangalore : गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच WPL 2024 का 13वां मैच खेला गया। जहाँ पर गुजरात जायंट्स ने आरसीबी को 19 रनों से परास्त करके अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच के दोनों परियों में 13 विकेट गिरे जिसमे से 7 बल्लेबाज़ रन आउट हुए। इस मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी को दिया गया है।
Table of Contents
Gujarat Giants vs Royal Challengers Bangalore Toss
गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
Gujarat Giants vs Royal Challengers Bangalore Playin 11
गुजरात जायंट्स की टीम :
बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील ।
आरसीबी की टीम :
सब्बिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना (कप्तान), एलिसे पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनेक्स, जॉर्जिया वेरेहम, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, आशा सोभना, रेणुका ठाकुर सिंह ।
Gujarat Giants vs Royal Challengers Bangalore Highlight
गुजरात जायंट्स की पारी :
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाये। गुजरात की तरफ से पारी की शुरुआत बेथ मूनी और वोल्वार्द्त ने की। इन दोनों ने आरसीबी की गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 13 ओवर में 140 रनों की बेहद ही जबरदस्त साझेदारी करके शुरुआत की। इस साझेदारी का अंत ऋचा घोष और एकता बिष्ट ने लौरा वोल्वार्ड्ट को रन आउट करके किया।
लौरा वोल्वार्ड्ट ने 45 गेंद पर 13 शानदार चौके की मदद से 76 रनों की धासूं पारी खेली। कप्तान बेथ मूनी ने भी 51 गेंद पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद पारी खेली। इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज़ अच्छी पारी नहीं खेल पायी। आरसीबी की तरफ से सोफी मोलिनेक्स और जॉर्जिया वेरेहम को 1-1 विकेट मिला।
आरसीबी की पारी :
विशाल लक्ष्य का पीछा करने के लिए आरसीबी की तरफ से पारी की शुरुआत स्मृति मांधना और सब्बिनेनी मेघना ने की और पहले विकेट के लिए मात्र 31 रन की साझेदारी की। आरसीबी की तरफ से कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं हो पायी। लेकिन बल्लेबाजों ने कई धासूं पारियां खेलीं। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉर्जिया वेरेहम ने बनायीं , इन्होने 22 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रनों की धासूं पारी खेली हालाँकि यह रन आउट हो गयी।
इनके अलावा ऋचा ने 30 रन, सोफी डिवाइन ने 23 रन, एलिस पैरी और स्मृति मंधना ने 24-24 रनों की पारियां खेली। लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहीं। इस तरह से आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना पायी और गुजरात जायंट्स ने 19 रन से आरसीबी को हराकर WPL 2024 में अपनी पहली जीत दर्ज की।
गुजरात जायंट्स की तरफ से गार्डनर ने 2 विकेट लिया कैथरीन ब्राइस और तनूजा कँवर ने 1-1 विकेट लिया।
Must Know : T20 World Cup 2024 Schedule : आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप के 9वे सीजन का शेड्यूल हुआ जारी, देखें पूरी लिस्ट
ICC T20 World Cup History : किस टीम ने कितनी बार जीता है T20 वर्ल्ड कप ,जानिए पूरा इतिहास