Abhijeet Jogdand Success Story : UPSC में 3 नंबर से चूक के बाद Instagram से कमाते है करोडो !

Abhijeet Jogdand मूलरूप से Maharashtra के रहने वाले हैं. Abhijeet Jogdand की ये कहानी उनकी जीवन की यात्रा पर अधारित है, Abhijeet Jogdand ने पहले UPSC की तैयारी की और जिसमें असफल होने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी, Abhijeet Jogdand आज के समय में Instagram पर Travelufoodie नाम के चैनल पर food blogging का काम करते हैं. जिस पर 318K followers हैं. Abhijeet Jogdand की ये कहानी उनके UPSC की यात्रा से लेकर एक food blogger बनने तक बहुत प्रेरणादायक हैं.

Abhijeet Jogdand Success Story

अभिजीत जोगंदड महाराष्ट्र के रहने वाले हैं इनका घर Pawar Nagar, Samarth Colony, Thergaon, Pune, Pimpri-Chinchwad, Maharashtra में है इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा (12th ) जवाहर नवोदय विद्यालय से पूरा किया, अभिजीत जोगंदड महाराष्ट्र के छत्रपति संभा जी नगर के एक छोटे से गाँव सिल्लोर से आते है |

Abhijeet Jogdand

इसके बाद अभिजीत जोगंदड पोल Science से ग्रेजुएशन कर किया इसके बाद वह UPSC की तैयारी में लग गए |

आज इंस्टाग्राम पर Travelufoodie नाम से पेज बनाकर उसमें ट्रैवल और फूड से रिलेटेड कंटेंट डालकर करोड़ों रुपए कमाते हैं इनकी Travelufoodie की जर्नी स्कूल से ही शुरुआत हुआ , यह एक स्पोर्ट्स प्लेयर थे जिसके लिए वह डिफरेंट डिफरेंट स्टेट में जाकर घूमते थे और रेस्टोरेंट में जाते थे जिससे इनको ट्रैवल एंड फूड का अच्छा खासा ज्ञान हो गया था

Abhijeet Jogdand National Sports Player :

अभिजीत जोगंदड एक नेशनल प्लेयर है इन्होंने अब तक तीन नेशनल अवार्ड भी जीत चुके हैं इन्होंने यह अवार्ड स्कूल में रहकर होने वाले भारत में भाग लेकर के जीते हैं अभिजीत योगदंड एक ऐसे प्लेयर थे जिन्होंने गोवा महाराष्ट्र और अहमदाबाद जैसे स्टेट में इकलौते ऐसे प्लेयर थे जिन्होंने नवोदय विद्यालय में गोल्ड मेडल जीता है |

  1. आर्चरी
  2. हैंडबॉल
  3. बास्केटबॉल

अभिजीत जोगदंड के सच्चे दोस्त ने क्या मदद की ?

अभिजीत जोगदंड के जीवन में एक ऐसा समय है कि जब वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे तो उनके पास पॉकेट मनी बहुत कम होता था एक दिन ऐसा भी होता था कि वह सिर्फ वडा पाव खाकर के अपना पूरा दिन गुजार लेते थे

लेकिन इसी बीच वह अपने पॉकेट मनी को बढ़ाने के लिए ट्यूशन करने लगे लेकिन वह अपनी ट्यूशन और एजुकेशन यूपीएससी की तैयारी के लिए उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रैवल करना पड़ता था जिसके लिए उनके पास कोई भी साधन नहीं था

इस पर अभिजीत जब दंड का एक दोस्त उन्हें अपनी बाइक दे दिया फिर अभिजीत जोगदंड ने अपनी यूपीएससी की तैयारी और भी अच्छे से शुरू हो गई सब कुछ अच्छा चल रहा था एक समय आया एग्जाम्स में निकल गए सब कुछ क्लियर हो गए उसके बाद उनका इंटरव्यू का समय आता है यूपीएससी का

अभिजीत जोगदंड के जीवन की कठिनाइयां

यूपीएससी के इंटरव्यू के लिए हमें एक फॉर्मल ड्रेस और जूते की जरूरत पड़ती थी जो की अभिजीत जोगदंड इतने गरीब घर से आते हैं कि वह इन सबको एक साथ अफोर्ड नहीं कर सकते थे तो इस स्थान पर उनके एक फ्रेंड ने अपनी गोल्ड रिंग बेच करके उन्हें UPSC इंटरव्यू प्रिपरेशनके लिए जो भी ड्रेस चाहिए और जिस भी चीज की जरूरत थी वह उन्हें दिलाकर इंटरव्यू के लिए भेज देता है |

एक समय ऐसा आया जब अभिजीत जोगदंड के इंटरव्यू लाइफ की जर्नी चेंज होने वाली थी अभिजीत जोगदंड अपने इंटरव्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन जब इनका इंटरव्यू का रिजल्ट आता है तो यह पूरी तरह से टूट जाते हैं क्योंकि UPSC में मात्र 3 नंबर से इनका सिलेक्शन रुक जाता है जिसके कारण यह पूरी तरह से अपसेट को जाते हैं |

कब से हुई Travelufoodie की जर्नी

Abhijeet Jogdand

अभिजीत जोगदान के इंटरव्यू का रिजल्ट आता है तो वह यूपीएससी में मात्र तीन नंबर से सिलेक्शन इनका रुक जाता है जिसके कारण यह पूरी तरह से अपसेट हो जाते हैं इसके बाद उनके दोस्तों ने उनकी फिर से मदद की और बोला चलो कहीं बाहर से घूम कर आते हैं फिर आगे क्या करना उसके बारे में सोचते हैं अब जीत चले जाते हैं और वह एक लंबी दूरी तय करने के बाद एक होटल में रुकते हैं और वहां पर खाना खाते हैं तभी अभिजीत जोगदंड के मन में यह सवाल आता है ही की क्यों ना हम इस ही फील्ड में अपनी लाइफ को स्टार्ट करें तभी से Travelufoodie का स्टार्टअप हुआ |

उसके बाद उनकी लाइफ में सब कुछ अच्छा चल रहा था एक कंटेंट भी बना रहे थे और सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे थे और इनका सब कुछ बढ़िया चल रहा था अर्निंग भी स्टार्ट हो गया था लेकिन एक समय ऐसा आया जब इनका सारा सिस्टम फिर से बंद हो गया वह टाइम Covid-19 था |

अब यह करें तो क्या करें लेकिन कुछ दिन सोने के बाद इन्होंने अपने घर में खुद का कंटेंट बनाने लगे यह एक ट्रेवल एंड फूड ब्लॉगर थे यह कोविद के समय ट्रैवलिंग तो नहीं कर सकते थे लेकिन घर पर ही रहकर तरह-तरह के डिस बनाकर अपनी सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते थे और उन्होंने वही किया कोविद19 पर ज्यादातर लोग घर होने के कारण उनके पेज को देखा और फॉलो किया जिससे उनकी लाइफ में दो गुना रफ्तार से बढ़ने लगे फिर से इनकी लाइफ में सब कुछ अच्छे से चलने लगा |

अभिजीत जोगदंड के Travelufoodie का Achievement

अभिजीत जोगदंड बताते हैं कि कि उनकी Travelufoodie का पोस्ट NDTV पर दिखाया गया है इसके साथ-साथ अभिजीत योगदान जोमैटो के मैनेजर टेक भी मिल चुका है अभिजीत जोगदंड मूवी में भी ट्रेवल की फूड़ी का भी प्रमोशन कर चुके हैं |

यह भी पढ़े :

Pooja Khandelwal Success Story : पापा ने मदद करने से किया मना अपने दम पे किया इतना बड़ा काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india