Ram Mandir Ayodhya 2024 : राम मंदिर की भव्य निर्माण और मंदिर के बारे में पूरी जानकारी जाने

Ram Mandir Ayodhya : अयोध्या में बना रहे हैं भगवान श्री राम भक्ति निर्माण हो रहा है कई वर्षों बाद चल रहे अयोध्या में विवाद के कारण विवाद का निर्णय होना होने के बाद भगवान श्री राम का मंदिर बनने का कार्यकाल शुरू हुआ और यह कार्यकाल इतने समय तक चला और इतने समय तक चलने के बाद यह पूरा होने वाला है आने वाले साल 2024 को 22 जनवरी को इसका भव्य पूजन किया जाएगा और उसी दिन भगवान श्री राम को अयोध्या में विराजमान किया जाएगा |

Ram Mandir Ayodhya News

राम मंदिर का निर्माण 2.7 एकड़ में फैला हुआ है राम मंदिर की ऊंचाई की बात करें तो यह 165 फीट ऊंचाई के साथ 6 मंजिला बनाया जाएगा राम मंदिर के अलावा यहां पर 6 और मंदिर बनाए जाएंगे और राम मंदिर के लिए जो मुख्य द्वारा बनाया जाएगा उस सिंह द्वार के नाम से जाना जाएगा मंदिर के परिषद के अंदर भगवान विष्णु सूर्य देवता और पंचदेव का विराजमान होगा |

जैसे-जैसे राम मंदिर का पूजन का समय पास आ रहा है वैसे उसे अयोध्या नगरी को और ही भव्य बनाया जा रहा है इसके साथ-साथ अयोध्या में राम मंदिर की यात्रा आने वाली सब सड़कों का निर्माण भी किया जा रहा है जिससे श्रद्धालुओं को आने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो |

इसके साथ-साथ ही राम मंदिर को अगर कोई बहुत ही दूरी से देखने के लिए आना चाहता है तो उसके लिए यहां पर एयरपोर्ट की सुविधा बनवा दी गई है जिससे आप हवाई जहाज से सीधे अयोध्या नगरी आ सकते हैं और भगवान श्री राम का दर्शन कर सकते हैं |

इसी के साथ बताया गया है कि 22 जनवरी को होने वाली थी जिन जिन को जनता दिया गया वहीं मंदिर के अंदर प्रवेश कर सकता है इस दिन ज्यादा श्रद्धालु अपने के कारण वहां पर सुरक्षा की अच्छी एक इंतजाम भी किया जा रहे हैं |

बताया जा रहा है की जब भगवान श्री राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा और उनके द्वारा खोले जाएंगे तो हर दिन 150000 से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ सकते हैं |

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की पूजन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से भी आ रहे हैं जिनके लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनाया गया है और इसी पर योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राम मंदिर के उद्घाटन के समय 100 विमान से ज्यादा राम मंदिर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं |

Lucknow to Ayodhya Distance

राम मंदिर के उद्घाटन के दिन लोग देश-विदेश के कोने-कोने से आ रहे हैं और राम मंदिर के दर्शन के लिए बहुत ही उत्साहित हैं हम बात करें लखनऊ से अयोध्या डिस्टेंस की दूरी तो 134.6 किलोमीटर की दूरी है जिसे आप 2 घंटे 37 मिनट की समय से पूरा कर सकते हैं |

Nagri ho Ayodhya Si Lyrics

बंद है अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के समय गाने के लिए कुछ लिरिक्स बनाए गए हैं जो गूगल पर बहुत ज्यादा सर्च किया जा रहे हैं और उसे लोग पसंद भी कर रहे हैं यह लिरिक्स कुछ इस तरह से है-

लक्ष्मण सा भाई हो, कौशल्या माई हो
स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो
स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरन हो राघव के, जहा मेरा ठिकाना हो
चरन हो राघव के, जहा मेरा ठिकाना हो

हो त्याग भरत जैसा, सीता सी नारी हो
लव कुश के जैसी सन्तान हमारी हो
लव कुश के जैसी सन्तान हमारी हो
श्रद्धा हो श्रवण जैसी, शबरी सी भक्ति हो
हनुमात के जैसी निष्ठा और शक्ती हो
हनुमात के जैसी निष्ठा और शक्ती हो

मेरी जीवन नइया हो
प्रभु राम खवैया हो
राम कृपा की सदा मेरे सिर पर छैया हो
राम कृपा की सदा मेरे सिर पर छैया हो
सर्यो का किनारा हो
निर्मल जल धारा हो
दर्श मुझे भगवन जिस घडी तुम्हारा हो
दर्श मुझे भगवन जिस घडी तुम्हारा हो
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरन हो राघव के, जहा मेरा ठिकाना हो
चरन हो राघव के, जहा मेरा ठिकाना हो

Nagri ho Ayodhya Si Lyrics

Varanasi to Ayodhya Distance

22 जनवरी 2024 को होने वाले राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के बारे में इस दिन राम मंदिर को अयोध्या में विराजमान किया जाएगा जिसको देखने के लिए भारत देश के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं जिससे लोग अपने स्थान से अयोध्या नगरी की दूरी को सर्च कर रहे हैं इसी में अगर हम बात करें Varanasi to Ayodhya Distance की तो यह 218.8 km की दूरी है आप इसे ट्रेन के जरिए 4 घंटा 27 मिनट में इस दूरी को आसानी से तय कर सकते हैं |

Ram Mandir Ayodhya Photos

Ram Mandir Ayodhya

जैसे-जैसे राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है वैसे-वैसे राम मंदिर के टेस्ट के द्वारा फोटोस शेर की जा रही है जिसे देखने के लिए लोग बहुत ही उत्साहित हैं राम मंदिर के ट्रस्टी के द्वारा हाल ही में कुछ फोटो शेयर किए गए हैं राम मंदिर अब तक का सबसे अनोखा मंदिर बनाकर अयोध्या नगरी में विराजमान होगा |

यह भी पढ़े :

Shree Ram Airport 2024 : भगवान श्री राम जी के दर्शन करने के लिए इस दिन से फ्लाइट से जा सकेंगे अयोध्या !

Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy : ऐसा क्या हुआ की दोनों के बीच झड़प शुरू हो गया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india
Best Places to Visit in the USA in July Which is the best gaming laptop under 50000 Samsung galaxy watch 4 Top 10 sci fi movies hollywood Samsung f15 5g launch date in india