Ram Mandir Ayodhya : अयोध्या में बना रहे हैं भगवान श्री राम भक्ति निर्माण हो रहा है कई वर्षों बाद चल रहे अयोध्या में विवाद के कारण विवाद का निर्णय होना होने के बाद भगवान श्री राम का मंदिर बनने का कार्यकाल शुरू हुआ और यह कार्यकाल इतने समय तक चला और इतने समय तक चलने के बाद यह पूरा होने वाला है आने वाले साल 2024 को 22 जनवरी को इसका भव्य पूजन किया जाएगा और उसी दिन भगवान श्री राम को अयोध्या में विराजमान किया जाएगा |
Table of Contents
Ram Mandir Ayodhya News
राम मंदिर का निर्माण 2.7 एकड़ में फैला हुआ है राम मंदिर की ऊंचाई की बात करें तो यह 165 फीट ऊंचाई के साथ 6 मंजिला बनाया जाएगा राम मंदिर के अलावा यहां पर 6 और मंदिर बनाए जाएंगे और राम मंदिर के लिए जो मुख्य द्वारा बनाया जाएगा उस सिंह द्वार के नाम से जाना जाएगा मंदिर के परिषद के अंदर भगवान विष्णु सूर्य देवता और पंचदेव का विराजमान होगा |
जैसे-जैसे राम मंदिर का पूजन का समय पास आ रहा है वैसे उसे अयोध्या नगरी को और ही भव्य बनाया जा रहा है इसके साथ-साथ अयोध्या में राम मंदिर की यात्रा आने वाली सब सड़कों का निर्माण भी किया जा रहा है जिससे श्रद्धालुओं को आने में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो |
इसके साथ-साथ ही राम मंदिर को अगर कोई बहुत ही दूरी से देखने के लिए आना चाहता है तो उसके लिए यहां पर एयरपोर्ट की सुविधा बनवा दी गई है जिससे आप हवाई जहाज से सीधे अयोध्या नगरी आ सकते हैं और भगवान श्री राम का दर्शन कर सकते हैं |
Shri Ram Janmabhoomi Mandir first floor – Construction Progress.
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) December 15, 2023
श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्रथम तल – निर्माण की वर्तमान स्थिति pic.twitter.com/iYqveMeUcZ
इसी के साथ बताया गया है कि 22 जनवरी को होने वाली थी जिन जिन को जनता दिया गया वहीं मंदिर के अंदर प्रवेश कर सकता है इस दिन ज्यादा श्रद्धालु अपने के कारण वहां पर सुरक्षा की अच्छी एक इंतजाम भी किया जा रहे हैं |
बताया जा रहा है की जब भगवान श्री राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा और उनके द्वारा खोले जाएंगे तो हर दिन 150000 से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ सकते हैं |
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की पूजन के लिए श्रद्धालु दूर-दूर से भी आ रहे हैं जिनके लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनाया गया है और इसी पर योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राम मंदिर के उद्घाटन के समय 100 विमान से ज्यादा राम मंदिर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं |
Lucknow to Ayodhya Distance
राम मंदिर के उद्घाटन के दिन लोग देश-विदेश के कोने-कोने से आ रहे हैं और राम मंदिर के दर्शन के लिए बहुत ही उत्साहित हैं हम बात करें लखनऊ से अयोध्या डिस्टेंस की दूरी तो 134.6 किलोमीटर की दूरी है जिसे आप 2 घंटे 37 मिनट की समय से पूरा कर सकते हैं |
Nagri ho Ayodhya Si Lyrics
बंद है अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के समय गाने के लिए कुछ लिरिक्स बनाए गए हैं जो गूगल पर बहुत ज्यादा सर्च किया जा रहे हैं और उसे लोग पसंद भी कर रहे हैं यह लिरिक्स कुछ इस तरह से है-
लक्ष्मण सा भाई हो, कौशल्या माई हो
स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो
स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरन हो राघव के, जहा मेरा ठिकाना हो
चरन हो राघव के, जहा मेरा ठिकाना होहो त्याग भरत जैसा, सीता सी नारी हो
लव कुश के जैसी सन्तान हमारी हो
लव कुश के जैसी सन्तान हमारी हो
श्रद्धा हो श्रवण जैसी, शबरी सी भक्ति हो
हनुमात के जैसी निष्ठा और शक्ती हो
हनुमात के जैसी निष्ठा और शक्ती होमेरी जीवन नइया हो
Nagri ho Ayodhya Si Lyrics
प्रभु राम खवैया हो
राम कृपा की सदा मेरे सिर पर छैया हो
राम कृपा की सदा मेरे सिर पर छैया हो
सर्यो का किनारा हो
निर्मल जल धारा हो
दर्श मुझे भगवन जिस घडी तुम्हारा हो
दर्श मुझे भगवन जिस घडी तुम्हारा हो
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरन हो राघव के, जहा मेरा ठिकाना हो
चरन हो राघव के, जहा मेरा ठिकाना हो
Varanasi to Ayodhya Distance
22 जनवरी 2024 को होने वाले राम मंदिर के भव्य उद्घाटन के बारे में इस दिन राम मंदिर को अयोध्या में विराजमान किया जाएगा जिसको देखने के लिए भारत देश के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं जिससे लोग अपने स्थान से अयोध्या नगरी की दूरी को सर्च कर रहे हैं इसी में अगर हम बात करें Varanasi to Ayodhya Distance की तो यह 218.8 km की दूरी है आप इसे ट्रेन के जरिए 4 घंटा 27 मिनट में इस दूरी को आसानी से तय कर सकते हैं |
Ram Mandir Ayodhya Photos
जैसे-जैसे राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है वैसे-वैसे राम मंदिर के टेस्ट के द्वारा फोटोस शेर की जा रही है जिसे देखने के लिए लोग बहुत ही उत्साहित हैं राम मंदिर के ट्रस्टी के द्वारा हाल ही में कुछ फोटो शेयर किए गए हैं राम मंदिर अब तक का सबसे अनोखा मंदिर बनाकर अयोध्या नगरी में विराजमान होगा |
यह भी पढ़े :
Sandeep Maheshwari Vivek Bindra Controversy : ऐसा क्या हुआ की दोनों के बीच झड़प शुरू हो गया !