Khichdi Express Story : आज हम आप सबके सामने एक ऐसे स्टार्ट कहानी के बारे में आपके सामने लेकर रहे हैं इसके बारे में आप सुनकर चौंक जाएंगे जी हां आज हम एक युवा लड़की के नए स्टार्टअप बिजनेस के बारे में बताएंगे क्या युवा लड़की एक साल से कम समय में खिचड़ी बेचकर लाखों करोड़ों रुपए का बिजनेस तैयार कर लिया है यह बात सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा की भला कोई खिचड़ी बेचकर कैसे लाखों करोड़ों का बिजनेस बना सकता है |
इसके पहले आप बहुत सारे नए स्टार्टअप बिजनेस के बारे में सुना होगा चाई सुत्ताबार या एमबीए चायवाला जैसे बहुत सारे स्टार्टअप मिले लेकिन यह एक स्टार्टअप फूड स्टार्टअप में जो आपको बहुत ही अलग आईडियाज देता है हम बात कर रहे हैं तो मुंबई की रहने वाली आभा सिंघल के बारे में या अपनी छोटी सी उम्र में या बिजनेस स्टार्ट किया और इस बिजनेस के दम पर उन्होंने 1 साल के अंदर ही करोड़ों रुपए तक अपने बिजनेस को पहुंचा दिया है माना जाता है कि इसके पहले आभा सिंघल एक मॉडल थी अब बिजनेस स्टार्ट करने के बाद वह एक वूमेन बिजनेस एंटरप्रेन्योर बन चुकी है |
Table of Contents
Khichdi Express की करी थी शुरुवात
एक दिन ऐसे आभा सिंगल अपने दोस्तों के साथ बैठकर बात कर रही है तभी उन्हें के मन में खिचड़ी क्या यह बिजनेस का आईडिया उनके मन में आया तो इस ऑडियो को उन्होंने अपने दोस्तों के साथ शेयर किया जिससे वह साल 2019 में अपने दोस्तों के साथ या बिजनेस की शुरुआत की क्यों नहीं यह बिजनेस khichdiexpress की एक वेबसाइट के जरिए इस बिजनेस की शुरुआत की और देखते-देखते अपने बिजनेस को 1 करोड़ तक पहुंचा दिया
आभा सिंघल अपने इस खिचड़ी के बिजनेस को यहीं तक सीमित नहीं रखा उन्होंने अपने इस बिजनेस के साथ-साथ पकोड़े और बहुत सारे इंडियन डिस स्टार्ट भी कर दिया है |
खुल चुके हैं कई Outlets
आभा सिंघल के द्वारा स्टार्ट की खिचड़ी एक्सप्रेस बिज़नेस को जो कि उन्होंने 2019 में स्टार्ट किया था अब इस बिजनेस को बहुत ही आगे बढ़ा दिया है अब तक पूरे भारत में खिचड़ी एक्सप्रेस के बहुत सारे आउटलेट्स खुल चुके हैं खिचड़ी एक्सप्रेस में आपको बहुत सारे वैरायटी की खिचड़ी मिल सकती है अब इस खिचड़ी को आप Swiggy और Zomato पर भी घर बैठे ऑनलाइन घर पर मंगा सकते हैं |
आभा सिंघल के द्वारा स्टार्ट स्टार्ट किया इस बिजनेस को सबसे ज्यादा बूस्ट 2020 में कोरोना महामारी के समय हुआ था जब लोग ज्यादातर हेल्दी फूड करने की तरफ अपने आपको आकर्षित कर रहे थे |
करना पड़ा था चुनौतियों का सामना
आभा सिंघल जो की खिचड़ी एक्सप्रेस की फाउंडर है उनका जीवन बहुत ही आसान नहीं था क्योंकि बचपन में ही उनके मां माता-पिता के डिवोर्स होने के कारण घर के बीजाये स्कूल हॉस्टल और बोर्डिंग स्कूलों में ही रहना पड़ा था। वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई शुरुआत की जिससे उन्हें घर से माता-पिता का प्यार नहीं मिल सका |
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जब आभा अपने घर दुबारा पहुंची तो वहाँ वही रोजाना की लड़ाई झगडे होते रहते थे, जिसके कारण उन्होंने एक दिन अपना घर छोड़ना का फैसला बना लिया।
कुछ समय बाद वह बाहर से MBA करने का फैसला किया जिससे वह अपने आप को लंबे समय तक सपोर्ट कर सके जब वह लंबे समय के बाद MBA करने के बाद घर पर वापस आए तो वहां वही रोजाना की लड़ाई झगड़े को होते रहते थे जिससे उन्हें बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा यह सब देखते-देखते उन्होंने एक दिन अपना घर छोड़ने का फैसला भी बना लिया |
आभा सिंघल जब वह अपने घर से बाहर निकले तो वह घर से कुछ जरूरी सामान लेकर अपने दोस्तों के साथ रहने लगी आभा सिंघल एक बहुत ही सुंदर लड़की थी जिसके कारण वह मॉडलिंग में काम करने लगी और उन्हें मॉडलिंग का काम भी मिलने लगा आभा सिंगल हमेशा से सोचती थी कि मॉडलिंग में उन्हें ज्यादा काम नहीं मिल सकता जिसे उन्होंने कुछ और करने के लिए सोचा |
फिर कुछ समय बाद वह अपने इस खिचड़ी एक्सप्रेस बिजनेस के बारे में सोच और दोस्तों के साथ इस बिजनेस की शुरुआत कर दी
आज हैं 50 करोड़ की मालिक
2019 में शुरुआत किए गए खिचड़ी एक्सप्रेस से अब तक आभा सिंघल में इस बिजनेस में 50 करोड़ के पार पहुंचा दिया है जिससे आभा सिंघल एक करोड़पति Women Entrepreneur बन चुके हैं अपने इस बिजनेस से पहले साल को एक करोड़ के पार पहुंचा दिया था |
आभा सिंघल अब अपने खिचड़ी एक्सप्रेस बिज़नेस को 100 करोड़ के पार पहुंचने का लक्ष्य बनाया है आभा सिंघल का विश्वास है कि आने वाले कुछ साल में ही अपनी इस खिचड़ी एक्सप्रेस बिज़नेस को 100 करोड़ के पार पहुंचा देंगे उनका ऐसा मानना है क्योंकि वह हमेशा से अपने ऊपर विश्वास करती थी वह अपने ऊपर ही ऐसे विश्वास करके इस खिचड़ी जैसे बिजनेस की स्टार्टअप किया |
Khichdi Express Story Overview
Article Title | Khichdi Express Story |
Startup Name | Khichdi Express |
Founder | Aabha Singhal |
Homeplace | Mumbai, India |
Khichdi Express Revenue (FY 2023) | ₹50 Crore |
Official Website | https://khichdiexpress.com/ |
Our Telegram Channel Link | Click Here |
आशा करता हूं यह स्टोरी आपको पसंद आई होगी यह स्टोरी आपको सोशल मीडिया के जो भी शेयर कर सकते हैं ऐसे ही इंटरेस्टिंग स्टोरी के लिए हमारे tazakhabar.com से जुड़े रहे |